Coronavirus Pandemic : झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 59, जानिए 25 दिनों में कैसे कोरोना महामारी ने मचायी तबाही

रांची : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में कोरोना के तीन नए मामले शुक्रवार को सामने आने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 59 हो गयी है. पिछले 25 दिनों में कोरोना (Coronaviru) का ये उन्नीसवां केस है. अब तक आठ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन लोगों की मौत (Corona death) हो चुकी है. रांची (Ranchi) जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या सर्वाधिक 37 हो गयी. इनमें 35 रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri) से व बेड़ो प्रखंड के दो संक्रमित मरीज हैं. रांची के हिंदपीढ़ी से आइसोलेट की गयी झारखंड (Jharkhand) की पहली कोरोना पॉजिटिव मलेशियाई युवती को स्वस्थ होने के कारण रिम्स से छुट्टी दे दी गयी. गुरुस्वरूप मिश्रा से जानिए झारखंड में 31 मार्च से शुरू हुई कोरोना महामारी की भयावहता की पूरी कहानी.

By Panchayatnama | April 25, 2020 9:51 AM

रांची : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) थमने का नाम नहीं ले रही है. राज्य में कोरोना के तीन नए मामले शुक्रवार को सामने आने के बाद अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 59 हो गयी है. पिछले 25 दिनों में कोरोना (Coronaviru) का ये उन्नीसवां केस है. अब तक आठ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन लोगों की मौत (Corona death) हो चुकी है. रांची (Ranchi) जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या सर्वाधिक 37 हो गयी. इनमें 35 रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी (Hindpiri) से व बेड़ो प्रखंड के दो संक्रमित मरीज हैं. रांची के हिंदपीढ़ी से आइसोलेट की गयी झारखंड (Jharkhand) की पहली कोरोना पॉजिटिव मलेशियाई युवती को स्वस्थ होने के कारण रिम्स से छुट्टी दे दी गयी. गुरुस्वरूप मिश्रा से जानिए झारखंड में 31 मार्च से शुरू हुई कोरोना महामारी की भयावहता की पूरी कहानी.

Also Read: Lockdown in India: सभी दुकानों को खोलने की मिली छूट, लेकिन इन शर्तों के साथ
25 दिन, 19 मामले, 59 संक्रमित मरीज

झारखंड में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 25 दिनों में राज्य में शुक्रवार को कोरोना का उन्नीसवां केस सामने आया. इसके तहत तीन नए मामले (हिंदपीढ़ी-2, देवघर-1) सामने आने के बाद कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 59 हो गयी है. इनमें तीन लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर ये है कि स्वस्थ हो चुके आठ मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इनमें झारखंड की पहली कोरोना संक्रमित मलेशियाई युवती को देर शाम रिम्स से छुट्टी दे दी गयी. राजधानी रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी से सर्वाधिक 35 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जबकि रांची जिले के बेड़ो प्रखंड से दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. रांची जिले में कुल 37 कोरोना मरीज पाए गए हैं. हिंदपीढ़ी के 35 मरीजों में पांच, सिमडेगा से एक और हजारीबाग से दो को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.

Also Read: Akshaya Tritiya 2020: कल है अक्षय तृतीया, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और सोने-चांदी खरीदने का मंगल समय
राज्य की पहली कोरोना मरीज स्वस्थ, मिली छुट्टी

झारखंड की करीब सवा तीन करोड़ की आबादी के लिए 31 मार्च का दिन मनहूस साबित हुआ. इसी दिन अपने राज्य को कोरोना की नजर लगी. राज्य में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस इसी दिन आया. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से 22 साल की मलेशियाई युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होकर ये युवती हिंदपीढ़ी में आकर रह रही थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही इस विदेशी युवती को क्वारंटाइन कर जांच करायी, जिसमें यह युवती पॉजिटिव पायी गयी थी. इसके बाद इसे रिम्स के कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. 20 अप्रैल को इसके स्वस्थ होने की पुष्टि की गयी और 24 अप्रैल यानी 24 दिनों बाद उसे रिम्स से छुट्टी दे दी गयी. वह फिलहाल खेलगांव के क्वारंटाइन वार्ड में है.

Also Read: Breaking News : पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर
आठ जिले, तीन की मौत, आठ स्वस्थ

पिछले 25 दिनों में झारखंड के आठ जिलों में कोरोना वायरस के उन्नीस मामले आ गए. 31 मार्च को रांची के हिंदपीढ़ी से शुरू होकर संथाल परगना और पलामू प्रमंडल तक इसने 22 अप्रैल तक में ही दस्तक दे दी है. पढ़िए कोरोना महामारी ने कब, कैसे और किस जिले में पहुंचकर तबाही मचायी. इस दौरान तीन की मौत हो चुकी है, जबकि आठ स्वस्थ होकर अस्पताल से लौट चुके.

तारीख जिला मरीजों की संख्या मामले मौत

31 मार्च रांची 1 पहला

2 अप्रैल हजारीबाग 1 दूसरा

5 अप्रैल बोकारो 1 तीसरा

6 अप्रैल रांची 1 चौथा

8 अप्रैल रांची/बोकारो 9 पांचवां 1(बोकारो, गोमिया)

9 अप्रैल बोकारो 1 छठा

11 अप्रैल रांची/ह./गिरिडीह 3 सातवां

12 अप्रैल बोकारो 2 आठवां 1(रांची, हिंदपीढ़ी)

13 अप्रैल रांची/बोकारो/गिरिडीह 5 नौवां

14 अप्रैल रांची/सिमडेगा 3 दसवां

15 अप्रैल रांची 1 ग्यारहवां

16 अप्रैल धनबाद 1 बारहवां

17 अप्रैल रांची 3 तेरहवां

18 अप्रैल रांची/धनबाद 2 चौदहवां

19 अप्रैल रांची/सिमडेगा 7 पंद्रहवां

20 अप्रैल रां./बो./ह./देवघर 4 सोलहवां

21 अप्रैल रांची 1(रांची, हिंदपीढ़ी)

22 अप्रैल रांची/गढ़वा 4 सत्रहवां

23 अप्रैल रांची 7 अठारहवां

24 अप्रैल रांची/देवघर 3 उन्नीसवां

Also Read: Coronavirus LIVE Updates Bihar : बिहार में पिछले 24 घंटे में मिले सर्वाधिक 53 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 223 हुई
आठ कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ, मिली छुट्टी

20 अप्रैल को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज (रांची-1, हजारीबाग-2 एवं सिमडेगा-1) ठीक हो गए. 22 अप्रैल को और चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके. इसके साथ ही स्वस्थ मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गयी. इन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. इन्हीं में रांची के हिंदपीढ़ी से कोरोना पॉजिटिव पायी गयी मलेशियाई युवती भी शामिल है.

Also Read: Coronavirus News Live Update : पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 53 लोगों ने तोड़ा दम, अब तक 775 की मौत
राज्य में अब तक तीन की मौत

31 मार्च से 21 अप्रैल तक झारखंड में तीन (रांची-2 और बोकारो-1 ) की मौत हो चुकी है. 21 अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी की बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी थी.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Live : संक्रमितों की संख्‍या हुई 59, मस्जिद में चोरी छिपे नमाज अदा कर रहे थे लोग, रोकने पर पथराव
आठ जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59

झारखंड के आठ जिलों में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 59

जिला पॉजिटिव मौत स्वस्थ

रांची 37 02 05

बोकारो 10 01 00

हजारीबाग 03 00 02

सिमडेगा 02 00 01

धनबाद 02 00 00

गिरिडीह 02 00 00

देवघर 02 00 00

गढ़वा 01 00 00

कुल 59 03 08

Also Read: Jharkhand Coronavirus : हिंदपीढ़ी में दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, झारखंड में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 59

Next Article

Exit mobile version