ज्यादा टेस्ट के कारण अधिक संक्रमित मिल रहे हैं : सीएम
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना का संकट धीरे-धीरे बढ़ रहा है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या की जानकारी टेस्टिंग की तेज हुई प्रक्रिया के कारण मिल रही है. पहले बहुत कम टेस्ट हो रहे थे, जिसके कारण मरीज नहीं मिल रहे थे. अब बड़े पैमाने पर रोज आठ से नौ हजार टेस्ट किये जा रहे हैं.
-
जायजा : सीएम ने किया राजधानी के कोविड सेंटरों का निरीक्षण
-
बेड की कमी होने बात केवल अफवाह
रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि कोरोना का संकट धीरे-धीरे बढ़ रहा है. संक्रमितों की बढ़ती संख्या की जानकारी टेस्टिंग की तेज हुई प्रक्रिया के कारण मिल रही है. पहले बहुत कम टेस्ट हो रहे थे, जिसके कारण मरीज नहीं मिल रहे थे. अब बड़े पैमाने पर रोज आठ से नौ हजार टेस्ट किये जा रहे हैं.
ऐसे में संक्रमितों की संख्या बढ़ना लाजिमी है. होटवार स्थित खेलगांव और धुर्वा के कुटे स्थित विस्थापित कॉलोनी में तैयार किये जा रहे कोविड सेंटर के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि तरह-तरह की अफवाहें उड़ायी जा रही हैं. लोगों में इलाज के लिए बेड नहीं होने का डर बैठाया जा रहा है. लेकिन, सरकार की पैनी नजर सभी पहलुओं पर बनी हुई है.
कोरोना संक्रमित मरीजों को किसी तरह की दिक्कत न हो, इसलिए सरकार उनके रख-रखाव के लिए जगह चिह्नित कर रही है. अभी तीन से चार हजार लोगों की कैपिसिटी की जगह तलाशी जा रही है. उन जगहों पर मरीजों को रखने, उनका ख्याल रखने समेत व्यवस्था की उपलब्धता पर काम किया जा रहा है.
राज्य सरकार एहतियात के तौर पर बेहतर प्रबंधन तैयार कर रही है. श्री सोरेन ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण काल की शुरुआत में लॉकडाउन के दौरान बेहतर प्रबंधन कर चीजों को कंट्रोल कर यहां तक पहुंची है. आनेवाले समय में भी राज्य कंट्रोल तरीके से संक्रमण से निकलने की तैयारी कर रहा है.