रांची : झारखंड में मंगलवार 30 जून 2020 को 60 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2490 हो गयी है. मंगलवार को सरायकेला में 25, धनबाद में 14, पूर्वी सिंहभूम में 11, साहेबगंज में 3, देवघर में 2 और रांची, रामगढ़, गिरिडीह, दुमका व बोकारो से एक-एक संक्रमित मिले हैं. राज्य में अबतक 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.
राज्य के लिए अच्छी खबर यह है कि अब तक 1884 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या 591 हो गयी है. आज सिमडेगा से 17, गिरिडीह से 14, खूंटी से एक, सरायकेला से एक और रांची से दो मरीज स्वस्थ हुए हैं. इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
झारखंड में मरीजों के स्वस्थ होने की दर 75.66 प्रतिशत हो गयी है. जबकि भारत में यह दर 59.07 प्रतिशत है. वहीं मरीजों का ग्रोथ रेट झारखंड में 1.78 प्रतिशत है. जबकि भारत में 3.68 प्रतिशत है. झारखंड में मरीजों के दोगुने होने की दर 39.33 दिन है. जबकि भारत में यह दर 19.19 दिन है. झारखंड में मृत्यु दर 0.60 प्रतिशत है. जबकि भारत में 2.98 प्रतिशत है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बोकारो में 17, चतरा में 6, देवघर में 14, धनबाद में 56, दुमका में 4, पूर्वी सिंहभूम में 175, गढ़वा में 6, गिरिडीह में 10, गोड्डा में 1, गुमला में 46, हजारीबाग में 54, जामताड़ा में 5, खूंटी में 1, कोडरमा में 35, लातेहार में 5, लोहरदगा में 12, पाकुड़ में 1, पलामू में 3, रामगढ़ में 9, रांची में 52, साहिबगंज में 8, सरायकेला में 45, सिमडेगा में 9 और पश्चिमी सिंहभूम में 17 एक्टिव मामले हैं.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.