18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Coronavirus LIVE Updates : झारखंड में 16,482 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 151 की मौत, 7491 लोग ठीक होकर घर गये

Jharkhand news, coronavirus cases, Live updates: झारखंड में 7 अगस्त, 2020 तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 16,482 मामले सामने आये हैं. इनमें से 151 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7,491 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. इस वक्त पूरे राज्य में 8,840 एक्टिव केस हैं. शुक्रवार को 618 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. दूसरी तरफ 809 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में लोग कोविड19 हॉस्पिटल और कोरोना केयर सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर पहुंचे.

लाइव अपडेट

झारखंड में 16,482 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 151 की मौत, 7491 लोग ठीक हुए

झारखंड में 7 अगस्त, 2020 तक कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 16,482 मामले सामने आये हैं. इनमें से 151 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 7,491 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. इस वक्त पूरे राज्य में 8,840 एक्टिव केस हैं.

झारखंड में 618 लोग कोरोना से संक्रमित मिले, 809 लोग ठीक हुए

झारखंड में शुक्रवार (7 अगस्त, 2020) को 618 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. दूसरी तरफ 809 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. यह पहला मौका है, जब इतनी बड़ी संख्या में लोग कोविड19 हॉस्पिटल और कोरोना केयर सेंटर से छुट्टी मिलने के बाद अपने घर पहुंचे.

झारखंड में 16,465 लोग कोरोना से संक्रमित, 7,391 ठीक हुए

झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 16,465 हो गयी है. अब तक राज्य में 7,391 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये हैं. राज्य में इस वक्त 8,923 एक्टिव केस हैं.

झारखंड में मरने वालों की संख्या 151 हुई

झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 151 हो गयी है. शुक्रवार (7 अगस्त, 2020) को 5 जिलों में 6 लोगों की मौत हो गयी. 6 अगस्त तक राज्य में 145 लोगों की मौत हुई थी.

पहली बार संक्रमित लोगों से ज्यादा ठीक होकर अपने घर गये

झारखंड में 7 अगस्त को पहली बार कोरोना से संक्रमित होने वाले लोगों से ज्यादा लोगों ने इस वैश्विक महामारी को मात दी. शुक्रवार को प्रदेश में अब तक 601 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं, तो 709 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये.

झारखंड में कोरोना से 6 लोगों की मौत

झारखंड में 7 अगस्त को कोरोना वायरस के संक्रमण से 6 लोगों की मौत हो गयी. हजारीबाग जिला में इस वैश्विक महामारी के संक्रमण से 2 लोगों की मौत हुई, तो धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, पलामू और रामगढ़ में 1-1 व्यक्ति की जान चली गयी.

रिकॉर्ड 709 लोग स्वस्थ हुए

झारखंड में 7 अगस्त को एक दिन में रिकॉर्ड 709 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. रांची के सबसे ज्यादा 369 लोग संक्रमण से मुक्त हुए. चतरा में 9, देवघर में 3, धनबाद में 38, गिरिडीह में 48, गोड्डा में 15, गुमला में 28, हजारीबाग में 34, खूंटी में 6, कोडरमा में 36, लातेहार में 20, पाकुड़ में 26, रामगढ़ में 1, साहिबगंज में 38, सरायकेला में सिमडेगा में 20 और पश्चिमी सिंहभूम में 12 लोगों ने कोरोना के संक्रमण को मात दी.

रांची में सबसे ज्यादा 160 कोरोना पॉजिटिव मिले

झारखंड में 7 अगस्त को 601 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये, जिसमें सबसे ज्यादा 160 लोग रांची के हैं. इसके बाद 109 लोग गिरिडीह जिला में कोरोना से संक्रमित मिले हैं. धनबाद में 59, पूर्वी सिंहभूम में 56, हजारीबाग में 53, बोकारो में 26, रामगढ़ में 24, चतरा में 23, साहिबगंज में 19, सरायकेला में 16, देवघर में 15, खूंटी में 10, सिमडेगा में 8, कोडरमा व पश्चिमी सिंहभूम में 5-5, पलामू एवं गुमला में 4-4, गोड्डा में 3 और लातेहार में 2 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई.

झारखंड में 6 अगस्त को कोरोना से 6 लोगों की मौत, 601 पॉजिटिव केस मिले

झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 लोगों की शुक्रवार (7 अगस्त, 2020) को मौत हो गयी. इस दिन कुल 601 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

मेदिनीनगर में कोरोना से एक की मौत

पलामू जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में कोरोना वायरस से संक्रमित 46 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पलामू में कोरोना से मौत का यह दूसरा मामला है. शुक्रवार सुबह हालत बिगड़ने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स ले जाया जा रहा था. रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक मेदिनीनगर शहर के हाउसिंग कॉलोनी का रहने वाला था. सर्दी खांसी की शिकायत के बाद उसे 5 अगस्त को मेदिनीनगर पलामू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आइसीयू में भर्ती कराया गया था.

बोकारो सदर अस्पताल में पीपीई किट पहन कर संक्रमित का कराया प्रसव

Jharkhand Coronavirus Live Updates : झारखंड में 16,482 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 151 की मौत, 7491 लोग ठीक होकर घर गये
Jharkhand coronavirus live updates : झारखंड में 16,482 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 151 की मौत, 7491 लोग ठीक होकर घर गये 1

बोकारो सदर अस्पताल में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित एक महिला का ऑपरेशन से प्रसव कराया गया. कोविड 19 के लिए बने स्पेशल ऑपरेशन थियेटर में महिला का प्रसव हुआ. प्रसव के लिए बनी टीम के सभी सदस्यों को पीपीई किट उपलब्ध कराया गया था. इन्होंने एसओपी के सभी नियमों का पालन करते हुए महिला का प्रसव कराया.

गुमला के अपर समाहर्ता व डीटीओ कोरोना संक्रमित

गुमला के अपर समाहर्ता व जिला परिवहन पदाधिकारी शुक्रवार को कोरोना संक्रमित मिले. इसके बाद उपायुक्त कार्यालय, अपर समाहर्ता कार्यालय, एनडीसी, जिला परिवहन कार्यालय को तीन दिनों के लिए सील कर दिया गया. अब इन कार्यालयों में 11 अगस्त से कामकाज शुरू होगा और अधिकारी बैठेंगे.

नावाबाजार थाना प्रभारी कोरोना पॉजिटिव, थाना को किया गया सील

Jharkhand Coronavirus Live Updates : झारखंड में 16,482 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 151 की मौत, 7491 लोग ठीक होकर घर गये
Jharkhand coronavirus live updates : झारखंड में 16,482 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 151 की मौत, 7491 लोग ठीक होकर घर गये 2

पलामू जिला के नावाबाजार थाना प्रभारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर थाना को सील कर दिया गया है. कोरोना के संक्रमण का नावाबाजार में यह पहला मामला है. बीडीओ ने शुक्रवार को बताया कि सभी पुलिसकर्मियों के सैंपल जांच के लिए भेज दिया गया है. थाना में किसी के भी प्रवेश पर रोक लगा दिया गया है.

लोहरदगा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 318 पहुंची

लोहरदगा जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. शहर के मुख्य मार्ग को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है. लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को जिले में अब तक कोरोना वायरस से 12 नये मामले सामने आये हैं. इनमें 8 पुरुष हैं.

कोडरमा में जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता समेत 36 लोगों ने दी कोरोना को मात

Jharkhand Coronavirus Live Updates : झारखंड में 16,482 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 151 की मौत, 7491 लोग ठीक होकर घर गये
Jharkhand coronavirus live updates : झारखंड में 16,482 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, 151 की मौत, 7491 लोग ठीक होकर घर गये 3

कोडरमा जिला में शुक्रवार (6 अगस्त, 2020) को जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता समेत 36 लोगों ने कोरोना को मात दी. आर-वन रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद इन सभी लोगों को कोविड अस्पताल व कोविड केयर सेंटर से छुट्टी दे दी गयी. स्वस्थ होने वालों में जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता, उनकी पुत्री, पति व चाचा ससुर शामिल हैं. जिप अध्यक्ष व उनके पारिवारिक सदस्य विशेष कोविड अस्पताल होली फैमिली में भर्ती थीं, जबकि 32 लोग डोमचांच कोविड केयर सेंटर में थे.

