Loading election data...

Coronavirus Lockdown Jharkhand Update : रांची से कोरोना संक्रमण के 3 नये मामले, झारखंड में कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 32

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: रांची : झारखंड में 16 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. पूरे इलाके को आठ जोन में बांटकर सभी इंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है. दो दिन से लगातार रात में पुलिस हिंदपीढ़ी की गलियों में मार्च पास्ट कर रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. माली टोली, मारवाड़ी कॉलेज के रास्ते से लोग धड़ल्ले से निकल रहे थे, उसे भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. ज्ञात हो कि झारखंड के 6 जिलों में कोरोना ने अपने पैर पसार लिये हैं. कुल 32 लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 25 का संबंध तबलीगी जमात से है. रांची और बोकारो में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. उधर, सरकार ने जमशेदपुर, रांची और धनबाद के बाद कुछ और जिलों में भी कोरोना की जांच शुरू करने की तैयारी की है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रांची के अलावा, धनबाद, सिमडेगा, बोकारो, हजारीबाग और कोडरमा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

By Mithilesh Jha | April 18, 2020 5:13 AM
an image

मुख्य बातें

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: रांची : झारखंड में 16 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. पूरे इलाके को आठ जोन में बांटकर सभी इंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है. दो दिन से लगातार रात में पुलिस हिंदपीढ़ी की गलियों में मार्च पास्ट कर रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. माली टोली, मारवाड़ी कॉलेज के रास्ते से लोग धड़ल्ले से निकल रहे थे, उसे भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. ज्ञात हो कि झारखंड के 6 जिलों में कोरोना ने अपने पैर पसार लिये हैं. कुल 32 लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 25 का संबंध तबलीगी जमात से है. रांची और बोकारो में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. उधर, सरकार ने जमशेदपुर, रांची और धनबाद के बाद कुछ और जिलों में भी कोरोना की जांच शुरू करने की तैयारी की है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रांची के अलावा, धनबाद, सिमडेगा, बोकारो, हजारीबाग और कोडरमा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

लाइव अपडेट

रांची से कोरोना संक्रमण के 3 नये मामले, कोरोना पीड़ितों की संख्या हुई 32

रांची : रांची से तीन नये कोरोना संक्रमितों लोगों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32 हो गयी. रिम्स में जांच रिपोर्ट के हवाले से तीन नये मामलों की पुष्टि की गयी है. ये तीनों नये मामले हिंदपीढ़ी से आये हैं. इन तीन मामलों के साथ हिंदपीढ़ी में संक्रमितों की संख्या 17 हो गयी है. रिम्स निदेशक डॉ डी के सिंह ने रिपोर्ट की पुष्टि की है. इन तीन लोगों में दो पुरुष और एक महिला है.

हिंदपीढ़ी में मिल्क ऑन व्हील्स और वेजिटेबल ऑन व्हील्स से दूध और सब्जी पहुंचायेगा प्रशासन

जिला प्रशासन ने रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र के लोगों के घर तक ऑटो से सब्जी और दूध पहुंचाने की व्यवस्था की है. विभिन्न ऑटो में सब्जी और दूध लोगों के घर के पास पहुंचाया जा रहा है. अलग-अलग समय में सब्जी और दूध के ऑटो अलग-अलग जगह पर पहुंचते हैं और फिर यहां से लोगों को सब्जी और दूध उपलब्ध हो रहा है.

लॉकडाउन-2 के सख्ती से अनुपालन के लिए इटखोरी में सड़क पर उतरा प्रशासन 

इटखोरी में लॉकडाउन-2 को सख्ती से अनुपालन कराने के लिए प्रशासन सड़क पर उतरा, इस दौरान तीन दर्जन से अधिक बाईक को जब्त कर थाना में बंद कर दिया गया. सीओ बैद्यनाथ कामती और थाना प्रभारी सचिन कुमार दास घंटों मेन रोड पर डटे रहे. अधिकारियों ने सभी लोगों से गाईड लाईन का पालन करने को कहा. सीओ ने लाउडस्पीकर से प्रचार कर सभी को मास्क लगाने की चेतावनी दी. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा.

महिला डॉक्टर की कार का शीशा तोड़ने वाले निकले नशेड़ी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

जोड़ा तालाब के पास सैम्फोर्ड हॉस्पिटल की डॉ गीता प्रसाद की गाड़ी का शीशा तोड़ने वाले दो नशेड़ियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन दोनों नशेड़ियों ने आज कई राहगीरों के साथ दुर्व्यवहार किया है और उधर से गुजर रही महिला डॉक्टर की कार का शीशा तोड़ दिया. सूचना मिलते ही बरियातू थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों नशेड़ी युवकों को गिरफ्तार किया.

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में पलामू से दो गिरफ्तार

पलामू पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में चैनपुर थाना क्षेत्र से आफताब आलम व पड़वा थाना क्षेत्र के छेछौरी के राजीव कुमार भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. यह जानकारी सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संदीप कुमार गुप्ता ने दी.

रांची में एक भी पॉजिटिव केस नहीं, सभी 93 टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव

रांची में 93 लोगों की जांच रिपोर्ट आ गयी है. इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आया है.

लॉकडाउन में रांची के दवा दुकानदार पर चाकू से हमला

रांची के केतारी बागान रेलवे क्रॉसिंग के पास मां अन्नपूर्णा दवा दुकान में दुकानदार पर चाकू से हमला किया गया. आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया है.

जोड़ा तालाब के पास डॉक्टर की गाड़ी में तोड़फोड़, शीशा पर ‘थूका’

डॉ गीता प्रसाद की गाड़ी को जोड़ा तालाब के पास एक समुदाय के दो लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया. कहा जा रहा है कि वाहन के शीशा पर इन लोगों ने थूक भी फेंका.

हेमंत सोरेन ने की ‘मुख्यमंत्री राशन योजना’ की शुरुआत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार (17 अप्रैल, 2020) को गुरुनानक स्कूल में ‘मुख्यमंत्री राशन योजना’ की शुरुआत की. उन्होंने राशन से भरे टेंपो को रवाना किया, जिसे कंटेनमेंट जोन में वितरित किया जायेगा. मुख्यमंत्री वे कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि झारखंड में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोये.

खेलगांव के क्वारेंटाइन सेंटर से 53 लोगों को मिली छुट्टी

रांची के खेलगांव स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से शुक्रवार को 53 लोगों को छुट्टी दे दी गयी. इन सभी लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी, तो इन्हें घर जाने दिया गया. कहा गया है कि हिंदपीढ़ी के जो लोग यहां हैं, उनकी भी इसी तरह घर वापसी होगी. मुहल्ले के लोगों को जांच में सहयोग करना होगा. तभी हिंदपीढ़ी और रांची के साथ-साथ झारखंड के लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकेगा.

कोरोना संकट पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता गंभीर

कोरोना वायरस के संक्रमण से उत्पन्न संकट पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता बेहद गंभीर हैं. उन्होंने राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को समीक्षा बैठक की. बैठक में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के साथ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव नितिन मदन कुलकर्णी भी मौजूद थे. स्वास्थ्य मंत्री कोरोना को लेकर बनी मंत्री समूह की उप समिति की नेपाल हाउस में एक बजे एक बैठक होगी. इसके बाद मंत्री गण पत्रकारों को संबोधित करेंगे.

गुमला में लॉकडाउन तोड़ने वाले 5 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

गुमला जिला के बसिया प्रखंड में लॉकडाउन के दौरान अनावश्यक रूप से मोटरसाइकिल पर घूम रहे 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है. वैश्विक महामारी की वजह से क्षेत्र में लागू धारा 144 के उल्लंघन का केस इन पर दर्ज किया गया है.

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए डंडे लेकर निकली महिलाएं

बेड़ो में महिलाओं ने लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ जंग छेड़ रखी है. लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं करने पर महिलाएं लाठी-डंडा लेकर निकल पड़ती हैं. जो लोग नहीं मानते, उन्हें चंडी का रूप भी दिखा देती हैं. इसी का नतीजा है कि लोगों ने खुद को घर में कैद कर रखा है. हालांकि, लॉकडाउन का अनुपालन कराने के लिए चंडी का रूप धारण करने वाली महिलाएं खुद नहीं कर रहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन.

झारखंड के लोगों ने ओड़िशा में पुलिसकर्मियों पर किया हमला

झारखंड के कुछ लोगों ने ओड़िशा में पुलिस पर हमला कर दिया. ये लोग ओड़िशा की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे. लॉकडाउन की वजह से पुलिस ने इन्हें रोका, तो सबने मिलकर उन पर हमला कर दिया.

रांची में एक लाख ‘नमो सुरक्षा किट’ बांटेगी भाजपा

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में ‘नमो सुरक्षा किट’ का वितरण शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के आह्वान पर रांची के सांसद संजय सेठ ने अपने लोकसभा क्षेत्र के लिए एक लाख ‘मोदी सुरक्षा किट’ पार्टी को दिये हैं, जिसका वितरण शुरू हो गया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश और हटिया के विधायक नवीन जायसवाल ने किट के वितरण की शुरुआत की. पार्टी ‘नमो आहार’ भी घर-घर पहुंचा रही है.

गुमला के डुमरी में शुरू हुआ भोजन रथ

गुमला जिला के डुमरी प्रखंड में भोजन रथ की शुरुआत की गयी है. इस योजना के तहत तैयार भोजन लेकर रथ गांवों में जायेगा और जरूरतमंदों के बीच वितरित करेगा. प्रखंड और प्रखंड के पुलिस पदाधिकारी स्वयं लोगों को भोजन करवा रहे हैं.

टेलर को पड़ोसियों ने बता दिया कोरोना संदिग्ध, पहुंची मेडिकल टीम तो...

रांची के मोरहाबादी में एक टेलर मास्टर के कोरोना संदिग्ध होने की आशंका पर मेडिकल टीम वहां पहुंची. लोगों ने पुलिस को जानकारी दी थी कि टेलर मास्टर की बेटी हिंदपीढ़ी में रहती है और वह अपनी बेटी से मिलकर आया है. मेडिकल टीम ने जांच के बाद कहा कि उसकी तबीयत खराब होने के कोई लक्षण नहीं दिख रहे. टेलर ने मेडिकल टीम को बताया कि हाल के दिनों में वह न तो हिंदपीढ़ी गया है, न ही उसकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री है.

रांची : झारखंड में 16 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. सबसे ज्यादा प्रभावित राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी क्षेत्र के थानेदार को बदल दिया गया है और पूरे इलाके को आठ जोन में बांटकर सभी इंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है. दो दिन से लगातार रात में पुलिस हिंदपीढ़ी की गलियों में मार्च पास्ट कर रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. माली टोली, मारवाड़ी कॉलेज के रास्ते से लोग धड़ल्ले से निकल रहे थे, उसे भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. ज्ञात हो कि झारखंड के 6 जिलों में कोरोना ने अपने पैर पसार लिये हैं. कुल 29 लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 25 का संबंध तबलीगी जमात से है. रांची और बोकारो में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. उधर, सरकार ने जमशेदपुर, रांची और धनबाद के बाद कुछ और जिलों में भी कोरोना की जांच शुरू करने की तैयारी की है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रांची के अलावा, धनबाद, सिमडेगा, बोकारो, हजारीबाग और कोडरमा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.

Exit mobile version