Loading election data...

जमशेदपुर में कोरोना की दस्तक, झारखंड में 11 नये कोरोना पॉजिटिव केस, 173 हुई संक्रमितों की संख्या

मंगलवार को झारखंड से 11 नये कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. कोरोनावायरस ने जमशेदपुर में भी दस्तक दे दी है. मंगलवार को दिन में ही जमशेदपुर से दो कोरोना पॉजिट केस की पुष्टि हुई थी. उसके बाद लगातार आंकड़ें बढ़ते गये. शाम में गिरिडीह से एक पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई. उसके बाद हजारीबाग से 6 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो गयी. बाद में रांची एक एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली, अब खबर आ रही है कि लातेहार का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मंगलवार को बढ़े 11 ये कोरोना पॉजिटिव के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 173 हो गयी है.

By AmleshNandan Sinha | May 13, 2020 6:34 AM

रांची : मंगलवार को झारखंड से 11 नये कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं. कोरोनावायरस ने जमशेदपुर में भी दस्तक दे दी है. मंगलवार को दिन में ही जमशेदपुर से दो कोरोना पॉजिट केस की पुष्टि हुई थी. उसके बाद लगातार आंकड़ें बढ़ते गये. शाम में गिरिडीह से एक पॉजिटिव मामले की पुष्टि हुई. उसके बाद हजारीबाग से 6 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हो गयी. बाद में रांची एक एक महिला कोरोना पॉजिटिव निकली,अब खबर आ रही है कि लातेहार का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मंगलवार को बढ़े 11 ये कोरोना पॉजिटिव के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 173 हो गयी है.

Also Read: कोडरमा स्टेशन पहुंची दो श्रमिक स्पेशल ट्रेन, झारखंड लौटे 2409 प्रवासी मजदूर

बताया गया कि हजारीबाग में मिले सभी छह पॉजिटिव बिष्णुगढ़ के हैं. ये सभी मुंबई से लौटे हैं. जमशेदपुर में सोमवार की रात जांच हुई, जिसमें घाटशिला अनुमंडल के चाकुलिया निवासी दो संक्रमित मिले. यहां कोरोना पश्चिम बंगाल के रास्ते पहुंचा. ये दोनों आठ मई को कोलकाता से चकुलिया लौटे थे. इधर गिरिडीह में मिला मरीज भी सूरत से लौटा था और क्वारेंटाइन में था. उसकी उम्र 20 साल है. वह गांडेय प्रखंड के कारीपहाड़ी का रहनेवाला है.

रिम्स में 627 की जांच, 626 निगेटिव

रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में मंगलवार को 627 लोगों के सैंपल की जांच हुई, जिसमें 626 लोग निगेटिव आये हैं. वहीं एक युवती की रिपोर्ट पोजिटिव आयी है. कोरोना पॉजिटिव युवती अरगोड़ा की रहने वाली है. महिला के परिजनों व उसके संपर्क में आने वाले लोगों का खोजा जा रहा है. संक्रमित युवती को रात नौ बजे रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया.

राज्य में 92 एक्टिव केस

झारखंड में 11 नये केस के साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 173 हो गयी है, जिसमें तीन की मौत हो चुकी है. 78 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. इस समय राज्य में कुल एक्टिव केस 92 हो गये हैं. वहीं जमशेदपुर अब ग्रीन जोन से ऑरेंज जोन में शामिल हो गया है. अब तक झारखंड के 14 जिलों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है. जिसमें बोकारो और सिमडेगा में संक्रमित ठीक हो चुके हैं. यहां अभी कोई नया केस नहीं आया है.

Next Article

Exit mobile version