अब झारखंड के प्राइवेट लैब्स में RTPCR जांच 300 रुपये में, होम कलेक्शन के लिए देने होंगे सिर्फ इतने रुपये

प्रभात खबर में समाचार छपने के बाद आज सरकार ने आरटीपीसीआर जांच की कीमत 300 रुपये कर दी है वहीं जांचकर्ता को होम विजिट करने पर 100 रुपये ही लेना है. पहले इसकी कीमत प्राइवेट लैब्स में 400 रुपये थी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 21, 2022 6:33 AM
an image

रांची : झारखंड में आरटीपीसीआर की नयी जांच दर 300 रुपये निर्धारित की गयी है. वहीं जांचकर्ता को होम विजिट करने पर 100 रुपये ही लेना है, भले ही एक घर में परिवार के कई सदस्य क्यों न हों. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिया है.

आदेश में बताया गया है कि आरटीपीसीआर, एक्सट्रैक्शन व वीटियम किट की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके बाद राज्य में जांच दर की समीक्षा की गयी. समीक्षा के बाद 400 रुपये की दर को कम करते हुए 300 रुपये करने का निर्णय लिया गया. वहीं होम कलेक्शन के लिए नयी दर 200 रुपये की जगह 100 रुपये तय कर दी गयी है.

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. निजी अस्पताल और लैब में रैपिड एंटीजन की जांच दर 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दी गयी है. यह नयी दर भी तत्काल प्रभाव से लागू है. जांच में पीपीइ किट और सभी प्रकार के टैक्स शामिल हैं.

नयी दर निर्धारित होने से राज्य के लोगों को निजी लैब में जांच करना आसान होगा. नयी जांच के निर्धारण की जानकारी सभी उपायुक्तों, सिविल सर्जन, राज्य के सभी निजी अस्पताल प्रबंधन व लैब संचालकों को दे दी गयी है. सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि निर्धारित दर का कोई उल्लंघन करता है, तो उस पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, निजी लैब संचालकों ने सरकार के इस फैसले का विरोध किया है.

निजी अस्पताल व लैब में रैपिड एंटीजन की जांच दर 150 रुपये से घटाकर 50 रुपये कर दी गयी है
जनहित में िनर्णय, बेहतर सेवा मुहैया कराने का संकल्प

आरटीपीसीआर की जांच दर जनहित में घटाकर 300 रुपये की गयी है. होम कलेक्शन के नाम पर अनावश्यक रूप से एक घर में आकर हर सदस्य से पैसा लिया जा रहा था. सरकार ने इसकी दर भी निर्धारित कर दी है. सरकार राज्य के सभी लोगों को सस्ती और बेहतर सेवा मुहैया कराने के लिए कृतसंकल्प है.

बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री

Posted by : Sameer Oraon

Exit mobile version