Coronavirus Pandemic: झारखंड में मिले 66 नये कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1723 हुई
रांची : झारखंड में शनिवार 13 जून 2020 को 66 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें कोडरमा से 35, गढ़वा से दो, रामगढ़ से 6, चतरा से 3, पूर्वी सिंहभूम से 10, सरायकेला से 3, पश्चिमी सिंहभूम से तीन, सिमडेगा से 3 और रिम्स रांची से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की संख्या 1723 हो गयी है.
रांची : झारखंड में शनिवार 13 जून 2020 को 66 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसमें कोडरमा से 35, गढ़वा से दो, रामगढ़ से 6, चतरा से 3, पूर्वी सिंहभूम से 10, सरायकेला से 3, पश्चिमी सिंहभूम से तीन, सिमडेगा से 3 और रिम्स रांची से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही झारखंड में संक्रमितों की संख्या 1723 हो गयी है.
इन सबसे बीच अच्छी खबर यह है कि शनिवार को ही 131 मरीज स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए हैं. राज्य में अबतक मिले 1723 पॉजिटिव मरीजों में 1396 प्रवासी हैं. अबतक 816 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में कुल एक्टिव केस 899 हो गया है. इस बीमारी के संक्रमण से झारखंड में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है.
रांची में मिला पॉजिटिव धनबाद का है जो रिम्स में अपना इलाज करा रहा है. कोडरमा से मिले 35 संक्रमित प्रवासी बताये जा रहे हैं. वहीं चतरा और रामगढ़ से मिले संक्रमित भी प्रवासी हैं. गढ़वा में मिले दो पॉजिटिव मरीज में एक गढ़वा प्रखंड के कचहरी रोड का रहने वाला है .जबकि दूसरा मझिआंव प्रखंड के करुई गांव का रहनेवाला है. दोनों दिल्ली से लौटे हैं.
सिमडेगा में तीन पॉजिटिव में एक कोलेबिरा, एक कुरडेग एवं एक जलडेगा के है. पूर्वी सिंहभूम जिले में मिले 10 कोरोना संक्रमितों में चार दिल्ली, तीन कोलकाता, एक का मुंबई, एक महाराष्ट्र तथा एक व्यक्ति का लखनऊ का ट्रेवल हिस्ट्री है . संक्रमितों में तीन बिरसानगर, एक जोड़िशा, एक चाकुलिया, एक गोविंदपुर, दो टीनप्लेट तथा दो व्यक्ति छोटा गोविंदपुर के रहने वाले हैं.
131 मरीज स्वस्थ हुए
शनिवार को राज्यभर में 131 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज कर दिये गये हैं. इनमें चतरा से चार, धनबाद से 29, पूर्वी सिंहभूम से दो,हजारीबाग से 14,कोडरमा से छह, लातेहार से दो, रामगढ़ से 38 और सिमडेगा से 36 मरीज स्वस्थ हुए हैं. शनिवार को 2248 नये सैंपल लिये गये हैं. जिसमें 1799 सैंपल की जांच की गयी. राज्य में अबतक एक लाख छह हजरा 171 सैंपल लिये गये हैं. इनमें एक लाख तीन हजार 95 सैंपल की जांच की जा चुकी है. इस समय 2266 सैंपल बैकलॉग में हैं.
Posted By: Amlesh Nandan Sinha.