15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बेदम हुआ कोरोना, साप्ताहिक संक्रमण वृद्धि दर शून्य पर, एक्टव केस डबल डिजिट पर

कोरोना की दूसरी लहर की रफ्तार अब थम गयी है, राज्य में साप्ताहिक संक्रमण वृद्धि दर शून्य फीसदी हो गयी है, जबकि 60 दिनों पहले ये 0.01 फीसदी था.

रांची : राज्य में कोरोना की दूसरी लहर में शुरू हुआ कोरोना का प्रसार अब थम गया है. 18 सितंबर को जारी स्वास्थ्य विभाग की कोरोना बुलेटिन के अनुसार, राज्य में साप्ताहिक संक्रमण वृद्धि दर शून्य फीसदी हो गयी है, जबकि 60 दिन पहले यह आंकड़ा 0.01 फीसदी था. राज्य में अप्रैल के दौरान कोरोना की दूसरी लहर जब चरम पर थी, तो साप्ताहिक संक्रमण वृद्धि दर 2.61 फीसदी तक पहुंच गयी थी. देश की साप्ताहिक संक्रमण वृद्धि दर की बात हो, तो 60 दिन पहले यह 0.09% थी और अभी 0.07 फीसदी है. राज्य में एक्टिव केस भी कम होकर तीन से दो अंकों में पहुंच गया है.

संक्रमितों का आंकड़ा भी घटा :

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 18 जुलाई को राज्य में एक्टिव केस की संख्या 327 थी, पर 61 दिन बाद 19 सितंबर को यह आंकड़ा 56 पर आ गया है.

नये संक्रमित जुलाई में किसी दिन ज्यादा तो किसी दिन कम मिल रहे थे. विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना की दूसरी लहर का वायरस अब कमजोर हो गया है. संक्रमित होने व टीका लेने से लोगों में एंटीबॉडी तैयार हो गयी है.

15 दिनों में एक भी मौत नहीं :

राज्य में अब तक 3,48,114 लोग संक्रमित हुए हैं. इनमें से 5,133 संक्रमितों की मौत हुई. कोरोना की दूसरी लहर (मार्च, अप्रैल व मई) में ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. विगत दो महीनों से संक्रमितों की मौत में कमी आयी है. पिछले 60 दिनों में कोरोना से 13 संंक्रमितों की मौत हुई है. 18 जुलाई को राज्य में कुल मौत का आंकड़ा 5,120 था. 18 सितंबर को यह 5,133 है. पिछले 15 दिनों में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. चार सितंबर को एक संक्रमित की मौत हुई थी.

झारखंड                            देश

0.01% 0.09%

संक्रमण वृद्धि दर रिकवरी रेट

98.42% 97.30%

राज्य में एक्टिव केस 56
जिला केस

बोकारो 01

चतरा 05

देवघर 02

धनबाद 01

पूर्वी सिंहभूम 02

जामताड़ा 07

खूंटी 04

लातेहार 01

लोहरदगा 03

रांची 27

सरायकेला 03

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें