Coronavirus Lockdown Jharkhand: लेह से विमान से लौटे झारखंड के 60 श्रमिक, CM हेमंत ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates: रांची : झारखंड में शुक्रवार 29 मई 2020 को कुल 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 522 हो गयी है. आज मिले पॉजिटिव मरीजों में हजारीबाग से 10, रामगढ़ से 9, कोडरमा से 7, जमशेदपुर से 14, धनबाद से 3 और बोकारो से 2 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. 28 मई, 2020 को झारखंड में कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में इस विषाणु से ग्रसित रोगियों की संख्या 476 हो गयी थी. मेडिका में मिले एक संक्रमित की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आयी. वह गिरिडीह जिला का रहनेवाला था. अन्य संक्रमित मरीजों में रांची के कांके की रहने वाली एक गर्भवती महिला भी शामिल है. गुरुवार को जमशेदपुर से 6, रांची से 5 एवं बोकारो से 3 मरीज मिले. गुमला व गढ़वा में भी 2-2 मरीजों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2020 11:09 PM

मुख्य बातें

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates: रांची : झारखंड में शुक्रवार 29 मई 2020 को कुल 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 522 हो गयी है. आज मिले पॉजिटिव मरीजों में हजारीबाग से 10, रामगढ़ से 9, कोडरमा से 7, जमशेदपुर से 14, धनबाद से 3 और बोकारो से 2 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं. 28 मई, 2020 को झारखंड में कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में इस विषाणु से ग्रसित रोगियों की संख्या 476 हो गयी थी. मेडिका में मिले एक संक्रमित की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आयी. वह गिरिडीह जिला का रहनेवाला था. अन्य संक्रमित मरीजों में रांची के कांके की रहने वाली एक गर्भवती महिला भी शामिल है. गुरुवार को जमशेदपुर से 6, रांची से 5 एवं बोकारो से 3 मरीज मिले. गुमला व गढ़वा में भी 2-2 मरीजों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.

लाइव अपडेट

झारखंड में सिर्फ 24 घंटे में मिले 46 कोरोना पॉजिटिव, कुल 522 संक्रमित अबतक

रांची : झारखंड में शुक्रवार 29 मई 2020 को कुल 46 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 521 हो गयी है. आज मिले पॉजिटिव मरीजों में हजारीबाग से 10, रामगढ़ से 9, कोडरमा से 7, जमशेदपुर से 15, धनबाद से 3 और बोकारो से 2 पॉजिटिव मरीज शामिल हैं.

लेह से विमान से लौटे झारखंड के 60 श्रमिक, CM हेमंत ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

रांची : लेह में फंसे झारखंड के 60 श्रमिक विमान से रांची पहुंच गये हैं. स्वयं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने मजदूरों से बात की और उनकी कुशलता जानी. उन्हें दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को परखा. श्रमिक भी अपने बीच मुख्यमंत्री को देख प्रफुल्लित हुए बिना नहीं रह सके. मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, 'जोहार झारखंड! यह खुशी का पल है. लेह जैसे दूरस्थ क्षेत्र से मेरे झारखंडी भाई आज तालाबंदी के बाद हवाई मार्ग से अपने राज्य वापस आये हैं. सभी को मेरा जोहार एवं धन्यवाद. यहां से भोजन सामग्री के साथ उन्हें गंतव्य तक भेजा जा रहा है.'

हजारीबाग से 10 और कोडरमा से 2 कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 505 हुई

रांची : शुक्रवार 29 मई 2020 की देर शाम हजारीबाग से 10 और कोडरमा से 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 505 हो गयी. इससे पहले रामगढ़ से 9 और जमशेदपुर से 5 पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई थी.

रामगढ़ से 9 और जमशेदपुर से 5 कोरोना पॉजिटिव मिले, झारखंड में संक्रमितों की संख्या 493 हुई

रांची : रामगढ़ जिले से शुक्रवार 29 मई 2020 को 9 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. साथ ही जमशेदपुर से भी 5 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 493 हो गयी है.

कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कांके रोड गली सील

राजधानी रांची के कांके रोड में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद शुक्रवार को पुलिस ने कांके रोड को सील कर दिया.

हेमंत सोरेन ने 60 प्रवासी श्रमिकों को लेह से किया एयरलिफ्ट

झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने लेह से अपने 60 श्रमिकों को एयरलिफ्ट कर दिल्ली पहुंचाया. यहां राज्य सरकार के प्रोटोकॉल अधिकारियों ने उनकी मदद की. मुख्यमंत्री कार्यालय ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि सभी लोग आज ही दिल्ली से रांची पहुंच जायेंगे.

गढ़वा में मिले कोरोना के 3 संदिग्ध

गढ़वा जिला के रंका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना के लक्षण की जांच कराने पहुंचे तीन मजदूर कोरोना के संदिग्ध पाये गये हैं. सभी को ब्लड जांच के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया गया है. प्रभारी डॉ आरएस चौधरी ने बताया कि तीनों मजदूर रमकंडा प्रखंड के बिराजपुर और कसमार गांव के रहने वाले हैं. ये लोग बेंगलुरु, आंध्रप्रदेश और सिकंदराबाद से अपने घर आये हैं. इन्हें तेज बुखार आ रहा है. सर्दी-खांसी के अलावा सांस लेने में भी काफी परेशानी हो रही है.

स्वस्थ होकर घर गये 21 मरीज

झारखंड में 21 मरीज गुरुवार को स्वस्थ होकर अपने घर गये. सभी को कोविड19 अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. कोडरमा के 2, गढ़वा के 18 और चतरा के एक मरीज स्वस्थ हुए.

कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत के आंकड़ों में अंतर

झारखंड में अब तक 6 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि, स्वास्थ्य विभाग 4 लोगों की मौत ही जानकारी देता है. पश्चिम बंगाल के एक व्यक्ति की रिम्स में हुई मौत को झारखंड सरकार अपने राज्य में होने वाली मौत नहीं गिन रहा. गिरिडीह में गुरुवार को जिस व्यक्ति की मौत के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट आयी, उसे भी मृतकों में नहीं गिना जा रहा.

गुमला में 31 मई के बाद खुलेंगी दुकानें!

गुमला चैंबर ऑफ कॉमर्स ने सरकार से मांग की है कि बिहार और छत्तीसगढ़ की तरह 31 मई के बाद सुबह 7:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति दी जाये. चैंबर के अध्यक्ष हिमांशु केसरी ने कहा कि दुकानों को बंद हुए 60 दिन से ज्यादा हो चुके हैं. कारोबारियों का स्टॉक पड़ा हुआ है और व्यवसायी आर्थिक रूप से बेहाल हो गये हैं. स्थिति भयावह हो गयी है.

स्पाइस जेट के विमान से लेह से रवाना हुए दुमका के 60 प्रवासी श्रमिक

केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख के लेह एयरपोर्ट से झारखंड की उपराजधानी दुमका के 60 प्रवासी श्रमिकों को लेकर स्पाइस जेट का विमान दिल्ली के लिए उड़ान भर चुका है. दिल्ली से इंडिगो की फ्लाइट में सवार होकर सभी श्रमिक रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचेंगे.

दुमका के श्रमिक लेह एयरपोर्ट पहुंचे

झारखंड की उप-राजधानी दुमका के 60 श्रमिक लेह एयरपोर्ट पर पहुंच चुके हैं. इन्हें स्पाइस जेट के विमान से नयी दिल्ली और वहां से रांची लाया जायेगा. रांची में मुख्यमंत्री खुद उनका स्वागत करने के लिए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंच सकते हैं. इन लोगों को रांची से दुमका भेजने के लिए भी विशेष इंतजाम किये गये हैं.

बोकारो में कोरोना के 5 मामले

बोकारो जिला में एक और कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई है. लगभग 45 वर्ष का यह व्यक्ति मुंबई से आया था. वह चास का रहने वाला है. इसके साथ ही बोकारो में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हो गयी है. 28 मई को संक्रमित पाये गये सभी 3 लोगों को कोविड19 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है.

रांची : झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना के संक्रमण की रफ्तार बढ़ गयी है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज अब रांची के नये इलाकों में मिल रहे हैं. एक दिन पहले अत्याधुनिक संसाधनों से लैस मेडिका सुपरस्पेशियलिटी हॉस्पिटल में इस वायरस से संक्रमित 4 मरीज मिले थे. 28 मई, 2020 को झारखंड में कुल 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. इसके साथ ही राज्य में इस विषाणु से ग्रसित रोगियों की संख्या 476 हो गयी. मेडिका में मिले एक संक्रमित की रिपोर्ट उसकी मौत के बाद आयी. वह गिरिडीह जिला का रहनेवाला था. अन्य संक्रमित मरीजों में रांची के कांके की रहने वाली एक गर्भवती महिला भी शामिल है. गुरुवार को जमशेदपुर से 6, रांची से 5 एवं बोकारो से 3 मरीज मिले. गुमला व गढ़वा में भी 2-2 मरीजों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.

Next Article

Exit mobile version