रांची : झारखंड में मंगलवार को 591 नये कोरोना संक्रमित मिले हैं, जिनमें 20 मुख्यमंत्री आवास के कर्मी हैं. इनमें से ज्यादातर सुरक्षाकर्मी हैं. सीएम आवास से पिछले एक सप्ताह के अंदर 101 संक्रमित मिल चुके हैं. नये संक्रमितों को लेकर राज्य में अब तक कुल 19469 संक्रमित मिल चुके हैं. इनमें 10555 स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल कोरोना के कुल 8720 एक्टिव केस हैं. वहीं 24 घंटे में पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इनमें रांची के दो, जबकि सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम व देवघर से एक-एक संक्रमित शामिल हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से हुई मौतों का आधिकारिक आंकड़ा 194 हो गया है.
कहां से कितने संक्रमित मिले : मंगलवार को पूर्वी सिंहभूम से 150, पलामू से 128, रांची से 103, पश्चिमी सिंहभूम से 30, कोडरमा व रामगढ़ से 20-20, धनबाद से 17, सरायकेला से 13, गुमला व हजारीबाग से 12-12, साहिबगंज से 11, सिमडेगा, बोकारो व देवघर से 10-10, गोड्डा व गढ़वा से आठ-आठ, लातेहार व गिरिडीह से सात-सात, दुमका से चार और चतरा व पाकुड़ से दो-दो संक्रमित मिले हैं.
राजधानी रांची में मिले संक्रमितों में अनगड़ा थाने के 19 पुलिसकर्मी भी शामिल हैं. वहीं, अनगड़ा प्रखंड से भी छह और संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा डोरंडा, कांटाटोली व धुर्वा से भी नये संक्रमित चिह्नित किये गये हैं.
6332 सैंपलों की हुई जांच : मंगलवार को 7508 सैंपल लिये गये, जिसमें 6332 की जांच हुई. अब तक लिये गये 400980 सैंपल में 394315 की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 6665 सैंपलों की जांच हो चुकी है. झारखंड में रिकवरी रेट बढ़कर 54.21 प्रतिशत हो गया है. वहीं, मृत्यु दर 0.99 प्रतिशत है. मरीजों के दोगुने होने की दर 15.27 दिन हो गया है.
682 संक्रमित हुए स्वस्थ : मंगलवार को गिरिडीह से 133, रांची से 69, पश्चिमी सिंहभूम से 68, गोड्डा से 52, पूर्वी सिंहभूम से 40, रामगढ़ से 38, पलामू से 33, देवघर से 33, बोकारो से 31, गुमला से 26, हजारीबाग से 24, सिमडेगा से 21, लातेहार से 20, गढ़वा से 20, चतरा से 19, पाकुड़ से 18, खूंटी से 15, कोडरमा से आठ, सरायकेला से आठ, दुमका से तीन, साहिबंगज से तीन संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.
-
अब तक 101 संक्रमित मिल चुके हैं मुख्यमंत्री आवास से
-
मंगलवार को कोरोना से पांच लोगों की मौत
-
झारखंड में रिकवरी रेट बढ़कर 54.21 प्रतिशत
Post by: Pritish Sahay