25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Outbreak : रांची में अब तक के सबसे ज्यादा 231 संक्रमित मिले

राजधानी में मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 231 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की इतनी संख्या ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है.

रांची : राजधानी में मंगलवार को अब तक के सबसे ज्यादा 231 कोरोना संक्रमित मिले हैं. कोरोना संक्रमितों की इतनी संख्या ने जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी है. संक्रमितों को चिह्नित करने व उनको अस्पताल पहुंचाने में परेशानी हो रही है. इधर, रिम्स के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच मेें रिम्स के पांच जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक मेडिसन का इंटर्न, गाइनी की इंटर्न, स्कीन जूनियर रेजीडेंट, नेत्र विभाग के डॉक्टर व सर्जरी के जूनियर रेजीडेंट शामिल हैं.

वहीं सर्जरी व न्यूरो की नर्स भी पॉजिटिव मिली है. इसके अलावा एमआरडी का स्टाफ, क्लीनिंग का स्टाफ व ओटी टेक्निशियन भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.इधर, राजधानी के अधिकतर इलाके से एक-एक कर कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्र से भी कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हो रही है. संक्रमितों की ज्यादा संख्या को देखते हुए प्रशासन द्वारा खेलगांव में भी संक्रमितों को भर्ती करना शुरू कर दिया गया है.

राजधानी में यहां से मिले कोरोना संक्रमित :शहीद चौक रांची, डीआइजी ग्राउंड बरियातू, साई कॉलोनी चुटिया, स्टेशन रोड रांची, जोरार टोला नामकुम, हिनू चौक, बिरसा चौक, किशोरगंज हरमू रोड़, डोरंडा, कडरू, पंडारा बाजार, पहाड़ी मंदिर के पास, बहू बाजार, लोआडीह नामकुम, तेतरी टोली नामकुम, हरमू चौक, हेहल रातू रोड, डीएसपी ऑफिस कोतवाली रांची, गोशाला रोड अपर बाजार, कुसई कॉलोनी व आरसीएच कैंपस.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें