11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : झारखंड में शुरुआती चार महीने में 2,430 हुए थे संक्रमित, जुलाई महीने के 25 दिन में हो गये 5,411

झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जून महीने तक वायरस की गति धीमी थी. जुलाई माह आते ही संक्रमण की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 जून को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,430 थी, जिसमें एक्टिव केस मात्र 566 थे.

झारखंड में जुलाई में कोरोना वायरस का बढ़ा संक्रमण, आक्रामकता भी बढ़ी

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. जून महीने तक वायरस की गति धीमी थी. जुलाई माह आते ही संक्रमण की रफ्तार भी तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 30 जून को राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,430 थी, जिसमें एक्टिव केस मात्र 566 थे.

जबकि 25 जुलाई तक झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 7,886 हो गयी, जिसमें एक्टिव केस 4,237 हैं. स्वस्थ होने की दर भी जुलाई में घट गयी है. जून में जहां करीब 75 फीसदी स्वस्थ होने की दर थी, वह जुलाई में घटकर करीब 44 फीसदी रह गयी है. विशेषज्ञोंं की मानें, तो कोरोना संक्रमण की यही रफ्तार रही, तो अगस्त तक एक्टिव केस की संख्या 10,000 पार कर जायेगी. उनका कहना है कि इससे बचाव के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन हो और मास्क का प्रयोग लोग अनिवार्य रूप से करें.

लक्षणवाले संक्रमितों की संख्या बढ़ेगी : कोरोना संक्रमिताें की संख्या जिस गति बढ़ रही है, उसमें एसिम्टोमैटिक (बिना लक्षणवाले) के साथ-साथ सिम्टम (लक्षणवाले) लेकर आनेवालों की संख्या बढ़ जायेगी.

बुखार और गले में समस्या के साथ अन्य लक्षण भी दिखायी देने लगेंगे. रिम्स टास्क फोर्स के डॉक्टर भी मानने लगे हैं कि पहले सिर्फ बिना लक्षणवाले संक्रमित ही कोविड अस्पताल में भर्ती होते थे, लेकिन अब लक्षण लेकर आनेवालों की संख्या बढ़ रही है. बिना लक्षणवालों में भी कुछ दिन बाद लक्षण सामने आने लगे हैं. कोरोना का खतरा सबसे ज्यादा गंभीर बीमारीवालों को है. रिम्स आइसीयू इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि आइसीयू में जितने लोगों को अभी तक वेंटिलेटर पर रखना पड़ा है, वह सभी किसी न किसी गंभीर बीमारी से पहले से पीड़ित थे.

25 दिन में 3.31 फीसदी की दर से बढ़े संक्रमित

राज्य में जुलाई माह के 25 दिनों में 1,13,420 संक्रमितों की जांच हुई है, जिसमें से 3,672 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यानी 3.34 फीसदी की दर से कोरोना संक्रमित बढ़े हैं. 30 जून को राज्य में 1,39,991 लोगों की जांच हुई थी. वहीं 25 जुलाई तक राज्य में 2,53,411 लोगों की जांच हो गयी है. इससे यह भी साफ है कि जुलाई में जांच की संख्या भी बढ़ी है.

झारखंड में 259 संक्रमित मिले नौ की मौत

रांची : राज्य में शनिवार को कोराेना के 259 नये संक्रमित मिले है. जबकि 167 संक्रमित स्वस्थ होकर घर भी गये. वहीं कुल नौ लोगों की मौत हो गयी. रांची के रिम्स में दो, जमशेदपुर में पांच, रामगढ़ व धनबाद के एक-एक संक्रमित की मौत हो गयी.

इनमें से अधिसंख्य गंभीर रोग से पीड़ित थे. अब तक राज्य में कुल 85 लोगों की मौत हो चुकी है. झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 7,886 पहुंच गयी है. एक्टिव केस 4,237 है. रिम्स में जिन दो की मौत हुई है उनमें एक रांची व एक औरंगाबाद का रहनेवाला बताया जा रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शनिवार को रांची से 127, पूर्वी सिंहभूम से 35, सरायकेला से 32, पलामू से 26, प सिंहभूम से 15, रामगढ़ से छह, हजारीबाग से पांच, गढ़वा व गिरिडीह से चार-चार,धनबाद में तीन, देवघर एवं सिमडेगा से एक-एक संक्रमित मिले हैं.

जो स्वस्थ हुए : वहीं राज्य में167 संक्रमित स्वस्थ होकर घर चले गये है. इसमें सबसे ज्यादा रांची के 55, पलामू के 40,पूर्वी सिंहभूम से 20, प सिंहभूम से 19, लातेहार व चतरा से आठ-आठ, बोकारो से सात,कोडरमा व दुमका से तीन-तीन, गिरिडीह व सरायकेला से दो-दो शामिल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें