झारखंड में कोरोना से नहीं हुई कोई मौत, राजधानी रांची में सिर्फ 2 नये मामले, जानें बाकी अन्य जिलों की क्या है स्थिति
राज्य में एक्टिव केस की संख्या घट कर 1005 हो गयी है. जामताड़ा, खूंटी व चतरा तीन ऐसे जिले हैं जहां पर एक भी मरीज स्वस्थ नहीं हुए हैं. जबकि देवघर, दुमका, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, पाकुड़ व रामगढ़ में एक भी नये केस सामने नहीं आये हैं.
Jharkhand Coronavirus Update रांची : सोमवार को राज्य में कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई, जबकि 115 लोग स्वस्थ हुए और 90 नये केस सामने आये. रांची में सिर्फ दो नये केस सामने आये हैं. जबकि 12 लोग स्वस्थ हुए हैं. यह राजधानी के लिए राहत की खबर है. जिन जिलों में सर्वाधिक केस मिले हैं उनमें पूर्वी सिंहभूम में 19, गुमला में 10, बोकारो में 09, गढ़वा में आठ, लातेहार व सिमडेगा सात-सात केस शामिल हैं.
राज्य में एक्टिव केस की संख्या घट कर 1005 हो गयी है. जामताड़ा, खूंटी व चतरा तीन ऐसे जिले हैं जहां पर एक भी मरीज स्वस्थ नहीं हुए हैं. जबकि देवघर, दुमका, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, पाकुड़ व रामगढ़ में एक भी नये केस सामने नहीं आये हैं.
राज्य में अब तक 98,92,177 सैंपल लिये गये हैं. इसमें 98,80,072 सैंपल की जांच हुई है. अभी बैकलॉग 12,105 है. जबकि 95,34,632 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अब तक राज्य में 5111 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. पिछले सात दिनों में देश में मौत की दर 1.30 फीसदी व झारखंड में 1.47 फीसदी है. देश में कोरोना का ग्रोथ रेट 0.12 फीसदी व झारखंड में यह 0.03 फीसदी है. इसी तरह रिकवरी दर देश का 96.80 फीसदी व झारखंड का 98.22 फीसदी पर बरकरार है.
कहां-कितने नये संक्रमित मिले
बोकारो-09, चतरा-01, देवघर-00, धनबाद-02, दुमका-00, पूर्वी सिंहभूम-19, गढ़वा-08, गिरिडीह-05, गोड्डा-01, गुमला-10, हजारीबाग-06, जामताड़ा-00, खूंटी-00, कोडरमा-00, लातेहार-07, लोहरदगा-02, पाकुड़-00, पलामू-01, रामगढ़-00, रांची-02, साहेबगंज-02, सरायकेला-06, सिमडेगा-07, पश्चिम सिंहभूम-02.