23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus Pandemic : झारखंड का ‘वुहान’ बनी रांची, जानिए कैसे महज 24 दिनों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 35

रांची : चीन के वुहान (wuhan) से शुरू हुई कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) से विश्व के 200 से अधिक देश जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. झारखंड (Jharkhand) के रांची का हिंदपीढ़ी (Ranchi's Hindpiri ) चीन का वुहान बन गया है. यहां महज 24 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों (Coronavirus) की संख्या 33 पहुंच गयी है. वैसे इनमें पांच स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है. कुल आठ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन (रांची-2 एवं बोकारो-1) की मौत हो चुकी है. रांची जिले में अब तक सर्वाधिक 35 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के आठ जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

रांची : चीन के वुहान से शुरू हुई कोरोना महामारी से विश्व के 200 से अधिक देश जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. झारखंड के रांची का हिंदपीढ़ी चीन का वुहान बन गया है. यहां महज 24 दिनों में ही कोरोना संक्रमितों की संख्या 33 पहुंच गयी है. वैसे इनमें पांच स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 56 हो गयी है. कुल आठ मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि तीन (रांची-2 एवं बोकारो-1) की मौत हो चुकी है. रांची जिले में अब तक सर्वाधिक 35 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. राज्य के आठ जिलों में कोरोना ने अपना पांव पसार लिया है. पढ़िए गुरुस्वरूप मिश्रा की रिपोर्ट.

31 मार्च का वो मनहूस दिन

प्राकृतिक खूबसूरती से सजे-संवरे और खनिज संसाधनों के अकूत भंडार वाले करीब सवा तीन करोड़ की आबादी वाले झारखंड के लिए 31 मार्च मनहूस दिन साबित हुआ, जब इसे कोरोना की नजर लगी. राज्य में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला इसी दिन आया. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से 22 साल की मलेशियाई युवती में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. ये युवती दिल्ली में तबलीगी जमात में शामिल होकर हिंदपीढ़ी में आकर रह रही थी. पुलिस ने सूचना मिलते ही इस विदेशी युवती को क्वारंटाइन किया. इसके बाद इसकी जांच करायी गयी. इसमें यह युवती पॉजिटिव पायी गयी. इसके बाद इसे रिम्स के कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. 20 अप्रैल को इसके स्वस्थ होने की पुष्टि की गयी है.

Also Read: Shahrukh Khan का शानदार 4 मंजिला ऑफिस क्‍वारंटीन जोन में बदला, देखें Video

दो जिलों में पहुंच चुका था कोरोना

2 अप्रैल को राज्य में दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला हजारीबाग से सामने आया. यह संक्रमित व्यक्ति हजारीबाग के विष्णुगढ़ का रहनेवाला था. उसकी ट्रैवेल हिस्ट्री पश्चिम बंगाल से हजारीबाग की थी. कुछ दिनों पहले ही वह पश्चिम बंगाल के आसनसोल से हजारीबाग जिले के विष्णुगढ़ लौटा था. इसके साथ ही दो जिले रांची व हजारीबाग में कोरोना पहुंच गया था. कोरोना मरीजों की संख्या दो गयी थी.

Also Read: Chanakya Niti : पत्नी की सुंदरता इन कारणों से बन जाती है मुसीबत, जानिए किन कारणों से संतान भी बन जाते हैं शत्रु
तीन जिले और कोरोना के तीन मरीज

5 अप्रैल को बोकारो से तीसरा कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया. यह संक्रमित महिला अपने परिवार के साथ बांग्लादेश से तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटी थी. जांच के बाद इसमें कोरोना की पुष्टि हुई. इसके बाद पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया था. रांची और हजारीबाग के बाद कोरोना ने बोकारो में दस्तक दी और तीन जिलों में मरीजों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी.

Also Read: Ramadan 2020 Date, New Moon: रमजान मुबारक! सऊदी में रमजान आज से, हिंदुस्तान में कल से रखे जा सकते हैं रोजे, जानिए इफ्तार और सहरी का समय
तीन जिलों में चार कोरोना मरीज

6 अप्रैल को चौथे कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई. राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से एक 54 वर्षीया महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी. इसकी कोई ट्रैवेल हिस्ट्री नहीं थी. बरियातू के एक निजी क्लिनीक में ये डायलिसिस कराती थी. कोरोना की पुष्टि के साथ ही प्रशासन ने निजी क्लीनिक के 36 लोगों और संक्रमित महिला के पूरे परिवार को क्वारंटाइन कर दिया. एक सप्ताह पहले (12 अप्रैल ) संक्रमित महिला के पति की मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी थी. राज्य में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर चार हो गयी. 21 अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी के नाला रोड की इस कोरोना संक्रमित महिला की रिम्स में मौत हो गयी, जहां उसका इलाज चल रहा था.

