नवंबर के अंतिम सप्ताह की तुलना में दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना के 0.47% मामले बढ़े
jharkhand coronavirus update / Corona infection rate in jharkhand : झारखंड में नवंबर के अंतिम सप्ताह की तुलना में दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना के मामले बढ़े
रांची : झारखंड में नवंबर के अंतिम सप्ताह की तुलना में दिसंबर के तीसरे सप्ताह में कोरोना के मामले बढ़े हैं. स्वास्थ्य विभाग की साप्ताहिक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के मामले 0.47 प्रतिशत बढ़े हैं. 23 से 29 नवंबर तक 0.63 प्रतिशत की दर से कोरोना संक्रमित मिले थे. तब दो लाख 40 हजार पांच सैंपल की जांच हुई थी और 1515 कोरोना संक्रमित मिले थे.
इस सप्ताह यानी 14 से 20 दिसंबर के बीच कुल एक लाख 31 हजार 323 सैंपल की जांच हुई और 1515 संक्रमित मिले, जो कुल जांच का 1.15 प्रतिशत है. जांच कम होने के बावजूद 0.47 प्रतिशत मामले बढ़े हैं.
रांची में तेजी से बढ़े मामले :
रांची में 23 से 29 नवंबर के बीच 19096 सैंपल की जांच हुई थी और 507 कोरोना पॉजिटिव मिले थे, जो कुल जांच का 2.66 प्रतिशत है. वहीं रांची में 14 से 20 दिसंबर के बीच 15077 सैंपल की जांच हुई और 679 नये पॉजिटिव मिले हैं, जो कुल जांच का 4.50 है.
राज्य के 44.8 प्रतिशत संक्रमित सिर्फ रांची जिले में मिले हैं. इस सप्ताह कुल 1515 पॉजिटिव में से 679 केवल रांची में मिले हैं. वहीं धनबाद में 2.54 प्रतिशत, बोकारो में 1.58 प्रतिशत, रामगढ़ में 1.47 प्रतिशत और पलामू में 1.29 प्रतिशत केस मिले हैं.
रांची में ऐसे बढ़ता जा रहा है कोरोना वायरस का संक्रमण सप्ताह
जांच केस मिले प्रतिशत
23 से 29 नवंबर 19096 507 2.66
30 नवंबर से छह दिसंबर 16858 521 3.09
सप्ताह जांच केस मिले प्रतिशत
सात से 13 दिसंबर 15233 585 3.84
14 से 20 दिसंबर 15077 679 4.50
posted by : sameer oraon