13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का दिखा असर, शुरूआत में मिल रहे थे 16 प्रतिशत तक संक्रमित, लेकिन अब 0.33% पर आया

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के शुरुअाती दिनों में राज्य में बेड और ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे थे. अस्पतालों में जगह ही नहीं मिल रही थी. सरकार को बेड के लिए अन्य जिलों के साथ पुल बनाना पड़ा. हालांकि लॉकडाउन में तब 12 बजे दिन तक ही बाजार खोलने की अनुमति थी. इसका असर भी हुआ. धीरे-धीरे मामले घटने लगे.

Coronavirus Cases In Jharkhand Lockdown रांची : झारखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर रोक के लिए राज्य सरकार ने 22 अप्रैल से स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लगाया. इसका राज्य में व्यापक प्रभाव पड़ा. स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह या आंशिक लॉडाउन के शुरुआती दिनों में 13.65 प्रतिशत तक संक्रमित मिले थे. वहीं यह अब घटकर महज 0.33 प्रतिशत रह गया है. हालांकि सरकार अब अनलॉक की प्रक्रिया अपना रही है. धीरे-धीरे प्रतिबंधों में छूट दी जा रही है. वर्तमान में बाजार को चार बजे तक ही खोलने का निर्देश है. वहीं शनिवार शाम चार बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक पूर्ण लॉकडाउन है. इस दौरान राशन दुकानों को भी खोलने की अनुमति नहीं है.

शुरुआत में बेड और ऑक्सीजन की कमी :

स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के शुरुअाती दिनों में राज्य में बेड और ऑक्सीजन की कमी से लोग जूझ रहे थे. अस्पतालों में जगह ही नहीं मिल रही थी. सरकार को बेड के लिए अन्य जिलों के साथ पुल बनाना पड़ा. हालांकि लॉकडाउन में तब 12 बजे दिन तक ही बाजार खोलने की अनुमति थी. इसका असर भी हुआ. धीरे-धीरे मामले घटने लगे.

दो माह में 3490 की हुई मौत

राज्य में 22 अप्रैल को लॉकडाउन लगा था. तब से लेकर 20 जून तक लगभग दो माह में 3490 संक्रमितों की मौत हो गयी है. हालांकि पूरे दो माह में दो लॉकडाउन के बाद से तीसरे लॉकडाउन में मामले घटने लगे. मौत की संख्या भी कम होने लगी. राज्य में 29 अप्रैल से पांच मई के बीच मृत्यु दर 2.28 प्रतिशत हो गयी थी, जो अब घटकर 1.25 प्रतिशत पर आ गयी है.

क्या कहते हैं अधिकारी

16 प्रतिशत से अधिक संक्रमित मिल रहे थे. अब यह घटक 0.50 प्रतिशत से भी कम हो गया है. मौत की संख्या घटी है. पहले दो प्रतिशत से अधिक थे. अब घटकर 1.07 प्रतिशत पर आ गया है. जांच की भी संख्या बढ़ी है. हालांकि इस तुलना में संक्रमित कम से कम मिल रहे हैं.

नमन प्रियेश लकड़ा

ओएसडी टेस्टिंग एवं वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य विभाग

कब-कब रहा स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह

22 अप्रैल से 29 अप्रैल

30 अप्रैल से पांच मई

छह मई से 13 मई

14 मई से 27 मई

28 मई से दो जून

तीन जून से 10 जून

11 जून से 16 जून

17 जून से 24 जून (सुबह छह बजे तक)

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लॉकडाउन के दौरान कोरोना की स्थिति
सप्ताह जांच संक्रमित डिस्चार्ज मौत संक्रमण दर मृत्यु दर

22 अप्रैल-28 अप्रैल 323208 44133 24357 786 13.65% 1.78%

29अप्रैल-पांच मई 256134 41626 35959 951 16.25% 2.28%

छह मई-12 मई 421479 38142 46371 836 9.05% 2.19%

13 मई-19मई 368471 21571 42725 472 5.85% 2.19%

20 मई-26 मई 355593 11207 25596 256 3.15% 2.28%

27 मई से दो जून 346973 4880 11668 101 1.41% 2.07%

तीन जून से नौ जून 341267 2978 6353 65 0.87% 2.18%

10 जून-16 जून 277514 1502 4023 16 0.54% 1.07%

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें