Coronavirus Outbreak: हिंदपीढ़ी में मिले विदेशी नागरिकों में नहीं मिले कोरोना के लक्षण, शुरुआती जांच में पासपोर्ट वीजा भी दुरुस्त
राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में 18 विदेशी मौलवियों के रहने की जानकारी पर पुलिस ने सभी को क्वारेंटाइन में भेजा. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में कोई भी कोराना संदिग्ध नहीं पाया गया. फिर भी सभी को 21 दिनों के लिए आाइसोलेशन में भेज दिया गया है.
रांची : राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में 18 विदेशी मौलवियों के रहने की जानकारी पर पुलिस ने सभी को क्वारेंटाइन में भेजा. बताया जा रहा है कि प्रारंभिक जांच में कोई भी कोराना संदिग्ध नहीं पाया गया. फिर भी सभी को 21 दिनों के लिए आाइसोलेशन में भेज दिया गया है. जांच में उनके पासपोर्ट और वीजा भी सही पाये गये. सभी विदेशी बड़ी मस्जिद में रुके थे. उनके साथ दो दिल्ली, एक हैदराबाद और दो रांची के युवकों को भी खेलगांव स्थित आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट किया गया है.
रांची डीसी राय महिमापत रे के निर्देश पर एसडीओ और हिंदपीढ़ी थाने की पुलिस मेडिकल टीम के साथ मौके पर पहुंची और सभी विदेशियों को क्वारेंटाइन में भेजा गया. फिलहाल सभी के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. उनके पासपोर्ट और वीजा की प्रारम्भिक जांच में सभी के कागजात दुरुस्त मिले हैं. साथ ही इनमें से किसी में भी कोरोना के लक्षण दिखायी नहीं दिये हैं.
पुलिस प्रशासन ने सभी विदेशी नागरिकों की मेडिकल जांच करायी है. मेडिकल के प्रारंभिक जांच में किसी में कोराना के लक्षण नहीं मिले हैं, हालांकि उन्हें आइसोलेट कर ऑब्जर्वेशन में रखा गया है. सबकुछ ठीक रहने पर सभी को छोड़ दिया जायेगा. फिलहाल एसडीओ सभी विदेशी नागरिकों के कागजातों का सत्यापन कर रहे हैं. अबतक सभी के वीजा-पासपोर्ट सही मिले हैं.