Coronavirus In Jharkhand : झारखंड में 12 मई की तक 74.77 लाख से अधिक की हुई जांच, 3.96% मिले संक्रमित, जानें जिलावार संक्रमितों की संख्या

वहीं, कुल संक्रमितों का 80.25 फीसदी लोग (2,38,277) स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सबसे ज्यादा 78,749 संक्रमित रांची में मिले हैं. इनमें से 59,604 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. यानी रांची में कुल संक्रमित के 75.7 फीसदी लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2021 10:57 AM

Jharkhand Coronavirus Update, Jharkhand Coronavirus Infection Rate रांची : राज्य में कोरोना संक्रमण की पहली लहर से लेकर दूसरी लहर में अब तक 74,77,648 लोगों की जांच की जा चुकी है. इनमें से 2,96,895 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यानी अब तक हुए कुल जांच के 3.96 फीसदी लाेग संक्रमित मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग ने 12 मई (सुबह नौ बजे तक) को जारी हेल्थ बुलेटिन में ये आंकड़े जारी किये हैं.

वहीं, कुल संक्रमितों का 80.25 फीसदी लोग (2,38,277) स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में सबसे ज्यादा 78,749 संक्रमित रांची में मिले हैं. इनमें से 59,604 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. यानी रांची में कुल संक्रमित के 75.7 फीसदी लोग कोरोना को मात दे चुके हैं.

इधर, पूर्वी सिंहभूम में 42,793 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 36,381 ठीक हो गये हैं. यानी 85 फीसदी लोग ठीक होकर चले गये हैं. वहीं, हजारीबाग में अबतक 15,693 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें 76.8 फीसदी की दर से 12,049 लोग स्वस्थ हुए हैं. धनबाद में अब तक 13,387 लोग संक्रमित हुए है, जिसमें 86 फीसदी की दर से 11,494 लोग स्वस्थ हुए हैं. रामगढ़ में कुल 11,766 लोग संक्रमित हुए, जिसमें से 9,149 लोगों ने कोरोना को मात दी है. यानी यहां 78 फीसदी लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

राज्य के 24 जिले में 12 मई तक स्वस्थ होनेवाले मरीजों की स्थिति (% में)
बढ़ी जांच की संख्या

राज्य में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच की संख्या बढ़ायी गयी है. राज्य भर में 12 मई (सुबह नौ बजे तक) को आरटीपीसीआर, ट्रूनेट व रैपीड एंटीजेन किट के माध्यम से 46,635 लोगों की जांच की गयी. वहीं, एक मई को 31,295 लोगों की कोरोना जांच की गयी.

जिला कुल संक्रमित स्वस्थ

बोकारो 16231 12325

चतरा 4707 3178

देवघर 9067 7276

धनबाद 13378 11494

दुमका 4214 3471

पूर्वी सिंहभूम 42793 36381

गढ़वा 5414 4171

गिरिडीह 7195 5542

जिला कुल संक्रमित स्वस्थ

गोड्डा 5030 4570

गुमला 7567 5448

हजारीबाग 15693 12049

जामताड़ा 4656 3554

खूंटी 6406 5138

कोडरमा 11016 9376

लातेहार 6162 3100

लोहरदगा 5505 3979

जिला कुल संक्रमित स्वस्थ

पाकुड़ 2186 1389

पलामू 8922 7429

रामगढ़ 11766 9149

रांची 78749 59604

साहिबगंज 4163 3830

सरायकेला 6181 5123

सिमडेगा 5206 4190

प सिंहभूम 10323 8980

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version