Alert! झारखंड में कोरोना संक्रमण के मामले में आया जबरदस्त उछाल, एक दिन में आये 155 मामले, जानें एक्टिव केस
झारखंड दिन प्रतिदिन कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है, कल ही राज्य में एक दिन में 155 नये मामले सामने आये हैं, जिसमें सबसे ज्यादा मामले रांची जिले से हैं. एब एक्टिव केस की संख्या 608 हो गयी है.
Jharkhand Corona Update रांची : राज्य में नये संक्रमितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. राज्य का एक्टिव केस 608 हो गया है. राज्य में मंगलवार को एक दिन में सबसे ज्यादा 155 संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. रांची में सबसे ज्यादा 53 संक्रमित मिले हैं. वहीं धनबाद में 20, कोडरमा में 23, पूर्वी सिंहभूम-14, हजारीबाग-12, बोकारो-08, दुमका-05, चतरा-04, देवघर-04, गिरिडीह-03, पं सिंहभूम-03, पलामू-02 के साथ गुमला में एक, जामताड़ा में एक, सरायकेला में एक और खूंटी में एक संक्रमित मिले हैं.
एक्टिव केस बढ़े :
एक्टिव केस की बढ़ती संख्या ने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित प्रभावित जिलों को सख्ती बरतने का निर्देश दिया गया है. इधर,पलामू में लगभग तीन माह बाद फिर से कोरोना संक्रमित मिले हैं. बताया गया कि जांच के बाद जो दो संक्रमित मिले हैं, वह हुसैनाबाद इलाके के हैं. दोनों पति-पत्नी ओड़िशा में रहकर काम करते थे और गांव लौटे है. आरटीपीसीआर की जांच में उनकी पहचान हुई है. इधर टंडवा में मंगलवार को तीन कोरोना संक्रमित मिले, जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मी समेत तीन लोग शामिल हैं.
रांची जिले में प्रशासन ने तैयार किया 550 बेड :
रांची जिले में संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने करीब 500 बेड तैयार कर लिया है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल रांची में 350 बेड, सीसीएल में 100 और रिसालदार बाबा मजार के पास स्थित अर्बन हॉस्पिटल में 100 बेड आरक्षित कर दिये गये हैं. वहीं रिम्स को भी सतर्क रहने और बेड तैयार रखने का निर्देश दिया गया है.
Posted By : Sameer Oraon