Jharkhand Corona Updates: झारखंड के 19 जिलों तक फैला कोरोना, एक्टिव केस 309, रांची में सबसे अधिक मामले
झारखंड में कोराना की रफ्तार फिर तेज होने लगी है. हालांकि कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है. इसके बावजूद सतर्क रहने की जरूरत है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 309 हो गयी है.
रांची: झारखंड के 19 जिलों में कोरोना ने फिर से दस्तक दे दी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े (21 अप्रैल) के अनुसार, राज्य में एक्टिव केस की संख्या 309 हो गयी है. सबसे ज्यादा रांची में 81 संक्रमित हैं. 21 अप्रैल को राज्य में 5,284 सैंपल की जांच हुई, जिसमें 49 नये संक्रमित मिले, वहीं 24 लोग स्वस्थ भी हुए. राहत की बात यह है कि संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है.
एक्टिव केस की संख्या 309
झारखंड में कोराना की रफ्तार फिर तेज होने लगी है. हालांकि कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती करने की नौबत नहीं आ रही है. इसके बावजूद सतर्क रहने की जरूरत है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 309 हो गयी है. सबसे ज्यादा रांची में 81 संक्रमित हैं. राज्य में छह मार्च तक कोरोना का एक भी केस नहीं था.
24 घंटे में कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं
पूर्वी सिंहभूम में 61, देवघर में 33, लोहरदगा में 32, गुमला में 12, धनबाद में 10, बोकारो में 11, लातेहार में 11, गढ़वा में पांच, गिरिडीह में आठ, गोड्डा में सात, हजारीबाग में आठ, खूंटी में दो, कोडरमा में तीन, पाकुड़ में दो, पलामू व रामगढ़ में सात-सात कोरोना संक्रमित हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना से एक भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है. गौरतलब है कि राज्य में छह मार्च तक कोरोना का एक भी केस नहीं था. इस साल नौ मार्च को कोरोना का पहला संक्रमित मिला था.