Coronavirus Outbreak in Jharkhand : बीते एक दिन में 978 नये करोना संक्रमित, गोड्डा में सर्वाधिक 339 पॉजिटिव मिले, सात पीड़ितों की मौत

राज्य में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को 978 संक्रमित िमले हैं, जिनमें सीएम आवास के 22 सुरक्षाकर्मी (जैप और स्पेशल ब्रांच) भी शामिल हैं. इसकी पुष्टि होते ही सीएम आवास की सुरक्षाकर्मी बदल दिये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2020 4:12 AM

रांची : राज्य में कोरोना का कहर जारी है. बुधवार को 978 संक्रमित िमले हैं, जिनमें सीएम आवास के 22 सुरक्षाकर्मी (जैप और स्पेशल ब्रांच) भी शामिल हैं. इसकी पुष्टि होते ही सीएम आवास की सुरक्षाकर्मी बदल दिये गये हैं. सीएम आवास से जुड़े 41 लोग अब तक संक्रमित हो चुके हैं, अबतक िमले कुल संक्रमितों की संख्या 15 हजार के पार पहुंच गयी है.

इधर, बुधवार को ही सात कोरोना संक्रमितों की मौत की सूचना है. मरनेवालों में रांची के तीन, जबकि पू सिंहभूम, प सिंहभूम, खूंटी व गिरिडीह के एक-एक संक्रमित शामिल हैं. इससे राज्य में संक्रमितों की मौत का आधिकारिक आंकड़ा 136 हो गया है.

कहां कितने संक्रमित : बुधवार को गोड्डा जिले में एक दिन में 339 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रांची से 141, बोकारो से 71, पू सिंहभूम से 72, पलामू से 51, देवघर से 35, प सिंहभूम से 34, पाकुड़ से 33, खूंटी से 27, हजारीबाग से 27, दुमका से 26, साहिबंगज से 25, सिमडेगा से 17, गढ़वा से 16, लातेहार से 14, गुमला से 12, सरायकेला से नौ, गिरिडीह से सात, धनबाद से छह, कोडरमा से छह, जामताड़ा और चतरा से चार-चार और लोहरदगा से दो संक्रमित मिले हैं.

गोड्डा डीइओ और डीएसइ कार्यालय के नौ कर्मी संक्रमित : गोड्डा में मिले नये संक्रमितों में यहां के जिला शिक्षा अधीक्षक व जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के नौ कर्मी शामिल हैं. सिविल सर्जन के मुताबिक, पिछले दिनों स्पेशल ड्राइव चला कर 500 लोगों के सैंपल लिये गये थे, जिनमें से 291 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. रोगियों के संक्रमण का रेशियो करीब 60 प्रतिशत बताया जा रहा है. वहीं, 2500 से अधिक स्वाब की रिपोर्ट अब भी पेडिंग है.

584 मरीज स्वस्थ हुए : बुधवार को 584 संक्रमित स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गये. इनमें रांची से 128, गोड्डा से 101, गिरिडीह से 91, देवघर से 71, पू सिंहभूम से 50, पाकुड़ से 22, सिमडेगा से 31, हजराबीगा से 31, बोकारो से 14, सरायकेला से 11, खूंटी से 10, कोडरमा से छह, प सिंहभूम से छह, गुमला से पांच, दुमका से दो और गढ़वा से एक संक्रमित शामिल हैं.

मरीजों का ग्रोथ रेट 5.97 प्रतिशत : झारखंड में मरीजों के मिलने की दर इस समय 5.97 प्रतिशत हो गयी है. वहीं, मरीजों के दोगुने होने की दर 11.95 दिन है. जबकि, रिकवरी रेट 38.71 प्रतिशत है.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version