Also Read: महामारी बदल देगी हमारी जिंदगी
नौ नए मरीजों के साथ संख्या हुई 13

8 अप्रैल को राज्य में कोरोना का पांचवां केस सामने आया. इसमें कुल नौ लोग संक्रमित पाये गये थे. हिंदपीढ़ी के पांच, बोकारो के चंद्रपुरा से तीन और गोमिया का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. गोमिया के मरीज की मौत हो गयी है. कोरोना मरीजों की संख्या यकायक तेजी से बढ़कर 13 हो गयी.

Also Read: आत्ममंथन का समय है यह
राज्य में कोरोना के छठे केस की पुष्टि

9 अप्रैल को बोकारो के चंद्रपुरा से कोरोना का छठा मामला सामने आया. यहां एक और मरीज में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी. इसके साथ ही मरीजों की संख्या 14 हो गयी. इस दिन बोकारो के संक्रमित मरीज की मौत हो गयी.

Also Read: Health tips: लॉकडाउन में अचानक उठे दांत दर्द तो घर के इन उपायों से पाएं राहत
चार जिलों में कोरोना के थे 17 मरीज

11 अप्रैल को सातवां केस सामने आया. इसमें कुल तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. हिंदपीढ़ी से एक, हजारीबाग और कोडरमा से एक-एक मरीज में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. कोडरमा का संक्रमित मरीज गिरिडीह का रहनेवाला था. अब रांची, हजारीबाग, बोकारो के बाद कोरोना गिरिडीह तक पहुंच गया और मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गयी.

Also Read: शरीर में किसी भी हालात में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए
कोरोना का आठवां मामला, कुल मरीज 19

12 अप्रैल को राज्य में कोरोना के आठवें मामले की पुष्टि हुई. बोकारो जिले के गोमिया के साड़म में दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अब तक कोरोना मरीजों की संख्या 19 हो चुकी थी. इस दिन रांची के हिंदपीढ़ी के संक्रमित मरीज की रिम्स में मौत हो गयी थी.

Also Read: Cruid Oil की कीमतों में गिरावट का फायदा उठाने की फिराक में जुटा ड्रैगन, आयात और भंडारण पर दे रहा जोर
पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने

13 अप्रैल को राज्य में नौवें कोरोना मामले की पुष्टि हुई. इसमें पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. रांची के हिंदपीढ़ी से तीन, बोकारो एवं गिरिडीह से एक-एक कोरोना पॉजिटिव मिले. इसके साथ ही चार जिलों में संक्रमित मरीजों की संख्या 24 हो गयी.

Also Read: IGNOU June TEE 2020 : ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते हैं Assignment
राज्य के पांच जिलों में कोरोना संक्रमण

14 अप्रैल को कोरोना का दसवां केस सामने आया. इसमें तीन नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. हिंदपीढ़ी से 2 और सिमडेगा से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. एक नए जिले में पहुंच के साथ कोरोना पांच जिलों में पहुंच गया और मरीजों की संख्या 27 हो गयी.

Also Read: दिनेश कार्तिक ने बताया पहले आईपीएल में सीएसके के लिए धौनी का नाम आने पर क्यों हुए थे हैरान
राज्य का ग्यारहवां मामला आया सामने

15 अप्रैल को कोरोना से जुड़ा ग्यारहवां मामला सामने आया. इसमें हिंदपीढ़ी से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. अब तक राज्य के पांच जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 हो गयी.

Also Read: Covid-19 Update : बिहार का रोहतास बना कोरोना का नया ‘हाॅटस्पॉट’, मुंगेर में संक्रमण ने पकड़ी रफ्तार
धनबाद तक पहुंचा कोरोना

16 अप्रैल को कोरोना का बारहवां मामला सामने आया. धनबाद के कुमारधुबी का एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. छठे जिले में पहुंच के साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 29 हो गयी.

Also Read: Breaking News : कोरोना के खिलाफ जंग में मिसाल बनी छत्तीसगढ़ की गर्भवती, घर-घर जाकर लोगों में जगा रही अलख
तीन नए मरीज, कुल 32 कोरोना पॉजिटिव

17 अप्रैल को कोरोना का तेरहवां केस सामने आया. रांची के हिंदपीढ़ी से तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई. इसके साथ ही राज्य के छह जिलों में कुल मरीजों की संख्या 32 हो गयी.

Also Read: Ramadan 2020 Date, New Moon: रमजान मुबारक! सऊदी में रमजान आज से, हिंदुस्तान में कल से रखे जा सकते हैं रोजे, जानिए इफ्तार और सहरी का समय
छह जिलों में 34 कोरोना पॉजिटिव मरीज

18 अप्रैल को कोरोना के चौदहवें केस की पुष्टि हुई. दो मामले सामने आए. रांची के हिंदपीढ़ी से एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया. ये कोरोना पॉजिटिव मरीज वेस्‍टइंडीज (त्रिनिदाद) का निवासी है और दिल्ली में जमात में शामिल होकर रांची के हिंदपीढ़ी में आकर रह रहा था. यह 30 मार्च को मलेशियाई युवती के साथ पकड़े गए 17 विदेशियों में से एक है. दूसरा मरीज धनबाद के हीरापुर का है. ये यहां हीरापुर की डीएस कॉलोनी में रहने वाला एक रेलवे ट्रैकमैन है. इसके साथ ही छह जिलों में कोरोना के 34 मरीज हो गए

Also Read: B’day Spl: इन एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है वरुण धवन का नाम, अब गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ करेंगे शादी

सात नए मरीजों के साथ संख्या हुई 41

19 अप्रैल को कोरोना से जुड़ा पंद्रहवां केस सामने आया. इसमें सात नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. हिंदपीढ़ी से 5, बेड़ो से 1 और सिमडेगा से 1 मरीज में संक्रमण पाया गया. राज्य के छह जिलों में तेजी से आंकड़ा बढ़कर 41 हो गयी.

Also Read: Coronavirus Jharkhand Updates : रांची के हिंदपीढ़ी से कोरोना के 6 नये मामले, बेड़ो से दूसरा, झारखंड में संक्रमितों की संख्‍या 56 हुई
कोरोना के कुल 45 मरीज, दो की मौत

20 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव के सोलहवें मामले की पुष्टि हुई. इसमें 4 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. रांची के हिंदपीढ़ी, देवघर, बोकारो और हजारीबाग से एक-एक मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. हिंदपीढ़ी से एक महिला कोरोना संक्रमित पायी गयी है. दिल्ली में तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के संपर्क में ये महिला आयी थी. हजारीबाग के कोरोना संक्रमित मरीज की ट्रैवेल हिस्ट्री मुंबई की है. बोकारो से कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज गोमिया के साड़म का है. वह उसी परिवार का सदस्य है, जहां एक की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही कोरोना ने अब राज्य के सात जिलों में अपना पांव पसार लिया है और कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 पहुंच गयी है.

Also Read: Aaj Ka Rashifal | 24 April | Aries to Pisces | ये राशि वाले अपने क्रोध पर लगाएं अंकुश, जानें अपना आज का राशिफल
चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ

20 अप्रैल को चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए. 31 मार्च से 20 अप्रैल तक झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गयी. इसमें दो की मौत हो चुकी है. रांची और बोकारो से एक-एक की मौत हुई है. इस बीच अच्छी खबर ये है कि चार कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. 20 अप्रैल को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर चार कोरोना संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की पुष्टि की है.

Also Read: 24 April : झारखंड का वुहान बना हिंदपीढ़ी, जानें राज्य में महंगाई भत्ते को लेकर अखबार में क्या है खास
रांची के हिंदपीढ़ी की महिला की मौत

21 अप्रैल को रांची के हिंदपीढ़ी की कोरोना संक्रमित 54 वर्षीया महिला की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह कोरोना से जंग जीत गयी, लेकिन जिंदगी की जंग हार गयी. छह अप्रैल को इस महिला को पति समेत परिवार के छह सदस्यों के साथ रिम्स के कोविड अस्पताल में भर्ती किया गया था. 12 अप्रैल को ही इस महिला के पति की मौत हो गयी थी.

Also Read: Breaking News : अमेरिका में कोरोना का कहर जारी, पहली बार एक दिन में 3176 लोगों की मौत
चार और स्वस्थ हुए. चार नए केस भी, आंकड़ा 49

22 अप्रैल को कोरोना का सत्रहवां मामला सामने आया. झारखंड में कोरोना के चार नए मरीज (रांची-03, गढ़वा-01) सामने आये. आठवें जिले के रूप में गढ़वा में कोरोना ने दस्तक दी. गढ़वा जिला मुख्यालय से सटे दो मुहल्ले को सील कर दिया गया है. रांची के हिंदपीढ़ी से तीन व गढ़वा से 1 कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ आंकड़ा 49 हो गया. 22 अप्रैल को और चार कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो चुके. स्वस्थ मरीजों की संख्या बढ़कर 8 हो गयी. रिम्स के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती रांची के हिंदपीढ़ी के चार स्वस्थ हो चुके कोरोना संक्रमितों को देर रात घर भेज दिया गया. ये वही परिवार है, जिसके दो सदस्यों की मौत हो चुकी है.

Also Read: Coronavirus LIVE Update Bihar : बिहार में एक दिन में मिले सर्वाधिक 27 कोरोना पॉजिटिव, संख्या 170 पहुंची
सात नए मरीजों के साथ आंकड़ा पहुंचा 56

23 अप्रैल को कोरोना का अठारहवां केस सामने आया. रांची जिले से कोरोना संक्रमित सात मरीज मिले हैं. इनमें छह रांची के हॉट स्पॉट हिंदपीढ़ी के हैं, जबकि एक बेड़ो के केसा गांव का है. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने इसकी पुष्टि की है. सात नये मरीजों के मिलने से रांची जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हो गयी है, जबकि पूरे राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 56 हो गयी है. इनमें आठ स्वस्थ हो चुके हैं. रांची के हिंदपीढ़ी से पांच, सिमडेगा से एक और हजारीबाग से दो मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में अब तक तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. ऐसे में अब कुल एक्टिव केस 45 रह गए हैं.

Also Read: Weather Forecast Live Update: झारखंड-बिहार में बदला मौसम का मिजाज, कई इलाकों में जोरदार बारिश, जानें अन्य राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
हिंदपीढ़ी में फिर मिले छह कोरोना मरीज

रांची के हिंदपीढ़ी में मिले छह संक्रमितों में दो युवतियां और चार पुरुष हैं. इनमें से 19 वर्षीय व 24 वर्षीय युवतियां और 34 वर्षीय और 74 वर्षीय पुरुष लाह फैक्ट्री रोड के रहनेवाले हैं. दो अन्य 26 वर्षीय और 30 वर्षीय पुरुष ग्वाला टोली के रहनेवाले हैं. सभी को 23 अप्रैल की शाम रिम्स में भर्ती करा दिया गया है.

Also Read: Jharkhand Coronavirus : बेड़ो से मिला दूसरा कोरोना पॉजिटिव, परिवार के 8 लोगों को भेजा गया क्वॉरेंटाइन सेंटर
बेड़ो में दूसरा कोरोना पॉजिटिव

रांची के बेड़ो से मिला दूसरा कोरोना संक्रमित मरीज 35 वर्षीय पुरुष है, जो राजधानी रांची के पीपी कंपाउंड में किराये के मकान में रहता है और हिंदपीढ़ी की किराना दुकान में काम करता है. इसके साथ ही बगल में सब्जी भी बेचता है. वह छिपते-छिपाते बेड़ो पहुंचा था. लॉकडाउन के दौरान वह पूरे परिवार के साथ बेड़ो स्थित अपने केसो गांव पहुंच गया था. इस बीच किसी ने बेड़ो थाने में खबर दी कि यह व्यक्ति हिंदपीढ़ी से आया है. बीडीओ ने 18 अप्रैल को इस व्यक्ति के पूरे परिवार को खेलगांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में भेज दिया था, जबकि उस व्यक्ति को रिम्स के ही आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था.

Also Read: Jharkhand Coronavirus Live : झारखंड में अबतक 56 मामले, ‘हॉट स्पॉट’ बना हिंदपीढ़ी, लगेंगे CCTV कैमरे
झारखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 56

जिला पॉजिटिव मौत स्वस्थ

रांची 35 02 05

बोकारो 10 01 00

हजारीबाग 03 00 02

सिमडेगा 02 00 01

धनबाद 02 00 00

गिरिडीह 02 00 00

देवघर 01 00 00

गढ़वा 01 00 00

कुल 56 03 08

Also Read: Coronavirus Live News Update : कोरोना से मरने वालो की संख्या 700 के करीब, महाराष्ट्र में स्थिति गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें