रांची : झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस से 3 और लोगों की मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की कुल संख्या 784 हो गयी. 697 नये मरीज सामने आने से कोरोना से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 91,951 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, राज्य में पिछले 24 घंटों में 3 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी, जिन्हें मिलाकर राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 784 तक पहुंच गयी है.
इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटों में 697 नये मरीज सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 91,951 हो गयी है. राज्य में अब तक कोविड-19 के 82,805 मरीज ठीक हो चुके हैं. फिलहाल 8,362 संक्रमितों का इलाज चल रहा है. शनिवार की रात 8 बजे तक जिन 3 मरीजों की जान गयी, उनमें राजधानी रांची, धनबाद और दुमका के 1-1 व्यक्ति हैं.
आज कुल 26,467 नमूने एकत्र किये गये. 28,104 नमूनों की पिछले 24 घंटे के दौरान जांच की गयी, जिनमें से 697 संक्रमित पाये गये. 27,407 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है. एक दिन में 1,131 कोरोना से संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर गये. राज्य में अब तक 26,15,470 लोगों के सैंपल की जांच हुई है, जिसमें 91,951 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिकवरी रेट 90 फीसदी के पार पहुंच गया है.
शनिवार (10 अक्टूबर, 2020) को जिन 697 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, उनमें सबसे ज्यादा 270 लोग रांची से हैं. बोकारो से 46, चतरा से 16, देवघर से 13, धनबाद से 65, दुमका से 4, पूर्वी सिंहभूम से 67, गढ़वा से 18, गिरिडीह से 22, गोड्डा से 14, गुमला से 22, हजारीबाग से 14, जामताड़ा से 8, खूंटी से 5, कोडरमा से 12, लातेहार से 8, लोहरदगा से 2, पाकुड़ से 4, पलामू से 8, रामगढ़ से 21, साहिबगंज से 10, सरायकेला से 21, सिमडेगा से 6 और पश्चिमी सिंहभूम से 21 हैं.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि राज्य में कुल 1131 लोग ठीक होकर अपने घर गये. इसमें सबसे ज्यादा 391 लोग रांची में स्वस्थ हुए. लोहरदगा में 115 और पूर्वी सिंहभूम में 102 लोगों ने कोरोना को मात दी. बोकारो में 36, चतरा में 27, देवघर में 25, धनबाद में 59, दुमका में 20, गढ़वा में 5, गिरिडीह में 15, गोड्डा एवं गुमला में 10-10, हजारीबाग में 55, जामताड़ा में 3, खूंटी में 50, कोडरमा में 20, लातेहार में 47, पाकुड़ में 1, पलामू में 26, रामगढ़ में 18, साहिबगंज में 13, सरायकेला में 37, सिमडेगा में 4 और पश्चिमी सिंहभूम में 52 लोग स्वस्थ हुए और इन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.
Also Read: Good News : झारखंड में तेजी से घट रहे कोरोना संक्रमित, रिकवरी रेट 90 फीसदी के करीब
Posted By : Mithilesh Jha