Loading election data...

Coronavirus In Jharkhand: झारखंड में रविवार को एक भी पॉजिटिव मामला नहीं, 27 लोग हुए स्वस्थ

झारखंड में आज राहत वाली खबर है. रविवार 3 मई को एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. रिम्स की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कुल 364 नमूनों की जांच की गयी. इनमें कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. वहीं रविवार तक 27 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अभी कुल एक्टिव मामले 85 हैं. राज्य में अबतक 115 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा रांची से मिले हैं.

By AmleshNandan Sinha | May 3, 2020 10:55 PM

रांची : झारखंड में आज राहत वाली खबर है. रविवार 3 मई को एक भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है. रिम्स की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज कुल 364 नमूनों की जांच की गयी. इनमें कोई भी पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया. वहीं रविवार तक 27 लोग ठीक भी हुए हैं. राज्य में अभी कुल एक्टिव मामले 85 हैं. राज्य में अबतक 115 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें सबसे ज्यादा रांची से मिले हैं.

Also Read: वायु सेना ने रांची के तीन कोविड-19 अस्पतालों के कोरोना योद्धाओं पर की हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा, दिया अनोखा सम्मान

झारखंड में कोरोना का पहला मामला रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से सामने आया था, जहां एक विदेशी महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी थी. पहला मामला 31 मार्च को सामने आया था. इस मामले के बाद लगातार झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती गयी अकेले हिंदपीढ़ी में 60 मामले हैं. इनमें कई ठीक हो चुके हैं, जबकि हिंदपीढ़ी के दो लोगों की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

राज्य में रविवार को एमजीएम, पीएमसीएच व इटकी की लैब में 364 कोरोना संदिग्ध के सैंपल की जांच की गयी. स्वास्थ्य विभाग ने बुलिटेन जारी कर यह बताया है कि सभी 364 सैंपल निगेटिव आया है. जांच रिपोर्ट की जानकारी संबंधित जिला प्रशासन को करा दी गयी है. रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के सैंपल की जांच एमजीएम में की गयी, जिसमें सभी कर्मचारियों का सैंपल निगेटिव आया है ऐसे में रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के डॉक्टर व कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. ऐसे में मंगलवार से रिम्स में कोरोना सैंपल की जांच शुरू होने की उम्मीद जग गयी है. एक मई को एक कोरोना मरीज मिलने के बाद रिम्स में जांच तीन दिनों के लिए रोक दी गयी थी.

हिंदपीढ़ी के कई इलाके में थर्मल स्क्रीनिंग, लोगों ने किया सहयोग

राज्य में सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव रांची के हिंदपीढ़ी से मिले हैं. इसे देखते हुए हिंदपीढ़ी में जिला प्रशासन की विशेष नजर है. रविवार को हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नूर नगर, निजाम नगर, पुरानी रांची, मोजाहिद नगर, मोती मसजिद इलाके में थर्मल स्क्रीनिंग की गयी. इसमें लोगों ने मेडिकल टीम का भरपूर सहयोग किया. लोग स्वयं घर से निकल थर्मल स्क्रीनिंग करा रहे थे. वहीं, इलाके के अब लगभग 99 प्रतिशत लोग मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version