Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: हटिया में लोगों को ‘मोदी आहार’, जमकर हो रहा विधायक का प्रचार

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE : हटिया में लोगों को ‘मोदी आहार’, जमकर हो रहा विधायक का प्रचार, दिल्ली से पैदल झारखंड आ गये चंदवा-लातेहार के तीन मजदूर, खिलाड़ी से लेकर बच्चे तक परेशान, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा एलान

By Mithilesh Jha | March 29, 2020 1:52 PM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE : हटिया में लोगों को ‘मोदी आहार’, जमकर हो रहा विधायक का प्रचार, दिल्ली से पैदल झारखंड आ गये चंदवा-लातेहार के तीन मजदूर, खिलाड़ी से लेकर बच्चे तक परेशान, शिक्षा मंत्री ने किया बड़ा एलान

लाइव अपडेट

हटिया में लोगों को ‘मोदी आहार’

हटिया के विधायक नवीन जयसवाल ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में जरूरतमंद लोगों के बीच ‘मोदी आहार’ का वितरण करवाया.

धुर्वा के सामुदायिक भवन में समाजसेवी कर रहे अन्नदान

भूखे-प्यासे पैदल पश्चिम बंगाल के मालदा जा रहे 17 लोगों को धुर्वा में चूड़ा-गुड़ दिया गया, ताकि आगे के सफर में उन्हें सहूलियत हो.

लोहरदगा में हर तरफ छायी हुई है वीरानी

लोहरदगा जिला में लॉकडाउन का व्यापक असर देखा जा रहा है. जरूरी सामान खरीदने के लिए लोग कुछ देर के लिए बाहर निकलते हैं और फिर अपने घर में दुबक जाते हैं. सबसे ज्यादा भीड़ दवाई दुकान पर देखी जा रही है.

साहिबगंज में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस

साहिबगंज की पुलिस ने लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराना शुरू कर दिया है. सब्जी बाजारों में भीड़ नहीं लगने दी जा रही. इसके लिए मंडी के दोनों छोर पर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. किसी भी प्रकार के वाहन को बाजार में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही है.

दिल्ली से पैदल चंदवा-लातेहार पहुंच गये मजदूर

लॉकडाउन के दौरान परेशानी झेल रहे मजदूरों को रविवार को इटखोरी पुलिस का सहारा मिला. दिल्ली से पैदल चलकर अपने घर चंदवा-लातेहार जा रहे मजदूरों को इटखोरी थाना की पुलिस ने अखबार के वाहन से चतरा भिजवाया. फैक्ट्रियां बंद होने की वजह से ये मजदूर बेरोजगार हो गये. रास्ता का अनुभव नहीं था, सो चौपारण होकर इटखोरी के रास्ते अपने घर जा रहे हैं.

रांची : झारखंड में लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ी से लेकर स्कूल जाने वाले बच्चे तक परेशान हैं. इस बीच शिक्षा मंत्री ने एक बड़ा एलान किया है. अभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करवायेंगे कि कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से लॉकडाउन के समय की फीस और बस का किराया कोई भी स्कूल अभिभावक से वसूल न करे. उन्होंने कहा कि सरकार आपदा की इस घड़ी में लोगों की हरसंभव मदद करने की कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में यह भी सुनिश्चित किया जायेगा, कि जितने दिन स्कूल बंद रहें, उतने दिनों की ट्यूशन फीस और बस का किराया बच्चों के अभिभावकों से न लिये जायें. उधर, कैंप में प्रैक्टिस कर रहे तीरंदाजों को कोरोना वायरस की वजह से अपने घर जाने का मौका नहीं मिल पा रहा है. वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रैक्टिस कर रही हैं.

Exit mobile version