Loading election data...

Covid-19: झारखंड में 20 जून को मिले 61 नये कोरोना पॉजिटिव, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा 2027 पहुंचा

रांची : झारखंड में कोरोना रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन संक्रमितों के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. 20 जून शनिवार को झारखंड में 61 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2027 हो गयी है. शनिवार को संक्रमित पाये गये लोगों में सिमडेगा से 17, गुमला से 1, खूंटी से 2, गढ़वा से 2, कोडरमा से 5, रामगढ़ से 2, हजारीबाग से 1 और रिम्‍स से 1, पूर्वी सिंहभूम से 23, पश्चिमी सिंहभूम से 3, गिरिडीह से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 20, 2020 10:52 PM

रांची : झारखंड में कोरोना रफ्तार थोड़ी कम जरूर हुई है लेकिन संक्रमितों के मिलने का सिलसिला अभी थमा नहीं है. 20 जून शनिवार को झारखंड में 61 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2027 हो गयी है. शनिवार को संक्रमित पाये गये लोगों में सिमडेगा से 17, गुमला से 1, खूंटी से 2, गढ़वा से 2, कोडरमा से 5, रामगढ़ से 2, हजारीबाग से 1 और रिम्‍स से 1, पूर्वी सिंहभूम से 23, पश्चिमी सिंहभूम से 3, गिरिडीह से 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.

खलारी से मिले कोरोना पॉजिटिव में एक महिला मायापुर पंचायत के लालपुर बस्ती की है, जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री दिल्ली की रही है. वहीं दूसरी महिला करकट्टा कॉलोनी की है. दोनों जगहों को जिला प्रशासन कंटेनमेंट जोन बना रही है. झारखंड में एक्टिव मामले 700 से भी कम हैं यहां कुल संक्रमितों में आधे से ज्यादा मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच चुके हैं.

राज्य में घट रही संक्रमण की दर, बढ़ रही स्वस्थ होनेवालों की संख्या

झारखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने की संख्या जहां कम हुई है, वहीं मरीजों के स्वस्थ होने की संख्या बढ़ी है. 14 जून से लेकर 19 जून तक 239 संक्रमित मिले, लेकिन 519 मरीज स्वस्थ हुए. यानी जितने मरीज मिले हैं, उससे दोगुने स्वस्थ भी हुए. 14 जून को मरीजों का ग्रोथ रेट 7.20 प्रतिशत था और दोगुने होने की दर 8.9 दिन थी, जबकि रिकवरी रेट 51.39 प्रतिशत थी. लेकिन ठीक 19 जून को आंकड़ा काफी बदल गया है.

छह जिले कोरोना मुक्त

19 जून तक राज्य में एक लाख 17 हजार 569 लोगों की सैंपल की जांच हो चुकी है, जिसमें 1965 पॉजिटिव मिले हैं. लेकिन इसमें 1335 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. जानकार बता रहे हैं कि मरीजों के मिलने की दर 2.44 प्रतिशत है, जबकि ठीक होने की दर 68.07 दिन है. राज्य के 24 जिलों में छह जिले कोरोना से मुक्त हो चुके हैं, जिनमें बोकारो, पाकुड़, देवघर,गोड्डा, साहेबगंज और दुमका में फिलहाल कोई एक्टिव केस नहीं बचा है.

मांडर की कोरोना पॉजिटिव महिला ने बच्चे को दिया जन्म

मांडर की रहनेवाली कोरोना पॉजिटिव महिला ने शनिवार को रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दिया. महिला का कोविड अस्पताल में बनाये गये लेबर ओटी में डॉक्टरों ने नॉर्मल प्रसव कराया. महिला तीन दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद रिम्स के कोरोना वार्ड में भर्ती हुई थी. शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने के बाद महिला को लेबर रूम में शिफ्ट किया गया था. शनिवार की सुबह 4 बजे महिला ने बच्चे को जन्म दिया.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version