Coronavirus In Jharkhand : कोरोना की लड़ाई में बड़ा कदम, कोविड सर्किट के माध्यम से मिलेगा ऑक्सीजन बेड, सीएम सोरेन आज करेंगे उदघाटन
इसके तहत रांची व जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं उपलब्ध मिलता है, तो उन्हें निकटतम जिले में यह सुविधा दिलायी जायेगी. ज्ञात हो कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने को लेकर सीएम लगातार प्रयास करते आ रहे हैं.
Jharkhand Coronavirus Update, Covid Circuit In Jharkhand Update रांची : कोविड-19 के खिलाफ चल रही जंग को लेकर राज्य सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाया है. कोरोना मरीजों को अब कोविड सर्किट के माध्यम से सुविधाएं दी जायेंगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शनिवार को दो कोविड सर्किट का ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. ये कोविड सर्किट रांची और जमशेदपुर में होंगे.
इसके तहत रांची व जमशेदपुर के अस्पतालों में मरीजों को अगर ऑक्सीजन युक्त बेड नहीं उपलब्ध मिलता है, तो उन्हें निकटतम जिले में यह सुविधा दिलायी जायेगी. ज्ञात हो कि कोरोना मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने को लेकर सीएम लगातार प्रयास करते आ रहे हैं.
इस सिलसिले में कोविड सर्किट के माध्यम से मरीजों को ऑक्सीजन युक्त बेड उपलब्ध कराया जा रहा है. जो कोरोना संक्रमित मरीज़ इस सुविधा का लाभ लेना चाहते हैं, वह 104 नंबर पर कॉल कर अपने निकटवर्ती जिले के अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं. यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है.
Posted By : Sameer Oraon