Loading election data...

Coronavirus In Ranchi : कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसालदारबाबा डोरंडा में 100 बेड की व्यवस्था, उपायुक्त ने तैयारियों का लिया जायजा

Coronavirus In Ranchi, रांची न्यूज : रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसालदारबाबा डोरंडा में 100 बेड की व्यवस्था की गई है. आज सोमवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसालदारबाबा डोरंडा पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2021 2:58 PM

Coronavirus In Ranchi, रांची न्यूज : रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए बेड की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसालदारबाबा डोरंडा में 100 बेड की व्यवस्था की गई है. आज सोमवार को रांची के उपायुक्त छवि रंजन शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसालदारबाबा डोरंडा पहुंचे और तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

राजधानी रांची के शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसालदारबाबा डोरंडा में तैयारियों का जायजा लेने आज सोमवार को उपायुक्त छवि रंजन पहुंचे. यहां उन्होंने बारीकी से व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान संबंधित पदाधिकारियों से मरीजों के इलाज के लिए बनाये गये 100 बेड, मरीजों के आने, स्क्रीनिंग, एडमिशन समेत अन्य सुविधाओं की जानकारी ली.

Also Read: झारखंड में जब सूर्य के चारों तरफ दिखने लगी रेड व ब्लू कलर रिंग, मोबाइल कैमरे में अनोखे नजारे को कैद करने की मची होड़, देखिए 22 डिग्री सर्कुलर हलो की Exclusive Pics

रांची के उपायुक्त छवि रंजन ने व्यवस्था का जायजा लेने के बाद संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि पूरी सावधानी और सुरक्षा के साथ मरीजों का इलाज करें. इलाज के दौरान मरीजों को किसी तरह की समस्या ना हो, इसका पूरा ख्याल रखें.

Also Read: Train News : झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में नक्सलियों का उत्पात, भारत बंद से पहले लैंडमाइंस से उड़ाया रेलवे ट्रैक, घंटों ठप रहा हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग, ट्रेनों का परिचालन हुआ शुरू

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version