लाइव अपडेट
झारखंड में 20 जुलाई को कोरोना के 160 नये केस सामने आये
झारखंड में सोमवार (20 जुलाई, 2020) को कोरोना वायरस से संक्रमण के 160 नये केस सामने आये हैं. इसमें पुलिस मुख्यालय के 22 लोग शामिल हैं. शाम आठ बजे तक जो रिपोर्ट आयी है, उसमें सबसे ज्यादा 68 लोग रांची में संक्रमित पाये गये हैं. 35 लोग गढ़वा और धनबाद में 27 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. गिरीडीह में 8, पूर्वी सिंहभूम, बोकारो, हजारीबाग में 4-4, पाकुड़ एवं पलामू में 3-3, तो देवघर, लोहरदगा, रामगढ़ एवं साहिबगंज में 1-1 व्यक्ति वैश्विक महामारी की चपेट में आ गये हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना के कुल 5759 केस सामने आ चुके हैं. इनमें से 2810 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी भी 2896 एक्टिव केस हैं. सोमवार को 92 लोग ठीक होकर अपने घर गये.
रांची में 37 कोरोना पॉजिटिव केस मिले
राजधानी रांची में सोमवार को 37 कोरोना के मरीज मिले. इनमें पुलिस मुख्यालय में तैनात 22 पुलिस वाले शामिल हैं. बताया जाता है कि संक्रमित 22 लोगों में आइजी लेवल के अधिकारी भी हैं.
झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना की दस्तक
झारखंड पुलिस मुख्यालय में कोरोना ने दस्तक दे दी है. खबर है कि आइजी रैंक के अफसर समेत 22 पुलिस वालों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि 27 लोगों की जांच करायी गयी थी, जिसमें 22 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है.
बेड़ो स्टेट बैंक ब्रांच को किया गया बंद
राजधानी रांची के बेड़ो स्थित स्टेट बैंक की शाखा को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है. पिछले दिनों हटिया मेन ब्रांच से बेड़ो के स्टेट बैंक ब्रांच में एक व्यक्ति पैसे के लेन-देन के लिए आया था. बाद में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसकी सूचना मिलते ही बैंक की शाखा को तत्काल बंद करके सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को कोरोना जांच कराने के निर्देश दिये गये.
झारखंड के 230 पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी हुए कोरोना से संक्रमित
झारखंड के 230 पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें डीएसपी स्तर के 2 अधिकारी हैं, तो इंस्पेक्टर लेवल के 6, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 25, सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 34 एवं आशु सहायक अवर निरीक्षक स्तर के 2 पदाधिकारी शामिल हैं. इनके अलावा 24 हवलदार, 122 आरक्षी/चालक, 6 चतुर्थवर्गीय कर्मचारी एवं 9 गृहरक्षक शामिल हैं. 11 पुलिस पदाधिकारी और कर्मचारी अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
लोहरदगा में कोरोना के 3 नये मरीज मिले
लोहरदगा जिला में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया है कि लोहरदगा जिले में सोमवार को 3 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं . ये सभी 25 से 40 वर्ष के बीच की उम्र के हैं. तीनों पुरुष एसिम्प्टोमेटिक हैं. इन्हें कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है. जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या 162 हो गयी है.
गढ़वा के रंका में कोरोना से संक्रमित आंगनबाड़ी सेविका की मौत
कोरोना वायरस से संक्रमित गढ़वा जिला के रंका प्रखंड की एक आंगनबाड़ी सेविका की सोमवार (20 जुलाई, 2020) को मौत हो गयी. वह रंका आंगनबाड़ी केंद्र-5 की सेविका थी. 58 साल की सेविका के बारे में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आरएस चौधरी ने बताया कि वह डेढ़ साल से बीमार थी. उसकी मृत्यु के बाद कोरोना जांच करायी गयी, तो रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. उसके घर के चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसके साथ ही प्रखंड में कोरोना के 6 नये मामले सामने आ गये हैं.
टीएमएच में एक और कोरोना संक्रमित की मौत
टीएमएच में एक और मरीज की मौत के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा चार हो गया है, जबकि अब जिलो में संक्रमण से हुए मौत का आंकड़ा बढ़कर 11 हो गया है.
जमशेदपुर में तीन कोरोना संक्रमित की मौत
जमशेदपुर के टीएमच अस्पताल में तीन कोरोना संक्रमित महिलाओं की महिलाओं की मौत हो गयी. तीनों महिलाएं अलग-अलग दिन अस्पताल में लायी गयी थी. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 11 हो गया है.
रांची में हुई है सबसे ज्यादा मौतें
कोरोना संक्रमण से अब तक राज्य में 56 मौतें हो चुकी है. संक्रमण से अब तक सबसे ज्यादा मौत रांची में हुई हैं. संक्रमण से अब तक रांची में 13 मौत हुई है, जबकि धनबाद में आठ लोगों की मौत हुई है
सबसे अधिक संक्रमित पूर्वी सिंहभूम से
झारखंड में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक संक्रमण के मामले पूर्वी सिंहभूम से आये हैं. यहां पिछले 24 घंटे में 54 नये मामले सामने आये हैं.
232 सैंपल हुई जांच
रांची में पिछले 24 घंटे में 232 सैंपल की जांच हुई, जिसमे कुल 32 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान हुई.
रिम्स में अब तक 50,465 सैंपल की हुई जांच
रिम्स के अधिकारी के मुताबिक अब तक रिम्स में 50,465 सैंपल की जांच हुई है. इनमें से अब तक 1616 संक्रमण के मामले सामने आये हैं.
इतने सैंपल की हुई जांच
झारखंड में अब तक 2,12,552 सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें संक्रमितों की संख्या 5,588 आयी है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 2,785 है.
62 मरीज हुए ठीक
पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 62 मरीज ठीक हुए हैं. कोरोना संक्रमण से राज्य में अब तक 2718 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
24 घंटे में सामने आये 189 नये मामले
राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 189 नये मामले सामने आये हैं. नये संक्रमितों में सबसे ज्यादा 54 संक्रमित पूर्वी सिंहभूम से मिले हैं. रांची से कोरोना संक्रमण से 27 नये मामले सामने आये हैं. हजारीबाग में 26 और लोहरदगा से संक्रमण से 25 नये मामले आये हैं.