23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Jharkhand : कोरोना की रफ्तार थमते ही बढ़ी रांची से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या, अनलॉक होते ही देश के कई राज्यों के लिए निकलने लगे यात्री

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना महामारी के मामले कम होते ही हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ गयी है. एक जून को एयरपोर्ट पर सात विमान आये और सात गये. इससे 597 यात्री उतरे और 953 गये, जबकि 14 जून को 12 विमानों ने रांची से उड़ान भरी और इसमें 749 यात्री आए और 1215 यात्री बाहर गए. आपको बता दें कि रांची से 31 विमानों के उड़ने की अनुमति है.

Coronavirus In Jharkhand, रांची न्यूज : झारखंड में कोरोना महामारी के मामले कम होते ही हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या पहले के मुकाबले बढ़ गयी है. एक जून को एयरपोर्ट पर सात विमान आये और सात गये. इससे 597 यात्री उतरे और 953 गये, जबकि 14 जून को 12 विमानों ने रांची से उड़ान भरी और इसमें 749 यात्री आए और 1215 यात्री बाहर गए. आपको बता दें कि रांची से 31 विमानों के उड़ने की अनुमति है.

झारखंड में कोरोना की रफ्तार थमते ही रांची से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही हवाई सफर करने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. देश के विभिन्न राज्यों के अनलॉक होने के साथ ही हवाई सफर करने वाले यात्री निकलने लगे हैं. कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए पिछले दिनों कई विमानों की उड़ान रोक दी गयी थी. कोरोना का मामला नियंत्रित होने व अनलॉक के कारण यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है.

Also Read: Jharkhand Unlock 3.0 News : झारखंड में 8वीं बार बढ़ा स्वास्‍थ्य सुरक्षा सप्ताह, अब सभी जिलों में 4 बजे तक खुलेंगी सभी दुकानें, लागू रहेगा वीकेंड लॉकडाउन, इन पर रहेगा प्रतिबंध, पढ़िए पूरी डिटेल्स

14 जून को 12 विमानों ने रांची से उड़ान भरी. इसमें 749 यात्री आए और 1215 यात्री बाहर गए. 13 जून को 14 विमानों ने उड़ान भरी. इसमें 1063 यात्री दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, पटना, बेंगलुरु, हैदराबाद से आए और 1698 यात्री रांची से बाहर गए. 12 जून को 14 विमानों ने उड़ान भरी. इसमें 1388 यात्री बाहर से आए और 1852 यात्रियों ने रांची से उड़ान भरी.

Also Read: JAC Board 10th,12th Result 2021 : झारखंड में मैट्रिक-इंटरमीडिएट के रिजल्ट की चल रही तैयारी, पिछले साल से कैसा रहेगा इस बार का रिजल्ट, पढ़िए ये रिपोर्ट

11 जून को 11 विमानों की आवाजाही हुई. इसमें आने वाले 957 और जाने वाले 1287 यात्री थे. इससे पहले 10 जून को सात विमानों का परिचालन हुआ था. 465 यात्री आए और 876 यात्रियों ने रांची से बाहर अन्य शहरों के लिए उड़ान भरी. नौ जून को नौ विमान आये और गये. इससे 694 लोग आये और 1147 यात्री गये.

Also Read: शहादत के 13 साल बाद भी परिजनों को नहीं मिलीं सरकारी सुविधाएं, पिता का छलका दर्द, सारंडा में नक्सली हमले में शहीद हुए थे दिनेश कुमार बेसरा

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें