तीसरी लहर में झारखंड के 30 से 44 साल के युवा हुए सबसे ज्यादा संक्रमित, जानें किस आयु वर्ग के कितने लोग
कोरोना की तीसरी लहर में झारखंड के 30 से 44 आयु वर्ग के लोग सबसे ज्यादा संक्रमित हुए हैं. जबकि दूसरे नंबर पर 15 से 29 साल के बीच लोग प्रभावित हैं. लेकिन इस लहर में अधेड़ व बुजुर्ग लोग कम संक्रमित हुए हैं.
रांची : झारखंड में तीसरी लहर में सबसे अधिक संक्रमित 30 से 44 आयु वर्ग के लोग हुए हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 15 से 29 वर्ष के युवा प्रभावित होनेवालों में शामिल हैं. दोनों आयु वर्ग कामकाजी लोगों या छात्रों का है, जो अक्सर बाहर किसी न किसी काम से निकलते हैं. झारखंड में 25 दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 के बीच करीब 31467 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 30 से 44 आयु वर्ग के 34.75 प्रतिशत और 15 से 29 आयु वर्ग के 32.60 प्रतिशत संक्रमित मिल चुके हैं. 30 से 44 आयु वर्ग के 10935 संक्रमित हुए हैं, जबकि 15 से 29 आयु वर्ग के 10260 संक्रमित हुए हैं.
बच्चे भी संक्रमित हुए हैं :
राज्य में तीसरी लहर में अब तक मिले कुल संक्रमितों में 4.72 प्रतिशत बच्चे भी हैं. शून्य से 14 वर्ष आयु वर्ग के इन बच्चों की संख्या 1488 हैं, जो संक्रमित हुए हैं.
अधेड़ व बुजुर्ग कम संक्रमित :
तीसरी लहर में 45 से 59 आयु वर्ग के संक्रमितों की संख्या 6470 है, जो कुल संक्रमितों का 20.56% है. हालांकि इस बार 60 प्लस के लोग कम संक्रमित हुए हैं. इनकी संख्या 2314 है, जो कुल संक्रमितों का 7.35% है. मौत का आंकड़ा बुजुर्गों के लिए चिंताजनक है. 25 दिसंबर से 10 जनवरी तक कुल 27 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 21 बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 60 या उससे ज्यादा थी.
मंगलवार को राज्य में 4,719 संक्रमित मिले
1,592 संक्रमित रांची के
जिला संक्रमित मिले
बोकारो 189
चतरा 111
देवघर 173
धनबाद 158
दुमका 94
पू सिंहभूम 1160
गढ़वा 60
गिरिडीह 27
गोड्डा 51
गुमला 67
हजारीबाग 265
जामताड़ा 49
खूंटी 77
कोडरमा 14
लातेहार 39
लोहरदगा 72
पाकुड़ 36
पलामू 139
रामगढ़ 80
रांची 1592
साहेबगंज 39
सरायकेला 41
सिमडेगा 29
प सिंहभूम 98
दिसंबर 2021 से 10 जनवरी 2022 का आंकड़ा
उम्र प्रतिशत
30-44 वर्ष 34.75
15-29 वर्ष 32.60
45-59 वर्ष 20.56
60 प्लस 7.35
0-14 वर्ष 4.72
Posted By : Sameer Oraon