Coronavirus In Ranchi : कोरोना की जंग में लापरवाही के खिलाफ रांची जिला प्रशासन सख्त, डॉक्टर एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के खिलाफ FIR दर्ज
Coronavirus In Ranchi, रांची न्यूज : रांची जिला प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पैनी नजर है. इसके बावजूद कई ऐसे भी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हैं, जो अपने कर्त्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में भी वे प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपनी सेवाएं देने से मुकर रहे हैं. इस मामले में डॉ कीर्ति त्रिपाठी एवं पूर्णिमा बेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Coronavirus In Ranchi, रांची न्यूज : रांची जिला प्रशासन द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना की रोकथाम को लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन की स्वास्थ्य व्यवस्था पर पैनी नजर है. इसके बावजूद कई ऐसे भी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी हैं, जो अपने कर्त्तव्य एवं दायित्व का निर्वहन नहीं कर रहे हैं. कोरोना जैसी आपदा की घड़ी में भी वे प्रतिनियुक्ति स्थल पर अपनी सेवाएं देने से मुकर रहे हैं. इस मामले में डॉ कीर्ति त्रिपाठी एवं पूर्णिमा बेक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
कोरोना की इस घड़ी में रांची जिला प्रशासन पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कड़ी कार्रवाई कर रहा है. इसी क्रम में लापरवाही बरतने के आरोप में चिकित्सक डॉ कीर्ति त्रिपाठी (मूल पदस्थापन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, पिठोरिया, रांची) एवं कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर पूर्णिमा बेक (पदस्थापन हेल्थ वेलनेस सेंटर, बालसिरिंग नामकुम) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बताया जाता है कि इन दोनों की प्रतिनियुक्ति रांची सदर अस्पताल के डिस्ट्रिक्ट कोविड हेल्थ सेन्टर में कई गई थी, लेकिन इन दोनों ने अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर योगदान नहीं दिया. दोनों ने कार्य करने में अपनी असमर्थता जतायी, लेकिन इनका जवाब संतोषजनक नहीं पाया गया. इस कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 56 के अंतर्गत दोनों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल/ कार्यस्थल पर अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें अन्यथा आपदा प्रबंधन अधिनियम का उल्लंघन करने पर भविष्य में भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. कोरोना की जंग में लापरवाही के खिलाफ रांची जिला प्रशासन सख्त तथा News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें।
Posted By : Guru Swarup Mishra