coronavirus : निजी अस्पताल एक दिन में 18 हजार रुपये से अधिक नहीं ले सकेंगे
कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पताल अब मनमाना पैसा नहीं वसूल पायेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दर तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत निजी अस्पताल एक दिन में अधिकतम 18 हजार रुपये तक ही चार्ज कर पायेंगे.
रांची : कोरोना के इलाज के लिए निजी अस्पताल अब मनमाना पैसा नहीं वसूल पायेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दर तय करने का प्रस्ताव तैयार किया है. इसके तहत निजी अस्पताल एक दिन में अधिकतम 18 हजार रुपये तक ही चार्ज कर पायेंगे. फिलहाल स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता कोरोना संक्रमित हैं और रिम्स में भर्ती हैं. जैसे ही स्वस्थ होंगे , प्रस्ताव पर उनकी मंजूरी लेकर इसे लागू कर दिया जायेगा. प्रस्ताव तैयार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने बिहार, हरियाणा, केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र के निजी अस्पतालों की दरों का अध्ययन किया है.
सूत्रों के अनुसार, निजी अस्पताल सामान्य बेड के कोरोना मरीजों से एक दिन में आठ हजार से अधिक चार्ज नहीं ले सकेंगे. वहीं आइसीयू में भर्ती नन वेंटिलेटर के मरीज से 13 से 14 हजार रुपये और अाइसीयू वेंटिलेटर में भर्ती मरीज से 17 से 18 हजार रुपये से अधिक नहीं ले सकेंगे.
ओड़िशा सरकार ने निजी लैब में कोविड आरटीपीसीआर टेस्ट की दर 1200 तय की : ओड़िशा सरकार ने निजी लैब में कोविड-19 टेस्ट की दर अब कम कर दी है. वहां सरकार ने निजी लैब में कोविड-19 टेस्ट दर की दर 1200 रुपये प्रति सैंपल निर्धारित कर दी है. इसमें जीएसटी व अन्य टैक्स भी शामिल है. झारखंड में इस समय निजी लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट की दर 2400 रुपये है.
1056 पॉजिटिव मिले, रांची में सबसे अिधक 314 : झारखंड में मंगलवार को 1056 नये कोरोना संक्रमित मिले. इनमें रांची में सबसे अधिक 314 पॉजिटिव मिले. वहीं चतरा में एक भी संक्रमित नहीं मिला. मंगलवार को 12 मरीजों की मौत भी हो गयी है. जमशेदपुर में आठ, बोकारो, कोडरमा, रांची व प सिंहभूम के एक-एक मरीजों की मौत हो गयी है. राज्य में कोरोना से अब तक 347 मरीजों की मौत हो गयी.
इस समय एक्टिव केस की संख्या 10077 है. मंगलवार को रांची से 314,पूर्वी सिंहभूम से 141, बोकारो से 68, रामगढ़ से 67, हजारीबाग से 58, धनबाद से 54,गिरिडीह से 30, गढ़वा से 17,गोड्डा से नौ, गुमला से 17, जामताड़ा व खूंटी से 14-14,कोडरमा से 34, लोहरदगा से 17, लातेहार से 24, पाकुड़ से आठ, पलामू से 15, साहिबगंज से 22, सरायकेला से 24, सिमडेगा से 27, देवघर से 24, दुमका से 22, व प. सिंहभूम से 36 संक्रमित मिले हैं.
Post by : Pritish Sahay