14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus : झारखंड के इन 15 जिले में कोरोना से कम हुई है मौतें, ज्यादातर हुए हैं ठीक

राज्य के 15 जिले में कोरोना का प्रकोप कम रहा है. कोरोना संक्रमण के 155 दिनों बाद भी इन जिलों में मौत का आंकड़ा दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचा है.

रांची : राज्य के 15 जिले में कोरोना का प्रकोप कम रहा है. कोरोना संक्रमण के 155 दिनों बाद भी इन जिलों में मौत का आंकड़ा दहाई अंक तक भी नहीं पहुंचा है. यहां कोरोना वायरस की चपेट में तो लाेग आये हैं, लेकिन अधिकांश स्वस्थ होकर घर जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें, तो 15 जिलाें में सबसे अधिक गिरिडीह में आठ मौतें हुई हैं. जामताड़ा में एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. अन्य जिले में भी कोरोना संक्रमण से कम मौतें हुई हैं. इन जिलाें में प्रवासी मजदूर भी आये. संक्रमित होने के बाद अस्पताल में उनका इलाज भी किया गया. वह एक सप्ताह से 10 दिनों में स्वस्थ होकर घर चले गये. जानकार बताते हैं कि इन जिलों में मौत भी उनकी ही हुई, जो कोरोना संक्रमण के अलावा पहले से बीमार थे या फिर किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित थे.

एसिम्टोमैटिक संक्रमितों ज्यादा रही संख्या : विशेषज्ञों की मानें, तो राज्य के इन 15 जिलों में एसिम्टोमैटिक संक्रमित (बिना लक्षण वाले) ज्यादा रहे, जिससे वह जल्दी स्वस्थ हो गये. एसिम्टोमैटिक संक्रमित को कोरेंटिन सेंटर में रखा गया. पौष्टिक खाना दिया गया और कुछ सामान्य दवाएं चलायी गयीं.

रिम्स में विभिन्न जिलों के संक्रमित आये, कुछ की मौत हुई. अधिकांश स्वस्थ होकर घर गये.

डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, रिम्स

जिला मौत एक्टिव रिकवरी

चतरा 04 363 514

दुमका 03 207 493

गढ़वा 07 282 975

गिरिडीह 08 422 1855

गोड्डा 03 147 746

गुमला 02 348 635

जामताड़ा 00 149 343

खूंटी 02 315 557

लातेहार 01 355 673

लोहरदगा 03 176 528

पाकुड़ 01 140 404

पलामू 07 356 1451

साहेबगंज 08 331 580

सरायकेला 04 575 779

सिमडेगा 04 227 867

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें