Loading election data...

Coronavirus Death : झारखंड में कोरोना से एक और मौत, जानिए 31 मार्च से अब तक कोरोना ने कैसे ढाया कहर और क्या है अच्छी खबर

चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोना महामारी से विश्व के 200 से अधिक देश जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18,601 हो गयी है, जबकि 590 मरीजों की मौत हो गयी, हालांकि अच्छी खबर ये है कि 3,251 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. अब तक झारखंड में 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें चार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रांची के हिंदपीढ़ी की एक कोरोना संक्रमित महिला की आज रिम्स में मौत के साथ मृतकों की संख्या तीन हो चुकी है. पढ़िए 31 मार्च से अब तक कैसे कोरोना ने झारखंड में कहर बरपाया

By Panchayatnama | April 21, 2020 12:32 PM

रांची : चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोना महामारी से विश्व के 200 से अधिक देश जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. भारत में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 18,601 हो गयी है, जबकि 590 मरीजों की मौत हो गयी, हालांकि अच्छी खबर ये है कि 3,251 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं. अब तक झारखंड में 45 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इनमें चार मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. रांची के हिंदपीढ़ी की एक कोरोना संक्रमित महिला की आज रिम्स में मौत के साथ मृतकों की संख्या तीन हो चुकी है. पढ़िए 31 मार्च से अब तक कैसे कोरोना ने झारखंड में कहर बरपाया.

प्राकृतिक खूबसूरती से सजे-संवरे और खनिज संसाधनों के अकूत भंडार वाले करीब सवा तीन करोड़ की आबादी वाले झारखंड के लिए 31 मार्च मनहूस दिन साबित हुआ, जब इसे कोरोना की नजर लगी. राज्य में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला इसी दिन आया. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से 22 साल की मलेशियाई युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ये युवती दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में आकर रह रही थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही इस विदेशी युवती को क्वारंटाइन किया. इसके बाद इसकी जांच करायी गयी. इसमें यह युवती पॉजिटिव पायी गयी. इसके बाद इसे रिम्स के कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. 20 अप्रैल को इसके स्वस्थ होने की पुष्टि की गयी है.

Also Read: Jharkhand Live Update : झारखंड में कोरोना से एक और मौत, डायलिसिस पर जो महिला थी उसकी मौत
दो जिलों में पहुंच चुका था कोरोना

2 अप्रैल को राज्य में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला हजारीबाग से सामने आया. यह संक्रमित व्यक्ति हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहनेवाला था. उसकी ट्रैवेल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल से हजारीबाग की थी. कुछ दिनों पहले ही वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ लौटा था. इसके साथ ही दो जिले रांची व हजारीबाग में कोरोना पहुंच गया था. कोरोना मरीजों की संख्या दो गयी थी.

Also Read: Coronavirus Lockdown : कोरोना पॉजिटिव निकला हजारीबाग का युवक, मुंबई से है इसका कनेक्शन
तीन जिले और कोरोना के तीन मरीज

5 अप्रैल को बोकारो से तीसरा कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया. यह संक्रमित महिला अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटी थी. जांच के बाद इसमें कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया था. रांची और हजारीबाग के बाद कोरोना ने बोकारो में दस्तक दी और तीन जिलों में मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी.

Also Read: Weather Forecast Live Update: बिहार-झारखंड में होने वाली है बारिश, जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
तीन जिलों में चार कोरोना मरीज, आज महिला की हुई मौत

6 अप्रैल को चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीया महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी. इसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं थी. बरियातू के एक निजी क्लिनीक में ये डायलिसिस कराती थी. कोरोना की पुष्टि के साथ ही प्रशासन ने निजी क्लीनिक के 36 लोगों और संक्रमित महिला के पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया. एक सप्ताह पहले इस संक्रमित महिला के पति की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी थी. राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गयी. आज 21अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी की कोरोना संक्रमित महिला की रिम्स में मौत हो गयी, जहां उसका इलाज चल रहा था.

Also Read: IRCTC News: 3 मई को लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी ट्रेन-प्लेन चलना मुश्किल, पीएम मोदी लेंगे अंतिम फैसला!
नौ नए मरीजों के साथ संख्या हुई 13

8 अप्रैल को राज्य में कोरोना का पांचवां केस सामने आया. इसमें कुल नौ लोग संक्रमित पाये गये थे. हिंदपीढ़ी के पांच, बोकारो के चंद्रपुरा से तीन और गोमिया का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. गोमिया के मरीज की मौत हो गयी है. कोरोना मरीजों की संख्या यकायक तेजी से बढ़कर 13 हो गयी.

Also Read: Coronavirus LIVE Update Bihar : 24 घंटे में 17.7% बिहार में बढ़े कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 113 हुई
राज्य में कोरोना के छठे केस की पुष्टि

9 अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा से कोरोना का छठा मामला सामने आया. यहां एक और मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही मरीजों की संख्या 14 हो गयी.

Also Read: Coronavirus Live Update: पश्चिम बंगाल में मरीजों की संख्या में रिकॉर्ड तेजी, डॉक्टर भी चपेट में
चार जिलों में कोरोना के थे 17 मरीज

11 अप्रैल को सातवां केस सामने आया. इसमें कुल तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हिंदपीढ़ी से एक, हजारीबाग और कोडरमा से एक-एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. कोडरमा का संक्रमित मरीज गिरिडीह का रहनेवाला था. अब रांची, हजारीबाग, बोकारो के बाद कोरोना गिरिडीह तक पहुंच गया और मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी.

Also Read: बिहार सरकार का फैसला, बिना राशन कार्ड वालों को भी मिलेंगे एक हजार रुपये
कोरोना का आठवां मामला, कुल मरीज 19

12 अप्रैल को राज्य में कोरोना के आठवें मामले की पुष्टि हुई. बोकारो जिले के गोमिया के साड़म में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 19 हो चुकी थी.

Also Read: मौत के बेहद करीब है उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन, जानिए क्या हुआ
पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

13 अप्रैल को राज्य में नौवें कोरोना मामले की पुष्टि हुई. इसमें पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रांची के हिंदपीढ़ी से तीन, बोकारो एवं गिरिडीह से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके साथ ही चार जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो गयी.

Also Read: 21 April: झारखंड में 4 और Corona पॉजिटिव, मलेशियाई युवती समेत 4 की आज होगी छुट्टी, जानें अखबार की अन्य खबरें
राज्य के पांच जिलों में कोरोना संक्रमण

14 अप्रैल को कोरोना का दसवां केस सामने आया. इसमें तीन नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. एक नए जिले में पहुंच के साथ कोरोना पांच जिलों में पहुंच गया और मरीजों की संख्या 27 हो गयी.

Also Read: JIO के इस प्लान के साथ मिलता है 1076GB डेटा, 196 दिनों की वैलिडिटी
राज्य का ग्यारहवां मामला आया सामने

15 अप्रैल को कोरोना से जुड़ा ग्यारहवां मामला सामने आया. इसमें हिंदपीढ़ी से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अब तक राज्य के पांच जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी.

Also Read: Jio POS Lite : घर बैठे कमाएं पैसे, JIO दे रहा है मौका
धनबाद तक पहुंचा कोरोना

16 अप्रैल को कोरोना का बारहवां मामला सामने आया. धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. छठे जिले में पहुंच के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गयी.

Also Read: Shweta Tiwari की बेटी Palak Tiwari ने घर में करवाया कातिलाना फोटोशूट, फैंस बोले- Indian Kylie Jenner
तीन नए मरीज, कुल 32 कोरोना पॉजिटिव

17 अप्रैल को कोरोना का तेरहवां केस सामने आया. रांची के हिंदपीढ़ी से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य के छह जिलों में कुल मरीजों की संख्या 32 हो गयी.

Also Read: अगर आपको इस लॉकडाउन में यात्रा करना है जरूरी, तो ऐसे करें ई- पास के लिए आवेदन

छह जिलों में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज

18 अप्रैल को कोरोना के चौदहवें केस की पुष्टि हुई. दो मामले सामने आए. रांची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ये कोरोना पॉजिटिव मरीज वेस्‍टइंडीज का निवासी है और दिल्ली में जमात में शामिल होकर रांची के हिंदपीढ़ी में आकर रह रहा था. रांची के बरियातू से मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज झारखंड के रिटायर्ड डीडीसी थे, जिनकी मौत इलाज के दौरान राज्य के बाहर हो गयी. इसके साथ ही छह जिलों में कोरोना के 34 मरीज हो गए.

Also Read: Health Tips: पेट संबंधी समस्याओं को मिनटों में छूमंतर करेंगे ये घरेलू उपाय
सात नए मरीजों के साथ संख्या हुई 41

19 अप्रैल को कोरोना से जुड़ा पंद्रहवां केस सामने आया. इसमें सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में संक्रमण पाया गया. राज्य के छह जिलों में तेजी से आंकड़ा बढ़कर 41 हो गयी.

Also Read: धौनी ने नहीं दिया कोई अटेंशन तो पत्नी साक्षी ने की ऐसी शरारत, तस्वीरें हो गयी वायरल
कोरोना के कुल 45 मरीज, दो की मौत

20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के सोलहवें मामले की पुष्टि हुई. इसमें 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रांची के हिंदपीढ़ी, देवघर, बोकारो और हजारीबाग से एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिंदपीढ़ी से एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है. दिल्ली में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में ये महिला आयी थी. हजारीबाग के कोरोना संक्रमित मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री मुंबई की है. बोकारो से कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज गोमिया के साड़म का है. वह उसी परिवार का सदस्य है, जहां एक की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना ने अब राज्य के सात जिलों में अपना पांव पसार लिया है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 पहुंच गयी है.

Also Read: Breaking News Live: दिल्ली में कोरोना के 78 नये केस
चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ

31 मार्च से 20 अप्रैल तक झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती गयी और यह आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया. इसमें दो की मौत हो चुकी है. रांची और बोकारो से एक-एक की मौत हुई है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि चार कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 20 अप्रैल को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर चार कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि की.

Also Read: Corona Effect : पहली बार बदलनी पड़ी केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट खोलने की तारीख, जानें कब होंगे अब दर्शन

Next Article

Exit mobile version