CoronaVirus Lockdown: बेवजह घर से बाहर घूमने वालों को झारखंड पुलिस ने थमाया पोस्टर ‘मैं परिवार और समाज का दुश्मन हूं’
मैं परिवार और समाज का दुश्मन हूं. मैं बेवजह सड़क पर गाड़ी चलाता हूं. मैं एक अच्छा नागरिक नहीं हूं. कुछ ऐसा ही लिखा पोस्टर मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा झारखंड में कई जिलों में सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को थमाया गया. लोगों का मजाक उड़ना शुरू हुआ तो लॉकडाउन का असर भी कुछ हद तक दिखने लगा.
झुमरीतिलैया/रांची : मैं परिवार और समाज का दुश्मन हूं. मैं बेवजह सड़क पर गाड़ी चलाता हूं. मैं एक अच्छा नागरिक नहीं हूं. कुछ ऐसा ही लिखा पोस्टर मंगलवार को पुलिस प्रशासन द्वारा झारखंड में कई जिलों में सड़क पर बेवजह घूम रहे लोगों को थमाया गया. लोगों का मजाक उड़ना शुरू हुआ तो लॉकडाउन का असर भी कुछ हद तक दिखने लगा. 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू के बाद पूरे झारखंड में सरकार ने लॉकडाउन की घोषणा कर दी.
वहीं, कोडरमा जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए बीते दिनों धारा 144 लागू की गयी है. इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं के लिए सरकार ने छूट देने की बात कही है. इसी का हवाला देकर कुछ लोग बेवजह घर से बाहर निकल रहे हैं और सड़कों पर घूम रहे हैं. राजधानी रांची में भी ऐसे लोगों को पुलिस ने पकड़ा और उनको पोस्टर थमाया. हालांकि कुछ जगहों पर लोगों को जो पोस्टर थमाये गये उसपर लिखा था, मैं देश का एक जिम्मेवार नागरिक हूं. मैं अपने परिवार का अपने समाज को कोराना वायरस से बचाने के लिए लॉकडाउन का पालन करूंगा.
कोडरमा में सीओ अशोक राम, कार्यपालक पदाधिकारी कौशलेश कुमार, थाना प्रभारी आरएन ठाकुर आदि ने लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. थाना प्रभारी ने बताया कि एसपी के निर्देश पर इस तरह की पहल की गयी है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें और बेवजह सड़कों पर न निकलें.