Coronavirus In Jharkhand : रांची : झारखंड की राजधानी रांची के प्रसिद्ध अस्पताल रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप की तबीयत बिगड़ गयी है. उन्हें हार्ट अटैक आया है. छाती में दर्द के बाद उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स अधीक्षक के स्वास्थ्य की जानकारी ली. डॉ कश्यप कोरोना संक्रमित हैं. वे होम आइसोलेशन में थे.
रिम्स के अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप को हार्ट अटैक आया है. इससे इनकी तबीयत बिगड़ गयी है. छाती में दर्द के बाद उन्हें रिम्स के कार्डियोलॉजी सुपर स्पेशियलिटी में शिफ्ट किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रिम्स अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप के स्वास्थ्य की जानकारी ली. आपको बता दें कि दो दिनों पहले वे कोरोना संक्रमित पाये गये थे. इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था. वे होम आइसोलेशन में थे.
झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के अधीक्षक डॉक्टर विवेक कश्यप दो दिनों पहले कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. इसके बाद वे होम आइसोलेशन में थे. अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया. इसके बाद उनका रिम्स के कार्डियोलॉजी विभाग में इलाज चल रहा है.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में 1478 संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक 68,578 संक्रमित मिल चुके हैं और 54,052 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय एक्टिव केस 13,924 हैं. कोरोना से राज्य में दो दिनों में 23 मरीजों की मौत हुई है. 17 सितंबर को 17 और 18 सितंबर को छह मरीजों की मौत हुई. इनमें जमशेदपुर से नौ, धनबाद के पांच, दुमका, चतरा, जामताड़ा व पलामू से एक-एक, रांची से तीन और पश्चिमी सिंहभूम के दो मरीज शामिल हैं. राज्य में कोरोना से मरनेवालों का कुल आंकड़ा 602 पहुंच गया है.
Posted By : Guru Swarup Mishra