झामुमो की महिला नेता महुआ माजी को हुआ कोरोना

झारखंड मुक्ति मोर्चा की महिला मोर्चा की केंद्रीय अध्यक्ष महुआ माजी को कोरोना हो गया है. उन्होंने ट्वीट करके खुद यह जानकारी दी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि जो भी उनसे संपर्क में आये हैं, वे सभी अपनी जांच करवायें.

रांची कोरोना संक्रमण के कुल 2724 मामले सामने आये

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जारी किये गये बुलेटिन के मुताबिक झारखंड के पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक 51 मौत दर्ज की गयी है. जबकि 2724 मामलों के साथ संक्रमितों की सूची में रांची सबसे ऊपर है. वहीं पूर्वी सिंहभूम में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2492 है. जो रांची के बाद दूसरे नंबर पर है.

आधे से अधिक है सक्रिय मामलों की संख्या

राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 9037 से जो कुल संक्रमितों की संख्या के आधे से अधिक है. अब तक 6682 लोग इस संक्रमण से ठीक हुए हैं.

कोरोना पॉजिटिव पाये गये एसपी

हजारीबाग में संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले के एसपी भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. इसके साथ ही चार अन्य जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. शहर के एक प्रसिद्ध चिकित्सक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है.

अनुबंध कर्मियों हड़ताल से जांच प्रभावित

अनुबंध कर्मियों की हड़ताल से सदर अस्ताल में कल तक जांच और सैंपलिंग का काम प्रभावित हुआ. सैंपल देने आये कोरोना संदिग्ध को बिना सैंपल दिये वापस लौटना पड़ा. हालांकि आज अनुबंध कर्मी हड़ताल पर नहीं हैं इसलिए सदर अस्पताल में जांच में तेजी आने की उम्मीद है.

जेल में मुलाकातियों के प्रवेश पर लगी रोक

राज्य के आठ जेलों में कोरोना संक्रमण पहुंचने के बाद सभी जेलों में मुलाकातियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. साथ ही केंद्र सरकार और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करने के लिए कहा गया है.

राज्य के आठ जेलों तक भी पहुंचा कोरोना

झारंखड के आठ जेलों तक कोरोना का संक्रमण पहुंच चुका है. अब तक जेलकर्मी और सुरक्षाकर्मी मिलाकर 112 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. सबसे अधिक 25 जेलकर्मी रांची के बिरसा मुंडा जेल में पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि रांची और पाकुड़ के 34-34 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

जांच कराने के बाद सही जानकारी दें

रांची उपायुक्त ने कहा है कि जो भी लोग लैब में जांच कराने आते हैं वो अपनी जांच कराने के के बाद सही जानकारी दे. क्योंकि गलत पता या फोन नंबर देने पर टेस्ट पॉजिटिव आने पर मरीज की ट्रेसिंग सही तरीके से नहीं हो पाती है. रांची में पिछले एक महीने में ऐसे मामले 200 से अधिक आये हैं जिसके कारण जिला प्रशासन को पॉजिटिव व्यक्ति तक पहुंचने में बहुत परेशानी होती है.

रिम्स से मिले नौ कोरोना संक्रमित

रिम्स से भी नौ कोरोना संक्रमित मिले हैं . सक्रमितों में जूनियर डॉक्टर और रिम्स के कर्मचारी शामिल हैं.

शिबु सोरेन के आवास से मिले 11 कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमण झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबु सोरेने के आवास पर भी पहुंच चुका है. यहां से 11 कोरोना संक्रमित मिले हैं. इनमें कई सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं. इसकी पुष्टि रांची डीसी ने की है.

एक ही दिन में ठीक हुए 680 संक्रमित

झारखंड में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालो की संख्या, उस दिन आने वाले कुल पॉजिटिव केसेस से अधिक रही. गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 626 मरीज मिले जबकि 680 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर लौटे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें