22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विदेश से लौटे थे बीएयू के तीन अधिकारी आराम से घूमते रहे कैंपस, दो को पुलिस रिम्स लेकर पहुंची

रांची बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के तीन अधिकारी विदेश से लौटे

रांची : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के तीन अधिकारी विदेश घूमकर आये इसके बाद लगातार कैंपस में घूमते रहे. उनकी जांच नहीं हुई. जो तीन लोग विदेश गये थे उनमें डॉ परवेज आलम जो एग्रोनोमी विभाग के प्रोफेसर हैं यह दुबई से लौटे. डॉ वर्षा रानी ( पौधा प्रजनन विभाग, एसिटेंट प्रोफेसर) बांग्लादेश और दुबई दोनों गयी थी. पिछले एक डेढ़ महीने में मुकुल सिन्हा ( सहायक निदेशक प्रशासन) ऑस्ट्रेलिया से पांच दिनों पहले लौटे हैं.

इन तीनों का जांच कहां हुआ, कैसे हुआ इस संबंध में बीएयू से कोई जवाब नहीं मिला. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस वर्षा रानी और परवेज आलम को रिम्स लेकर पहुंची है. बताया गया कि यह तीनों आराम से कैंपस में घूम रहे थे लोगों से मिल रहे थे.

सोशल मीडिया में खबर थी कि झारखंड में कोरोना का पहला मरीज मिला. इस संबध में जब रिम्स के निदेशक से बात हुई तो उन्होंने कहा, अभी महिला का ब्लड सेंपल ही नहीं लिया गया है, इसलिए पोजेटिव का सवाल ही नहीं उठता है. हालांकि महिला आस्ट्रेलिया से आई है, इसलिए उसका सेंपल लेना ही चाहिए. वह पिछले एक सप्ताह पहले आयी है. वहीं बीएयू में अपने सहकर्मियों के साथ रही है, इसलिए निगरानी रखना जरूरी है.

गुरुवार को बीएयू की वैज्ञानिक स्वयं रिम्स में दिखाने आई थी. महिला को डॉक्टर ने देखा तो सामान्य फ्लू का लक्षण मिला. उसको आइसोलेशन वार्ड में रखने व सैंपल देने के लिए कहा गया, लेकिन वह बिना सूचना के चली गई. रिम्स से जाने पर प्रबंधन ने इसकी सूचना पुलिस को दी है. पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस को रिम्स प्रबंधन ने एम्बुलेंस भी मुहैया कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें