रांची : झारखंड में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं मृतकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अब तक 5 लोगों की इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं, कोरोना वायरस के बढ़ने की रफ्तार भी लगातार तेज हो रही है.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार (29 मई, 2020) को गिरिडीह के एक व्यक्ति की रांची में कोविड19 से मौत की पुष्टि की. इसके साथ ही प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 हो गयी. 29 मई को ही प्रदेश में कोरोना का सबसे बड़ा विस्फोट हुआ. इस दिन 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
इससे पहले 20 मई, 2020 को सबसे ज्यादा 42 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे. शुक्रवार के कोरोना विस्फोट के बाद प्रदेश में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की संख्या 500 के पार हो गयी. राज्य में अब भी कोरोना के 300 से अधिक एक्टिव केस हैं. वहीं, 200 से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं.
गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में कोरोना के संक्रमण की शुरुआत के 45वें दिन मरीजों की संख्या 100 हुई थी. वहीं, महज 12 दिन में 200 नये मरीज सामने आये और सिर्फ 4 दिन में 120 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी.
यहां बताना प्रासंगिक होगा कि इन 46 नये मामलों में पूर्वी सिंहभूम, हजारीबाग और रामगढ़ के सबसे ज्यादा मामले थे. इन तीनों जिलों में एक दिन में सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं. पूर्वी सिंहभूम में 14 मरीज मिले, तो हजारीबाग में 10 और रामगढ़ में 9. कोडरमा से 7, धनबाद से 3, बोकारो से 2 मरीज सामने आये, जबकि रांची के एक व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई.
Also Read: झारखंड में बढ़ सकता है लॉकडाउन! मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिये संकेत
रांची के धुर्वा स्थित अयप्पा मंदिर के पुजारी के सैंपल जमशेदपुर में लिये गये थे और एमजीएम हॉस्पिटल की लैब में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. पुजारी की रिपोर्ट आने के बाद उसे राजधानी स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) के कोविड19 वार्ड में भर्ती करवा दिया गया. हालांकि, पुजारी की पत्नी और बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आयी थी.
उल्लेखनीय है कि झारखंड में कोरोना वायरस की दस्तक के बाद 40 दिनों तक जमशेदपुर में कोविड19 का कोई केस सामने नहीं आया था. मई के दूसरे सप्ताह में शहरी इलाकों से कोरोना के मामले सामने आने शुरू हुए. शुक्रवार को जो 14 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं, वे सभी जमशेदपुर के शहरी इलाके के अलग-अलग भागों में रहते हैं.
कोडरमा में जो 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, उनकी ट्रैवल हिस्ट्री है. इन लोगों ने कोरोना वायरस के मामले में सबसे ज्यादा रिस्क वाले क्षेत्र महाराष्ट्र और तमिलनाडु की यात्रा की थी. इसी तरह रामगढ़ के सभी 9 मरीज रामगढ़ सदर और चितरपुर ब्लॉक के रहने वाले हैं. वहीं, हजारीबाग के कोरोना संक्रमित लोग बड़कागांव और बरही प्रखंड के गांवों के रहने वाले हैं.
ज्ञात हो कि प्रदेश में 29 मई, 2020 की रात 9 बजे तक 59,452 लोगों की कोरोना जांच की गयी है, जिसमें 523 लोग पॉजिटिव पाये गये हैं. अब तक 5 लोगों की मौत हुई है और करीब ढाई सौ लोग ठीक हो चुके हैं. अब भी राज्य में कोरोना के 300 से ज्यादा सक्रिय मामले हैं.
Posted By Mithilesh Jha