Coronavirus In Jharkhand : रांची : झारखंड के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी ने राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की. इस दौरान राज्यपाल ने उनसे राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव से राज्यपाल ने कहा कि लोगों में यह भ्रम फैल गया है कि झारखंड में कोरोना महामारी खत्म हो गयी है, जबकि हर दिन बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. इससे लोगों की जान भी जा रही है.
कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बावजूद बहुत से लोग मास्क नहीं पहन रहे हैं. सोशल डिस्टैंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. कोरोना को लेकर लोगों में काफी लापरवाही देखी जा रही है. उन्होंने कहा कि आम लोगों को समझाना होगा कि जब तक कोरोना की वैक्सीन नहीं आ जाती, तब तक परहेज ही उपाय है. लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए. राज्यपाल ने स्वास्थ्य सचिव से कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को और जागरूक करने की जरूरत है.
राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने गोड्डा में कार्यरत चिकित्सक विजय कृष्ण श्रीवास्तव की संदेहास्पद मौत के विषय में चर्चा की. उन्होंने कहा कि किसी भी कर्मी को ससमय वेतन न मिलना न्यायसंगत नहीं है. पूरे देश में जब जनता इन कोरोना योद्धाओं के साथ हैं, उनके उत्साह को बढ़ा रही है और उनके प्रति आभार प्रकट कर रही है, तो ऐसे में एक चिकित्सक की संदेहास्पद मौत का बड़ा कारण आर्थिक तंगी होना संवेदनहीनता का परिचायक है. उन्होंने इस दिशा में संवेदनशीलता के साथ काम करने को कहा.
Posted By : Guru Swarup Mishra