रांचीवासियों के लिए आयी राहत की खबर, नये संक्रमितों के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा हुए स्वस्थ

कोरोना की तीसरी लहर के बीच रांची से एक राहत देने वाली खबर सामने आयी है. रविवार को 888 नये संक्रमित मरीज मिले जबकि 1083 लोगों ने इसे मात दी. यानी कि 22 फीसदी मरीज स्वास्थ्य होने वाले लोगों की तुलना में ज्यादा स्वास्थ्य हुए.

By Prabhat Khabar News Desk | January 17, 2022 11:52 AM

रांची : कोरोना की तीसरी लहर के बीच राहत भरी खबर आयी है. रविवार को रांची जिले में 888 नये कोरोना संक्रमित मिले, जबकि 1083 संक्रमित कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो गये. स्वस्थ होनेवालों की संख्या नये संक्रमितों के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है.

फिलहाल, रांची जिले में राज्य के सबसे ज्यादा 12,278 एक्टिव केस हैं. हालांकि, रांची जिले में अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को जांच कम हुई, लेकिन संक्रमण की दर अधिक दर्ज की गयी. इस दिन रांची जिले में 9,706 सैंपलों की जांच की गयी. जबकि संक्रमण की दर 9.17 प्रतिशत रही.

इधर, रविवार को रिम्स में भर्ती दो कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. इनमें मेडिसिन डी-2 वार्ड में भर्ती 52 वर्षीय एक व्यक्ति और कोविड आइसीयू में भर्ती 46 वर्षीय महिला शामिल हैं. महिला किडनी सहित कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित थी. वहीं, रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में रविवार को 391 सैंपलों की जांच की गयी.

इनमें रांची जिले के 246 और रिम्स से संग्रहित 145 सैंपल भी शामिल थे. जांच के बाद कुल 177 संक्रमित पाये गये, जिसमें 110 रांची जिले के और 67 संक्रमित रिम्स के हैं. रिम्स के संक्रमितों में कई सीनियर व जूनियर डॉक्टर, नर्स, नर्सिंग स्टूडेंट और मरीज शामिल हैं. इसके अलावा रिम्स में भर्ती नौ संक्रमितों की रिपोर्ट दोबारा पॉजिटिव आयी है.

उधर, रिम्स के डॉक्टर और नर्सिंग स्टॉफ हल्के संक्रमण में भी मैनपावर की कमी के कारण अपनी सेवाएं दे रहे हैं. रिम्स के कोविड वार्ड में फिलहाल 73 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है. कोविड आइसीयू में 15, पेइंग वार्ड में एक, डेंगू वार्ड में सात, मेडिसिन सी-2 वार्ड में 16, सर्जरी डी-2 वार्ड में 22, पीडियेट्रिक वार्ड-2 में 08, आर्थो ए-2 में दो और ऑर्थो सी-2 में दो संक्रमित भर्ती हैं. वहीं, पोस्ट कोविड के 16 संक्रमितों का भी इलाज चल रहा है.

रविवार को जांच कम हुई, लेकिन संक्रमण की दर रही अधिक

रिम्स में 391 सैंपलों की हुई जांच, 177 संक्रमित मिले, इनमें 67 रिम्स के

मदद चाहिए, तो कोविड कंट्रोल रूम को करें फोन

जिला प्रशासन की ओर से कोविड कंट्रोल रूम संचालित किया जा रहा है. होम आइसोलेशन वाले संक्रमित और अन्य लोग सहायता व उपचार के लिए कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर- 0651-2200008, 2200009 पर संपर्क कर सकते हैं. उनकी पूरी मदद की जायेगी. साथ ही कोरोना रोधी किट उनके घरों तक पहुंचाया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version