17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Corona News Today: झारखंड में तेजी से बढ़ रहा कोरोनावायरस, संक्रमितों की संख्या हुई 470

Jharkhand Corona News Today|सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में हैं. कल तक यहां 129 संक्रमित थे. झारखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि यहां 103 नये संक्रमित मिले हैं. कल 9 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी.

Jharkhand Corona News Today: झारखंड में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलने लगा है. प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या 500 के करीब पहुंच चुकी है. अब तक 470 लोगों में कोरोनावायरस के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 6,029 लोगों के सैंपल कलेक्ट किये गये और 7,691 सैंपल की जांच की गयी. इसमें 148 लोग संक्रमित पाये गये. इस दौरान 44 संक्रमित ठीक भी हुए हैं. इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 470 हो गयी है.

सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम और रांची में

सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पूर्वी सिंहभूम में हैं. कल तक यहां 129 संक्रमित थे. झारखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना बुलेटिन में बताया गया है कि 103 नये संक्रमित पाये गये हैं. कल 9 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इस तरह पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 223 हो गयी है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है. दूसरे नंबर पर राजधानी रांची है. यहां 87 कोरोना संक्रमित हैं. 24 नये लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

Also Read: झारखंड: कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट, 46 छात्राएं हुईं कोरोना पॉजिटिव
झारखंड के 19 जिलों में फैला कोरोना का संक्रमण

पूर्वी सिंहभूम और रांची के बाद लोहरदगा में सबसे ज्यादा 31 संक्रमित हैं, तो देवघर में 27, लातेहार में 19, धनबाद में 12, बोकारो में 9, चतरा में 1, गढ़वा में 1, गिरिडीह में 6, गोड्डा में 6, गुमला में 6, हजारीबाग में 10, खूंटी में 3, कोडरमा में 2, पलामू में 12, रामगढ़ में 5, सरायकेला में 2, पश्चिमी सिंहभूम में 8 लोग कोरोना के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पाकुड़, सिमडेगा, साहिबगंज, जामताड़ा और दुमका में अब तक एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं.

Also Read: झारखंड: पूर्वी सिंहभूम में 22 कोरोना पॉजिटिव, एक महिला की मौत, 15 कोरोना मरीज सिर्फ टेल्को क्षेत्र के
मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का करें पालन

बता दें कि देश भर में कोरोना के संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. झारखंड में भी पिछले दो दिन में काफी ज्यादा मामले सामने आये हैं. हालांकि, डॉक्टर और एक्सपर्ट दोनों कह रहे हैं कि कोरोना से अब घबराने की जरूरत नहीं है. वर्ष 2020 और वर्ष 2021 में यह जितना खतरनाक था, अब उतना खतरनाक नहीं रहा. इसलिए सावधानी बरतें और कोरोना के दौरान जिस तरह मास्क और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते थे, उसे फिर से अपनाने की जरूरत है.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें