लाइव अपडेट
झारखंड में 70 की हुई कोरोना वायरस जांच, 69 पाए गए निगेटिव, 1 की रिपोर्ट आनी बाकी
झारखंड में आज 70 लोगों की कोरोना वायरस की जांच हुई जिसमें से 69 निगेटिव पाए गए, और फिलहाल एक की रिपोर्ट आनी बाकी है.
महिला के 35 साथियों को पहचान करके रिम्स ले गई पुलिस
रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में राज्य की पहली कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से राज्य में हड़कंप मच गई है. इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है और राज्य में भी पुलिस की गश्ति सख्त कर दी गई है. खबर है कि इलाके के उन सभी लोगों को पहचान करके रिम्स भेजा गया, जो पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव युवती के संपर्क में आए थे. ऐसे 35 महिलाओं और पुरुषों को रिम्स भेजा गया जो युवती से संपर्क में आए थे.
बिरसा मुंडा जेल पार्क में पाए गए 3 संदिग्ध
बिरसा मुंडा जेल पार्क में पाए गए 3 संदिग्ध को देख कर बस्ती के लोग निकले है. वैसे फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच चुकी है.
हिंदपीढ़ी में कल से एक सौ टीम करेगी लोगों की स्क्रीनिंग
हिंदपीढ़ी इलाके में कल से सौ लोगों की टीम कोरोना वायरस को लेकर वहां के लोगों की स्क्रीनिंग करेगी.
हिंदपीढ़ी से आए लोगों को कोरोना की जांच के लिए सैंपल लिया गया
हिंदपीढ़ी से आए लोगों को स्क्रीनिंग और सैंपल लेकर खेल गांव जांच के लिए भेजा गया है, आपको बता दें कि कल ही इस इलाके से पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया था.
सीएम हेमंत सोरेन ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जुटे लोगों को किया नमन
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने गुरुवार को उन चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों और सरकारी अधिकारियों को नमन किया जो कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई को आगे बढ़ा रहे हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां कहा, मैं उन्हें, धन्यवाद देता हूं. उन लोगों को जो कोरोना वायरस के विरुद्ध लड़ाई में अपनी महती भूमिका निभा रहें हैं. चिकित्सक, स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, खाद्य आपूर्ति विभाग एवं वैसे सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी जो संकट की इस घड़ी में अपनी सेवा दे रहें हैं। उन सभी को धन्यवाद. उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति सरकार के लिए परीक्षा की घड़ी होती है. सोरेन ने कहा, मुझे पूरा विश्वास है, हम जनता के सेवक पूरे समर्पण भाव से काम करते हुए सवा तीन करोड़ लोगों को सुरक्षित रखेंगे और खुद भी सुरक्षित रहेंगे, ताकि अपना देश व प्रदेश भी सुरक्षित रहे. उन्होंने कहा कि हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम कैसे राज्य की ग्रामीण व शहरी जनता को सुविधा उपलब्ध करा सकें. इस आपदा के समय हमें मिलकर जनसेवा व जनसुरक्षा को प्राथमिकता देना है.
मंत्री हाजी हुसैन के बेटे को प्रशासन ने भेजा आइसोलेशन वार्ड
मंत्री हाजी हुसैन के अंसारी के बेटे को प्रशासन ने आइसोलेशन वार्ड भेज दिया है. उनका कनेक्शन तबलिगी मरकज से जुड़ा है. जबकि मंत्री मंत्री हाजी हुसैन को भी होम क्वारंटाइन में रखा गया है.
झारखंड के नए मुख्य सचिव बने सुखदेव सिंह
सुखदेव सिंह झारखंड के नए सचिव के तौर पर अपना पद भर ग्रहण कर लिया है, वो पूर्व मुख्य सचिव डॉ डीके तिवारी की जगह लेंगे.
हिंदपीढ़ी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया घरों का निरीक्षण
रांची जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के घरों का निरीक्षण किया.
गोविंदपुर से 10 इंडोनेशियाई मुस्लिम नागरिकों के पासपोर्ट जब्त
धनबाद के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के आसनबनी मस्जिद में रुके 10 इंडोनेशियाई मुस्लिम नागरिकों को पुलिस जांच के लिए ले गयी. सभी को क्वारेंटाइन कर दिया गया है. सभी के पासपोर्ट जब्त कर लिये गये हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गढ़वा के क्वारेंटाइन सेंटर से 6 मरीज गायब
गढ़वा जिला के बंशीधरनगर के चित्तविश्राम पंचायत में बने क्वारेंटाइन सेंटर में सुबह छापामारी के वक्त 6 मरीज गायब थे. राज्य के बाहर बाहर से आनेवाले सभी लोगों को यहां रखा गया था. प्रशासन के हाथ-पांव फूले.
मिथिलेश ठाकुर ने दाल-भात केंद्र शुरू करवाया
झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मझिआंव मोड़ पर दाल-भात केंद्र का संचालन शुरू करवाया. चलंत वाहन से घर-घर भोजन पहुंचाने की भी व्यवस्था की गयी है. इसके साथ ही गढ़वा शहर को सैनीटाइज भी कराया गया.
डोरंडा में पुलिस दिखा रही सख्ती
डोरंडा थाना क्षेत्र में लॉडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. सभी चौक-चौराहों पर पुलिस तैनात एवं लोगों को अनावश्यक रूप से बाहर नहीं निकले की हिदायत दी जा रही है.
अब तो राजधानी की गलियों को भी किया जाने लगा ब्लॉक
रांची में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कोकर की सभी गलियों को भी लोग ब्लॉक कर रहे हैं. अपर बाजार की लगभग गलियों को ब्लॉक कर दिया गया है.
ओरमांझी में भी सक्रिय हुई पुलिस
झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला मरीज मिलते ही ओरमांझी पुलिस सक्रिय हुई. बुधवार को थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने सर्च अभियान चलाया.
लॉकडाउन की वजह से पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जा पाया
लॉकडाउन की वजह से पिता के अंतिम संस्कार में शामिल न हो सका इकलौता बेटा अशोक कुमार महतो. गोमिया प्रखंड के बड़की चिंदरी पंचायत के चैलियाटांड़ के निवासी चेतलाल महतो (50) के पुत्र अशोक मुंबई में रहते हैं.
तमाड़ और रांची के बाद अब चंद्रपुरा की मस्जिद में मिले 14 बाहरी लोग!
झारखंड की राजधानी रांची और तमाड़ की मस्जिदों से पकड़े गये 35 बाहरी लोगों के बाद अब बोकारो जिला के चंद्रपुरा स्थित पिपराडीह मस्जिद में 14 बाहरी लोगों के ठहरे होने की सूचना है. चंद्रपुरा प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है. सभी 14 लोगों को मस्जिद में ही रखा गया है.
होटवार में लोगों ने अपने क्षेत्र की घेराबंदी की
झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना वायरस से संक्रमित महिला का पता चलने के बाद पूरे राज्य में लोग दहशत में हैं. रांची के होटवार में भी लोग डर गये हैं. इसलिए अपने इलाके की घेराबंदी कर रहे हैं, ताकि कोई बाहरी व्यक्ति उनके गांव में न घुस पाये.
रातू में बेवजह घर से बाहर निकलने वालों के वाहन जब्त
रांची के हिंदपीढ़ी स्थित मस्जिद से पकड़े गये 24 मुस्लिम धर्म प्रचारकों में एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद रातू पुलिस लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करा रही है. काठीटांड़ चौक सहित अन्य चौक-चौराहा पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकल रहे लोगों के वाहन को पुलिस ने जब्त करना शुरू कर दिया है.
रांची : झारखंड में एक विदेशी महिला में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने की मुहिम शुरू हो गयी है. राजधानी रांची में बुधवार (1 अप्रैल, 2020) को कई जगहों पर बैरिकेडिंग कर दी गयी. गहन जांच शुरू हो गयी है. यहां तक कि प्रेस के वाहनों को भी रोका जा रहा है. पुलिस की टीम घूम-घूम कर घोषणा कर रही है कि लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. अत्यावश्यक सामानों को छोड़कर अन्य दुकानें बंद रखें. जब तक बहुत जरूरी न हो, कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नहीं निकले. कोकर स्थित डिस्टिलरी पुल के पास कड़ी पूछताछ के बाद ही लोगों को लालपुर की ओर जाने दिया जा रहा है. ‘प्रभात खबर’ भी सभी लोगों से अपील करता है कि बिना वजह घरों से बाहर न निकलें. कोरोना वायरस को हराने के लिए आम लोगों का घर में रहना जरूरी है.