20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic: कुछ दिनों से खांसी है, क्या Corona हो सकता है? जानें कुछ ऐसे ही सवालों के जवाब

Coronavirus Treatment कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को संकट में डाल दिया है. सभी भयभीत हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारी जैसे: बुखार, सर्दी व खांसी सामान्य बात है, लेकिन ऐसे एक भी लक्षण आते ही लोगों में डर समा जा रहा है.

प्रभात खबर को है आपके स्वास्थ्य की चिंता, आप भी पूछ सकते हैं सवाल

रांची : कोरोना वायरस ने पूरे विश्व को संकट में डाल दिया है. सभी भयभीत हैं. तापमान में उतार-चढ़ाव से मौसमी बीमारी जैसे: बुखार, सर्दी व खांसी सामान्य बात है, लेकिन ऐसे एक भी लक्षण आते ही लोगों में डर समा जा रहा है.

स्वस्थ लोग भी जांच कराने के लिए बेचैन हो जा रहे हैं. इसी डर को दूर करने के लिए प्रभात खबर ने एक पहल की है. शहर के तीन विशेषज्ञ डॉक्टरों का पैनल बनाया है़ इसमें एक मेडिसिन, एक छाती रोग और एक नाक-कान व गला रोग विशेषज्ञ शामिल हैं. आप डॉक्टरों के इस पैनल पर सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परामर्श ले सकते हैं. व्हाट्सऐप पर भी अपनी समस्या बता सकते हैं. इसी को लेकर शनिवार को प्रभात खबर टेली काउंसेलिंग की शुरुआत हुई़ इसमें झारखंड और बिहार के 100 से ज्यादा पाठकों ने सवाल पूछे.

प्रभात खबर टेली काउंसेलिंग में 100 से ज्यादा पाठकों ने पूछे सवाल


कुछ दिनों से खांसी है. क्या कोरोना हो सकता है?

अगर आप दूसरे देश की यात्रा कर भारत लौटे हैं या फिर आप ऐसे व्यक्ति के संपर्क में आये हैं जो कोरोना पॉजिटिव है, तो आप जांच करा लें. अगर ऐसा नहीं है, तो घबराये नहीं. इस मौसम में सीजनल फ्लू के कारण सर्दी-खांसी सामान्य बात है. साबुन से हाथ साफ किया करें. खांसते और छींकते समय टिश्यू पेपर या रूमाल का प्रयोग करें. बुखार आने पर पेरासिटामोल ले सकते हैं.

20 दिनों से सर्दी और कफ की समस्या है.

मौसम बदलने से आपको ऐसी समस्या हो रही है. कॉमन कोल्ड यानी सर्दी-जुकाम यह आमतौर पर फ्लू है. सामान्य वायरल इंफेक्शन में नाक व गले को प्रभावित करता है. इसमें लक्षण के आधार पर इलाज होता है. गर्म खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थ का उपयोग करें. खांसने व छींकने के बाद हाथों को अच्छी तरह से साबुन-पानी से धोयें.

मैं गर्भवती हूं और मुझे सर्दी-खांसी है.

घबराने की कोई बात नही है. रांची से बाहर नहीं गयी हैं और विदेश से आये किसी व्यक्ति के संपर्क में नहीं आयी हैं, तो कोरोना को लेकर चिंतित न हों. यह सामान्य फ्लू हो सकता है. हाथ को साफ रखें और मास्क का प्रयोग करें.

मेरी बेटी को टीबी की दवा चल रही है. अभी हल्की सर्दी-खांसी है़

टीबी की दवा का कोर्स पूरी तरह लें. सिर्फ सर्दी व खांसी है, तो अभी कोई दवाई शुरू नहीं करें. यह एलर्जी या फ्लू से हो सकता है. अगर बुखार, शरीर में दर्द व गले में दर्द होता है, तो पेरासिटामोल व एलर्जी की दवा ले सकती हैं.

गले में भारीपन है. कुछ दिन पहले चिकन खाया था. इलाज बतायें.

अभी तक किसी शोध में यह नहीं मिला है कि चिकेन या मटन खाने से कोरोना फैलता है. जो भी खायें, उसे अच्छे से पका कर खायें. हाथ को साबुन से बार-बार धोयें.

कुछ दिनों से सर्दी, खांसी व बुखार है. सांस फूलने की समस्या है. क्या क्लोरीक्वीन दवा ले सकती हूं?

सांस फूलने का मतलब कोरोना ही हो, यह नहीं कहा जा सकता है. क्लोरीक्वीन एंटी मलेरियल ड्रग है, जो अकेले कुछ नहीं कर सकता. इसके साथ कई एंटी वायरल दवाएं चलती हैं, जो एचआइवी में भी दी जाती हैं. यह समझना भूल है कि इन दवाओं को लेने से आपको कोरोना नहीं हो सकता. आप विटामिन की दवाएं ले सकती हैं. बुखार 100 डिग्री से ज्यादा हो, तो पेरासिटामोल ले सकती हैं. बच्चों से दूरी बनायें. गर्म पानी का भाप लें.

तीन-चार दिनों से सूखी खांसी व बुखार है. कुछ दवाएं लीं, मगर आराम नहीं मिला.

डॉक्टर के परामर्श के बिना कोई भी दवा न लें. यह आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. कई बार लोग खुद से एंटी-एलर्जिक, एंटी-बायोटिक दवाएं ले लेते हैं, जो वायरस के ऊपर एक सील्ड बना लेता है. ऐसे में उस पर बाद में कोई दवा असर नहीं करती. आप डरे नहीं, पास के फिजिशियन से मिलें.

मेरी 11 साल की बच्ची है. नाभी के नीचे लगातार दर्द रह रहा है. यह समस्या सर्दी-खांसी, बुखार के बाद आयी है.

अगर दम नहीं फूल रहा है, तो डरने की कोई बात नहीं है. बिना पूरी जांच के कुछ भी कहना मुश्किल है. इसके लिए अल्ट्रासाउंड कराना पड़ सकता है. वैसे डरने की कोई बात नहीं है. पास के किसी शिशु रोग विशेषज्ञ को दिखा लें.

छाती में बहुत दर्द है. क्या इलाज है?

हो सकता है एसिडिटी की समस्या हो. यह खान-पान व रहन-सहन की गलत आदतों की वजह से हो रहा है. समय पर खाना खायें. भरपूर नींद लें. ज्यादा तीखा व मसालेदार न खायें. फिजिशियन से मिलें.

डॉक्टर्स पैनल

मेडिसिन

डॉ रविकांत चतुर्वेदी, फिजिसियन, बूटी मोड़

फोन नंबर : 94315-39055

व्हाट्सऐप नंबर : 99057-89265

इएनटी

डॉ हर्ष कुमार, कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ

पॉपुलर नर्सिंग होम, रातू रोड रांची

फोन व व्हाट्सऐप नंबर : 86749-34798

छाती रोग

डॉ निशीथ कुमार, छाती रोग

आॅर्किड मेडिकल एचबी रोड, रांची

फोन व व्हाट्सऐप नंबर : 96957-49120

नोट : कृपया अपने सवाल सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे के दौरान ही पूछें. यह आपातकालीन व्यवस्था है़ अत: क्रॉनिक डिजीज के बारे में नहीं पूछें. व्हाट्सऐप पर प्राप्त सवालों के जवाब में ही दवा की जानकारी दी जायेगी.

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें