Coronavirus outbreak in Jharkhand : झारखंड में एक दिन में 940 नये कोरोना संक्रमित मिले, 15 लोगों की गयी जान, 889 मरीज हुए स्वस्थ

कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर 15 मरीजों की मौत हो गयी . जमशेदपुर में 10, दुमका में दो, रांची,धनबाद व कोडरमा में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अब तक कुल 335 मरीजों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2020 6:44 AM

रांची : कोरोना संक्रमण से सोमवार को फिर 15 मरीजों की मौत हो गयी . जमशेदपुर में 10, दुमका में दो, रांची,धनबाद व कोडरमा में एक-एक मरीज की मौत हो गयी. राज्य में अब तक कुल 335 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं 940 नये पॉजिटिव मिले हैं. राज्य में अब तक 31118 पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें 21025 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वर्तमान में एक्टिव केस 9758 है.

सोमवार को बोकारो से 32,चतरा से 28, देवघर से आठ,धनबाद से 74, दुमका से 11, पूर्वी सिंहभूम से 147,गढ़वा से 42, गिरिडीह से 80,गोड्डा से पांच, गुमला से 11, हजारीबाग से 33,जामताड़ा से 16,खूंटी से 21, कोडरमा से 64, लातेहार से तीन,लोहरदगा से पांच, पाकुड़ से छह, पलामू से 16, रामगढ़ से 39, रांची से 160,साहिबगंज से 24,सरायकेला से 16,सिमडेगा से छह व प. सिंहभूम से 93 नये पॉजिटिव मिले हैं.

889 हुए स्वस्थ : सोमवार को 889 मरीज स्वस्थ हुए हैं. इनमें पूर्वी सिंहभूम से 145, गिरिडीह से 101, रांची से 82, धनबाद से 71, पलामू से 68, देवघर से 61, बोकारो से 59, हजारीबाग से 28,खूंटी से सात, कोडरमा से 17,लातेहार से 72,लोहरदगा से 20,पाकुड़ से 12, रामगढ़ से 17, सरायकेला से 40,सिमडेगा से 36,साहिबगंज से 23, प सिंहभूम से 12, गढ़वा से छह,गोड्डा से छह, गुमला से पांच, दुमका से एक मरीज स्वस्थ हुए हैं.

शिक्षा विभाग में दो कर्मी मिले कोरोना पॉजिटिव कार्यालय बंद : शिक्षा विभाग के एमडीअाइ कार्यालय में दो कर्मी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिसके कारण कार्यालय को बंद कर सैनिटाइजेशन का काम किया गया. अगले दिन भी आधे से कम लोगों को ही आने का निर्देश दिया गया है. दूसरी ओर कृषि निदेशालय में भी एक कर्मी पॉजिटिव मिले हैं. जिसके कारण कार्यालय बंद कर दिया गया.

हाइकोर्ट से भी मिले संक्रमित : सोमवार को हाइकोर्ट से भी संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा मोरहाबादी, कांके रोड,डोरंडा, अरगोड़ा व अनगड़ा से भी संक्रमित मिले हैं.

11848 सैंपल की हुई जांच : झारखंड में सोमवार को 10431 सैंपल लिये गये. वहीं 11848 सैंपल की जांच हुई है. राज्य में अबतक 586443 सैंपल लिये गये हैं और 580489 सैंपल की जांच हो चुकी है. इस समय बैकलॉग में 5954 सैंपल है.

रिकवरी रेट 67.56 प्रतिशत : झारखंड में रिकवरी रेट 67.56 प्रतिशत हो गया है. हालांकि पिछले सात दिनों में मरीजों का ग्रोथ रेट 3.73 प्रतिशत रहा है. मरीजों के दोगुना होने की दर 18.88 दिन है. जबकि मृत्यु दर 1.07 प्रतिशत है.

शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ मेदांता में भर्ती : झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को सोमवार दोपहर तीन बजे इरबा स्थित मेदांता अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया है. कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद से श्री सोरेन का इलाज होम आइसोलेशन में ही चल रहा था. सोमवार जब उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी, तो हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नरेश त्रेहान की सलाह पर उन्हें मेदांता में शिफ्ट किया गया. फिलहाल उन्हें ऑक्सीजन फ्लोमीटर पर रखा गया है.

मेदांता के क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ तापस कुमार ने बताया कि श्री सोरेन की आवश्यक जांच की गयी है. साथ ही दवाएं शुरू कर दी गयी हैं. प्लाज्मा देने के लिए कहा गया है. रिम्स से प्लाज्मा आने के बाद चढ़ाया जायेगा. हम शुरुआती चरण में ही प्लाज्मा थेरेपी शुरू करना चाहते हैं, ताकि रिकवरी ठीक से हो. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है. इधर, शिबू सोरेन की पत्नी रूपी सोरेन का इलाज अब भी होम आइसोलेशन में ही चल रहा है.

Post By: Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version