25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Lockdown Jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live : रांची : रिम्‍स में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी. मृत‍क हिंदपीढ़ी का रहने वाला था. वह हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला का पति था. उसकी पत्नी तबलीगी जमात में शामिल होकर रांची पहुंची मलयेशियाई युवती के संपर्क में आकर कोरोना से संक्रमित हुई थी. झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की केंद्र बन चुके हिंदपीढ़ी में स्थिति खतरनाक होने के बावजूद लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इस बीच, 92 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गयी है. सुकून की बात यह है कि सारे टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव हैं. यानी कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया मरीज सामने नहीं आया है. हालांकि, अभी भी बहुत सी रिपोर्ट पेंडिंग है. शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को 91 नये सैंपल की जांच की गयी, जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट में गड़बड़ी के बाद फिर से उसका सैंपल लिया गया था. हजारीबाग के एक व्यक्ति के नमूने में कुछ गड़बड़ी हो गयी थी. झारखंड में अब तक 17 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 8 हिंदपीढ़ी, 6 बोकारो, 2 हजारीबाग और 1 कोडरमा के मरीज हैं.

लाइव अपडेट

झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची

झारखंड में सोमवार को कोरोना वायरस के पांच नये पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही, सूबे में संक्रमितों की संख्या 19 से बढ़कर 24 हो गयी है. जानकारी के अनुसार, सोमवार को पांच नये मामलों में तीन रांची और एक-एक मामले गिरिडीह और बोकारो में पाए गए हैं.

झारखंड में कोरोना के दो नये मामले, दोनों कोरोना संक्रमित बोकारो के

झारखंड में कोरोनावायरस के दो और पॉजिटिव मामले आये हैं. दोनों संक्रमित बोकारो जिले के हैं. रिम्स ने मामले की पुष्टि की है. आज राज्य में कुल 92 सैंपलों की जांच की गयी, जिनमें इन दो सैंपलों को पॉजिटिव पाया गया. दोनों संक्रमितों को रिम्स के कोविड 19 वार्ड में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है. 90 नमूनों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आयी है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 19 हो गयी है.

स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड कर्मी हिंदपीढ़ी में कर रहे हैं सैनिटाइजेशन का काम 

कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया गया है. क्षेत्र के 3 वार्ड 21, 22 और 23 में संक्रमण के रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं. पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन का काम जारी है ताकि संक्रमण को रोका जा सके. आज पूरे इलाके में सैनिटाइजेशन का काम किया गया. स्वास्थ्य और फायर ब्रिगेड के कर्मी इस कार्य में लगे हैं.

Coronavirus Lockdown Jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची
Coronavirus lockdown jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची 1

आज 92 सैंपलों की हुई जांच, एक कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं 

झारखंड में आज 92 सैंपलों की जांच की गयी, जिसमें एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला नहीं आया है. रिम्स की ओर से जारी रिपोर्ट में यह कहा गया है. इनमें से 14 सैंपलों की जांच रिम्स में की गयी है, जबकि 78 सैंपल दूसरी जगहों पर जांचे गये हैं. रिम्स में जांच के लिए आज कुल 34 सैंपल कलेक्ट किये गये हैं, जबकि दूसरी जगहों से 102 सैंपल जांच के लिए आये हैं. कुछ सैंपलों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

कोरोना से मृत लोगों का अंतिम संस्कार शहर के बाहर करने की उठी मांग

कोरोनावायरस से पीड़ित किसी भी समुदाय की मौत पर अंतिम संस्कार शहर के बाहर करने की व्यवस्था प्रशासन करे. यह मांग राजधानी रांची में की गयी है. यह मांग श्री महावीर मंडल डोरंडा के अध्यक्ष संजय पोद्दार ने की है. अध्यक्ष संजय पोद्दार, मंत्री पप्पू वर्मा ने रांची के उपायुक्त से मांग करते हुए कहा कि कोरोना से मृत व्यक्ति चाहे वह किसी भी समुदाय का हो उसका अंतिम संस्कार शहर के बाहर कम आबादी वाली जगह पर करने की व्यवस्था करें. अभी कोरोना के संक्रमण से पूरा विश्व डरा हुआ है. लोगों में भय का माहौल है. संक्रमण को कम करने के लिए यह जरूरी है.

रांची के सुखदेवनगर से मिला कोरोना संदिग्ध, भेजा गया क्‍वारंटाइन सेंटर

राजधानी रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से एक कोरोना संदिग्‍ध मिला है. सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के हनुमान नगर से एक 60 वर्षीय शख्स को स्‍थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और कोविड टीम खेलगांव स्थिति क्‍वारंटाइन सेंटर ले गये. मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध का तिलैया का ट्रेवल हिस्‍ट्री है और व‍ह एक कोयला ड्राइवर है. मालूम हो कि झारखंड में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्‍या के कारण सरकार और प्रशासन हर एहतियात बरत रही है. इसी को लेकर स्‍थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासन ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुये संदिग्‍ध को खेलगांव स्थि‍त क्‍वारंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है.

बरियातू के कब्रिस्तान में दफन होगा हिंदपीढ़ी का कोरोना पॉजिटिव

कोरोना के संक्रमण से मरने वाले हिंदपीढ़ी के बुजुर्ग को बरियातू के सत्तार कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में दफन किया जायेगा. शव को रिम्स से सीधे बरियातू स्थित सत्तार कॉलोनी कब्रिस्तान ले जाया जायेगा. मैयत में सिर्फ 4 लोग शामिल हो पायेंगे. एसडीओ ने शव के साथ चार लोगों को ही जाने की इजाजत दी है.

कोडरमा से आकर रांची में तीन महीने से छिपकर रह रहा था एक परिवार

Coronavirus Lockdown Jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची
Coronavirus lockdown jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची 2

कोडरमा से एक खास समुदाय का एक परिवार 3 महीने से छिपकर रांची में रह रहा था. आसपास के लोगों को पता चला, तो घर के पास हंगामा करने लगे. पिस्का मोड़ देवी मंडप के पाठक मोहल्ला के पास ये लोग रह रहे थे. हंगामे के बाद सुखदेव नगर थाना की पुलिस पहुंची. लोगों की मांग है कि इन इस परिवार की रिम्स में कोरोना जांच करवायी जाये.

लॉकडाउन में फंसे हैं, तो मात्र 5 रुपये में करें भरपेट भोजन

लॉकडाउन में फंसे लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. यदि आपके पास पैसे की किल्लत हो गयी है, तो दाल-भात केंद्र को ऑनलाइन सर्च करें. वहां मात्र 5 रुपये में आपको भरपेट भोजन मिल जायेगा. रांची के उपायुक्त ने ट्वीट करके यह जानकारी दी है.

सिसई में कर्फ्यू सा नजारा, तीन घंटे के लिए खुली दुकानें

Coronavirus Lockdown Jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची
Coronavirus lockdown jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची 3

गुमला के सिसई प्रखंड में पांच दिन से कर्फ्यू-सा नजारा है. पांच दिन बाद प्रशासन ने दैनिक उपयोग की दुकानों को 3 घंटे के लिए खोलने की छूट दी. दुकान खुलने की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. वैश्विक महामारी के बीच लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भी भूल गये.

बोकारो के तीन डॉक्टरों में एक की रिपोर्ट निगेटिव

बोकारो के कोविड19 अस्पताल बोकारो जेनरल हॉस्पिटल (बीजीएच) के तीन डॉक्टरों में से एक की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. दो डॉक्टरों की रिपोर्ट नहीं आयी है. ये डॉक्टर कोरोना वायरस से संक्रमित उस मरीज के संपर्क में आये थे, जिसकी 9 अप्रैल की देर रात को मौत हो गयी थी. जब मरीज को भर्ती कराया गया था, यह मालूम नहीं था कि वह कोरोना से संक्रमित है.

बेहोश व्यक्ति के पास नहीं जा रहा था कोई, अस्पताल से नहीं निकले डॉक्टर या नर्स

Coronavirus Lockdown Jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची
Coronavirus lockdown jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची 4

रांची के हटिया स्थित सिंह मोड़ के पास एक व्यक्ति 3 घंटे तक बेहोश पड़ा रहा. लोगों को आशंका थी कि यह व्यक्ति कोरोना का संदिग्ध मरीज हो सकता है. इसलिए किसी ने उसे उठाने की जहमत नहीं उठायी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे पास के अस्पताल ले जाया गया, लेकिन न तो डॉक्टर बाहर आया, कोई नर्स निकली. काफी हंगामा के बाद समर हॉस्पिटल से एंबुलेंस निकलवाकर उसे रिम्स भेजा गया. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति ओड़िशा का रहने वाला है.

गुजरात में फंसे गढ़वा के दो दर्जन मजदूरों ने हेमंत सरकार से लगायी गुहार

Coronavirus Lockdown Jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची
Coronavirus lockdown jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची 5

लॉकडाउन की वजह से गुजरात के भरुच में फंसे गढ़वा जिला के कांडी प्रखंड के लगभग दो दर्जन मजदूरों ने हेमंत सोरेन से गुहार लगायी है. इन्होंने अपील की है कि सरकार उनकी घर वापसी की व्यवस्था करे. ये लोग विनीत कंस्ट्रक्शन के पीजी लाइट कंपनी के लिए काम करते थे. भरुच के दाहेज गांव में काम करते थे. लॉकडाउन हुआ, तो कंपनी ने काम बंद कर दिया. कंपनी इन लोगों को राशन उपलब्ध करा रही है, लेकिन मजदूरों का कहना है कि जो राशन मिलता है, वह बहुत कम है.

डोरंडा में खुलेआम बिक रहा चिकन, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन

Coronavirus Lockdown Jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची
Coronavirus lockdown jharkhand : झारखंड में कोरोना के 5 नये मामले, संक्रमित लोगों की संख्या 24 पर पहुंची 6

हिंदपीढ़ी के कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बावजूद डोरंडा में खुलेआम चिकन बिक रहा है. हालांकि, पुलिस का दावा है कि वह रांची में पूरी सख्ती के साथ लॉकडाउन का पालन करवा रही है. डोरंडा के कुसाई में चिकन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं हो रहा है.

हिंदपीढ़ी में कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत के बाद रांची में सख्त हुई पुलिस

हिंदपीढ़ी में कोरोना पॉजिटिव एक 60 वर्षीय मरीज की मौत के बाद रविवार को रांची पुलिस हरकत में आयी. पुलिस लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में जुट गयी है. लोगों से कह रही है कि सभी अपने घरों में ही रहें. बेवजह सड़कों पर न निकलें. जो लोग सड़क पर दिख रहे हैं, उन्हें उनके घर भेजा जा रहा है.

हिंदपीढ़ी में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत

रिम्‍स में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी. मृत‍क हिंदपीढ़ी का रहने वाला था. वह हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला का पति था. उसकी पत्नी तबलीगी जमात में शामिल होकर रांची पहुंची मलयेशियाई युवती के संपर्क में आकर कोरोना से संक्रमित हुई थी.

रांची : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की केंद्र बन चुके हिंदपीढ़ी में स्थिति खतरनाक होने के बावजूद लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इस बीच, 92 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गयी है. सुकून की बात यह है कि सारे टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव हैं. यानी कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया मरीज सामने नहीं आया है. हालांकि, अभी भी बहुत सी रिपोर्ट पेंडिंग है. शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को 91 नये सैंपल की जांच की गयी, जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट में गड़बड़ी के बाद फिर से उसका सैंपल लिया गया था. हजारीबाग के एक व्यक्ति के नमूने में कुछ गड़बड़ी हो गयी थी. झारखंड में अब तक 17 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 8 हिंदपीढ़ी, 6 बोकारो, 2 हजारीबाग और 1 कोडरमा के मरीज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें