9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

CoronaVirus Outbreak : CM हेमंत का निर्देश – संदिग्‍ध होम क्‍वारेंटाइन में नहीं सरकार के क्‍वारेंटाइन में रहेंगे

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि होम क्वारेंटाइन में लोगों की सही निगरानी नहीं हो सकती. ऐसे लोग दूसरों के संपर्क में आयेंगे, जिससे आनेवाले समय में समस्या उत्पन्न हो सकती है. सभी जिला के उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि बाहर से आनेवाले लोगों को सरकार की निगरानी में 14 दिनों तक रखा जाए.

हाट-बाजार लगने दें. बाजार में सिर्फ सब्जी, खाद्यान्न व आवश्यक वस्तु की दुकान लगेगी : हेमंत सोरेन

रांची : कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि होम क्वारेंटाइन में लोगों की सही निगरानी नहीं हो सकती. ऐसे लोग दूसरों के संपर्क में आयेंगे, जिससे आनेवाले समय में समस्या उत्पन्न हो सकती है. सभी जिला के उपायुक्त यह सुनिश्चित करें कि बाहर से आनेवाले लोगों को सरकार की निगरानी में 14 दिनों तक रखा जाए. उनके लिए पूरी व्यवस्था करें. भय का माहौल नहीं बने. बस जागरूक कर उन्हें अपनी निगरानी में रखें. पंचायत भवन, प्रखंड स्थित भवन में ऐसे लोगों को रखने की व्यवस्था करें.

हेमंत सोरेन ने कहा कि आज रात से पूरे देश में लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा और उन्हें सुरक्षित रखने के लिए बाहर निकलने पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगा दी गयी है. आप सभी लोग तैयार रहें. राज्य की किसी भी व्यक्ति को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े. यह सुनिश्चित कर लें. भूख की स्थिति उत्पन्न न हो. लोगों को दवा समेत अन्य जरूरी सामान उपलब्ध हो इसका ध्‍यान रहे.

क्वारेंटाइन सेंटर में सभी को अलग-अलग रखें

मुख्यमंत्री ने कहा कि क्वारेंटाइन में सभी को अलग-अलग रखने की व्यवस्था होनी चाहिए. ताकि पीड़ित को किसी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए होटल, हॉस्टल, खाली पड़े भवन को इसके लिए तैयार करें.

मजदूरों को उनके गांव तक पहुंचाएं, इसे गंभीरता से लें

मुख्यमंत्री ने सभी उपायुक्तों को निदेश दिया कि झारखंड के विभिन्न जिले कई राज्यों की सीमा पर स्थित हैं. ऐसे में सैकड़ों की संख्या में मजदूर झारखंड स्थित अपने घर लौट रहे हैं और लॉक डाउन की स्थिति में वे सीमावर्ती क्षेत्रों में फंस गये हैं. इन सभी मजदूरों व अन्य को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद करें. इसको आप सभी गंभीरता से लें. परिवहन के लिए वाहन की व्यवस्था भी करें.

हाट-बाजार लगने दें, लेकिन सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की बिक्री होगी

मुख्यमंत्री ने उपायुक्तों को निदेश दिया कि ग्रामीण क्षेत्रों में बाजार-हाट लगने दें. लेकिन इसमें इस बात का ध्यान रखें कि बाजार में सब्जी, फल, खाद्यान्न, मसाला समेत आवश्यक वस्तु की ही बिक्री हो. कपड़ा, खानेपीने की दुकानें नहीं लगे. दुकानों में कम से कम 20 फीट का फासला हो.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम, वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी, पुलिस महानिदेशक एम वी राव, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपालजी तिवारी, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव उपस्थित थे.

इन मामलों पर भी ध्यान देने का मिला निर्देश

– मजदूरों और गरीबों के लिए राशन की व्यवस्था करें.

– पंचायत स्तर पर बाहर से आने वाले लोगों की सूची तैयार करें.

– मास्क, किट की समस्या ना हो, यह सुनिश्चित करें.

– प्रखंड स्तर पर आइसोलेशन व क्वारेंटाइन सेंटर का निर्माण करें.

– जिला में आने वाले लोगों की सटीक जानकारी रखें.

– निजी अस्पतालों को भी अलर्ट में रखें.

– होम डिलीवरी के माध्यम से लोगों को खाद्यान्न व दवा उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें.

– ग्राम, पंचायत और प्रखंड स्तर पर गठित समिति के सदस्यों का मोबाइल व व्हाट्सएप नंबर उपलब्ध कराएं.

– कोरोना वायरस को लेकर लोगों में जागरुकता हेतु प्रचार-प्रसार पर ध्यान दें.

– आवश्यक सेवा में लगे वाहनों का परिचालन नहीं रोंके

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें