लाइव अपडेट
विधायक अंबा प्रसाद ने बांटा राशन
लॉकडाउन में समस्यों का सामना कर रहे केरेडारी प्रखंड के लोगों के बीच आज अंबा प्रसाद ने राशन का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि पंचायत का एक भी सदस्य भूखा न रहे.
लोहरदगा जिले 1334 लोग हैं होम क्वारंटाइन में
लोहरदगा जिले में वर्तमान में 1334 लोग होम क्वारंटाइन पर हैं. अभी तक कुल 2170 लोगों को होम क्वारंटाइन पर रखा गया था जिनमें 836 लोगों को होम क्वारंटाइन से मुक्त कर दिया गया है.
एंबुलेंस में भरकर ले जायी जा रही हैं मजदूर
रांची में महिला मजदूरों को एंबुलेंस में भरकर एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा रहा है.
लॉकडाउन के दौरान रातू में ईंट भट्ठा पर छापा, दर्ज हुई प्राथमिकी
रांची के रातू प्रखंड में एक ईंट-भट्ठा के संचालक के खिलाफ 188 के तहत कार्रवाई की गयी है. लॉकडाउन में भी भट्ठा का संचालक मजदूरों से ईंट बनवा रहा था.
गुमला के सिसई में एक की मौत, 5 घायल
गुमला जिला के सिसई में मंगलवार (7 अप्रैल, 2020) की रात कथित तौर पर कोरोना वायरस फैलाने आये लोगों में से एक की देर रात सिसई रेफरल अस्पताल में मौत हो गयी. पुलिस घायलों से पूछताछ कर रही है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया है.
बिरहोर परिवारों को प्रशासन ने दिया भोजन
डुमरी प्रखंड मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर करनी पंचायत के 40 बिरहोर परिवारों को तालाबंदी के बीच प्रशासन की ओर से चूरा, गुड़,चना, साबुन व बिस्किट दिया गया. बीडीओ ने गांवों में घूम-घूमकर इन चीजों का वितरण किया, ताकि कोई भी परिवार भूखा न रहे.
डुमरी में फुल लॉकडाउन से ग्रामीण परेशान
डुमरी प्रखंड के विभिन्न गांवों में गली-गली में बांस से बैरिकेडिंग करके फुल लॉकडाउन का पालन किया जा रहा है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ है. इधर, प्रशासन ने चौक-चौराहे पर पूर्ण लाॅकडाउन का बैनर लगा दिया है. हालांकि, बीडीओ ने कहा है कि गली-गली और मुहल्लों में इस तरह से बैरिकेडिंग करना गलत है. लोग बस इतना सुनिश्चित करें कि कोई बेवजह बाहर न घूमे. भीड़ न लगाये.
रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से चार लोगों के संक्रमित होने और उनमें से तीन के तबलीगी जमात से संबंध का पता चलने के बाद राज्य के गुमला जिला में अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गयी. 5 युवकों की जमकर पिटाई हो गयी. इसके बाद सिसई प्रखंड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. सिसई, डुमरी समेत जिला के सभी इलाकों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. सोमवार (6 अप्रैल, 2020) की रात से ही अफवाह उड़ रही थी कि कुछ लोग गांवों में घुसकर कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलाने का प्रयास कर रहे हैं. मंगलवार (7 अप्रैल, 2020) की रात लोगों ने अपना आपा खो दिया और 5 युवकों को पीट दिया. इसमें दो गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रांची रेफर करना पड़ा. हालात को देखते हुए सिसई प्रखंड को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. गुमला के उपायुक्त और पुलिस कप्तान के साथ जिला के वरीय अधिकारी सिसई में कैंप कर रहे हैं. देर रात सिसई में बीएसएफ की टीम को तैनात करना पड़ा. रांची में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी.