22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronaVirus Lockdown : CM हेमंत सोरेन का एलान, गरीबों के लिए खुलेंगे 350 से अधिक खिचड़ी केंद्र

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड ‘लॉकडाउन' की घोषणा के बाद सोमवार को कहा कि गरीबों के भोजन की व्यवस्था के लिए पूरे राज्य में 350 से अधिक खिचड़ी केंद्र खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि वह रोज शाम को राज्य की जनता के साथ पूरे दिन की सूचना साझा करेंगे ताकि सभी को कोरोना वायरस से जुड़ी सही सूचना मिल सके.

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड ‘लॉकडाउन’ की घोषणा के बाद सोमवार को कहा कि गरीबों के भोजन की व्यवस्था के लिए पूरे राज्य में 350 से अधिक खिचड़ी केंद्र खोले जायेंगे. उन्होंने कहा कि वह रोज शाम को राज्य की जनता के साथ पूरे दिन की सूचना साझा करेंगे ताकि सभी को कोरोना वायरस से जुड़ी सही सूचना मिल सके.

उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर फंसे झारखंडवासियों की मदद के लिए संबद्ध राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की जायेगी. राज्य सरकार उन तक हर मदद पहुंचाने का कार्य करेगी. मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि कुछ तात्कालिक फैसले सरकार ने जनहित में लिए हैं, जिसके अनुसार 350 से अधिक खिचड़ी केंद्रों का संचालन होगा, ताकि सभी जरूरतमंदों को भोजन मिल सके.

साथ ही जिले में सेनेटाइजर और मास्क स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाने के निर्देश दिये गये हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जनता के बीच सही सूचना पहुंचाने के लिए विभिन्न माध्यमों का सहारा लिया जायेगा. असंगठित मजदूरों, कामगारों के लिए सहायता राशि जारी की जायेगी. पीडीएस के लाभार्थियों को दो महीने का खाद्यान्न एक साथ मुहैया कराया जायेगा. आकस्मिक सेवा के लिए 181 नंबर कार्य करेगी. राज्यस्तरीय ‘कोरोना वार रूम’ इस आपदा से निपटने के लिए चौबीसों घंटे कार्य करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें