14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corornavirus Update: पटना से रांची आ रही महिला समेत चार को किया गया क्वॉरेंटाइन

पटना से सड़क के रास्ते रांची आ रही एक महिला व उसकी दो पुत्रियों को पिठोरिया थाना क्षेत्र में जांच के दौरान पकड़ा गया है. इसके बाद कार में सवार महिला, उसकी दोनों पुत्रियों और कार के ड्राइवर को शर्ड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. पटना से आ रही महिला कांके स्थित मिल्लत कॉलोनी की रहने वाली है. जिस कार से वह आ रही थी उसे सीवान एसडीओ द्वारा परमिशन दी गयी थी.

पटना से सड़क के रास्ते रांची आ रही एक महिला व उसकी दो पुत्रियों को पिठोरिया थाना क्षेत्र में जांच के दौरान पकड़ा गया है. इसके बाद कार में सवार महिला, उसकी दोनों पुत्रियों और कार के ड्राइवर को शर्ड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. पटना से आ रही महिला कांके स्थित मिल्लत कॉलोनी की रहने वाली है. जिस कार से वह आ रही थी उसे सीवान एसडीओ द्वारा परमिशन दी गयी थी.

पिठोरिया थाना में पकड़े जाने के बाद चारों की प्रारंभिक जांच गुरु नानक स्कूल रांची स्थित सेंटर पर की गयी. प्रारंभिक जांच में किसी में भी कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं पाया गया. लेकिन महिला दूसरे राज्य से आ रही थी इसलिए किसी अनहोनी को देखते हुए उसे शर्ड स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है. जहां आज चारों का सैंपल जांच के लिया लिया जायेगा . सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ एसके साबरी ने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उसे होम क्वॉरेंटाइन में 14 दिन के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जायेगा.

Also Read: कोरोना संक्रमित महिला के वार्ड में भर्ती थी पंडरा की भी एक महिला, पंडरा बस्ती में हड़कंप

महिला के पति ने बताया कि वह लॉकडॉउन से पहले पटना स्थित अपने बहन के घर गयी थी . लेकिन लॉकडाउन हो जाने के कारण रांची नहीं आ सकी . पटना के बजाय सीवान से रांची आने की परमिशन लिए जाने के संबंध में महिला ने बताया की पटना में अपनी बहन के यहां थी. वहां घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं होने के कारण पटना से परमिशन नहीं बनवा सकी. इसके बाद मजबूरीवश सीवान से परमिशन लिया गया. सीवान से परमिशन मिलने के बाद कार पटना गयी और तीनों मां-बेटी को लेकर रांची आ रही थी.

झारखंड में Coronavirus के अब तक 41 मरीज सामने आये हैं, जिनमें रांची के हिंदपीढ़ी से सबसे अधिक है. जबकि बोकारो के चंद्रपुरा गांव मरीजों की संख्या में दूसरे नंबर पर है. राज्य में कोरोना वायरस की चपेट में आने से तीन लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. वहीं 38 मरीजों का इलाज अब भी अस्पतालों में चल रहा है. राज्य में बीते 24 घंटे में सात नये केस सामने आये हैं, जिनमें रांची से पांच बेड़ो से एक और सिमडेगा से एक मरीज मिले हैं. रांची में अब मरीजों की संख्या 25 हो गयी है. वहीं सिमडेगा में भी अब कोरोनावायरस के दो मरीज हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें